बिहार बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल कुल 4.03 लाख स्‍टूडेंट्स को फर्स्‍ट डिवीजन मिली है। सबसे ज्‍यादा 5.24 लाख छात्र सेकेंड डिवीजन से पास हुए हैं जबकि 2.75 लाख स्‍टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। रोहतास के जनता हाई स्‍कूल के हिमांशु राज ने 481 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। बीते तीन साल की बात करें तो उत्‍तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों का फीसद लगातार बढ़ा है। जो स्टूडेंट्स इस साल  की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in तथा indiaresults.com पर जारी किए गए हैं।

Bihar Board 10th Result 2020 LIVE: Check here

बता दें कि, अगर कोई उम्मीदवार अभी भी एक या दो विषयों में फेल रहता है तो उसे कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। बोर्ड जल्द ही परीक्षा की तारीखों की सूचना देगा। परीक्षा में शामिल हुए कुछ छात्रों में से 1,019 छात्रों को कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम के लिए उपस्थित होना होगा। इनमें से 550 लड़कियां हैं जबकि 469 लड़के हैं।

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: Check marks here

Live Blog

22:33 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: 7,29,213 लड़के और 7,64,858 लड़कियां पास

इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा की कुल 14,94,071 छात्रों ने दी। इनमें से 7,29,213 लड़के और 7,64,858 लड़कियां पास हुईं।

22:10 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: शीर्ष -10 मेरिट सूची में 41 छात्र

इस वर्ष कुल पास प्रतिशत 80.59% है, जो पिछले वर्ष के 80.73% के स्कोर से 0.14% कम है। कुल 41 छात्रों ने शीर्ष 10 की सूची में स्थान बनाया है, जिसमें 31 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं। 

21:41 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: इस साल पीछे रहे सिमुलतला अवासिया विद्यालय के छात्र

इस साल, सिमुलतला अवासिया विद्यालय (SAV) में शीर्ष 5 में कोई छात्र नहीं है, जबकि शीर्ष 10 में 41 छात्रों में सिर्फ तीन छात्र हैं।

20:57 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: बिहार, अररिया के टॉप-5 छात्रों की सूची

अंकित राज - 475
पायल कुमारी - 471
सदन कुमार - 470
ज्योतिष आनंद - 466
सुचि कुमार - 465

20:34 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: बिहार के पूर्णिया जिले से टॉप 5 रैंक होल्डर

शुभम राज - 473
अंजलि कुमारी - 467
एजाज अहमद - 467
सौरभ कुमार - 464
सईम आलम - 463
मणि मुस्कान - 462

20:03 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: कटिहार से टॉप 5 रैंक होल्डर

निशांत कुमार - 462
सूरज कुमार - 460
नज़्मुल आलम - 460
काजल रानी- 456
एमडी एहसान आलम - 456
अंशु प्रिया - 455
मनोरज बाबू - 455
नाजिया खातून - 454
शाहनवाज़ अंसारी - 454

19:38 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: जमुई से बिहार बोर्ड मैट्रिक के टॉपर

रवि रंजन - 474
बमबम कुमार - 473
रोहित कुमार - 471
अंशुल कुमार - 469
आर्यन कुमार राज - 469
मुकेश कुमार - 468

18:55 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: ये है रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

- biharboard.online पर जाएं।

- 10th Result के लिंक पर क्लिक करें।

- अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें।

- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

18:33 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: लड़के रहे हैं लड़कियों पर भारी

बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में इस साल, 12,04,030 छात्र पास हुए हैं। पास हुए छात्रों में कुल 6,13,485 लड़के हैं जबकि 5,90,545 लड़कियां हैं। लड़कों का रिजल्‍ट इस साल लड़कों से बेहतर रहा है।

18:04 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: इतने छात्र हुए हैं फेल

जारी रिजल्‍ट के अनुसार, परीक्षा में कुल 2.8 लाख (2,89,692) स्‍टूडेंट्स फेल हो गए हैं। इनके अलावा 4 उम्‍मीदवारों को रिजल्‍ट फिलहाल पेंडिंग है।

17:28 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: पासिंग पर्सेंट में दिखी है मामूली अंतर

बिहार बोर्ड मैट्रिक के परिणामों में इस वर्ष पासिंग पर्सेंटेज 80.59 पर्सेंट रहा है। पिछले वर्ष 80.73 पर्सेंट छात्र परीक्षा में पास हुए थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल के पास प्रतिशत में मामूली अंतर रहा है।

17:04 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: इतने छात्र हुए हैं फेल

जारी रिजल्‍ट के अनुसार, परीक्षा में कुल 2.8 लाख (2,89,692) स्‍टूडेंट्स फेल हो गए हैं। इनके अलावा 4 उम्‍मीदवारों को रिजल्‍ट फिलहाल पेंडिंग है।

16:28 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: कितने फर्स्ट और कितने सेकेंड डिवीजन

इस साल फर्स्ट डिविजन से कुल 4,03,392 छात्र-छात्राएं पास हुए। बता दें कि इनमें 2,38,093 छात्र और 1,65,299 छात्राएं हैं। इस साल बिहार बोर्ड में सेकेंड डिविजन पाने वाले 5,24,217 स्टूडेंट्स हैं। इनमें 2,57,807 छात्र और 2,66,410 छात्राएं शामिल हैं।

16:07 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: पिछले साल सुर्खियां बटोरने वाले सिमुलतला के इतने छात्र टॉप 10 में

टॉप 10 में 41 छात्रों का नाम शामिल है। इन छात्रों में से केवल तीन छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं। साल 2019 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने दसवीं के टॉप 8 स्टूडेंट्स दिए।

15:31 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: लड़कियों में ये रहीं टॉपर

जूली कुमारी - 478,

स्तुति मिश्रा-475,

ज्योति कुमारी-475,

दिपांशु प्रिया-475,

आफ्रीन तलत -475

14:57 (IST)28 May 2020
COVID-19 के कारण लिया ये फैसला

24 मार्च के बाद से कोरोनोवायरस लॉकडाउन का कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। सभी को अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। अगर बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकल सकते हैं। ऐसे में टॉपर्स का सत्यापन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया है।

14:02 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: पिता के साथ सब्‍जी बेचकर बने टॉपर

टॉपर हिमांशु बिहार में अपने पिता के साथ सब्‍जी भी बेचा करते थे। उनके पिता ने बताया कि परीक्षा के समय उनकी मां तथा वह खुद हिमांशु से कोई काम नहीं कहते थे ताकि वह मन लगाकर पढ़ाई कर सके। हिमांशु ने हर दिन 14 घंटे पढ़ाई कर बोर्ड में टॉप किया है।

13:39 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: बिहार बोर्ड ने बनाया है ये रिकॉर्ड

बिहार बोर्ड देशभर में लागू लॉकडाउन 12वीं और 10वीं दोनो ही परीक्षाओं के रिजल्‍ट सबसे पहले रिजल्‍ट जारी करने वाला बोर्ड बन गया है। बोर्ड ने पिछले वर्ष सबसे पहले रिजल्‍ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया था।

13:15 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates:

ये हैं टॉप 5 रैंकर्स

रैंक 1 - हिमांशु राज
रैंक 2- दुर्गेश कुमार
रैंक 3 - शुभम कुमार
रैंक 3 - राजवीर
रैंक 3 - जूली कुमार (महिला टॉपर)
रैंक 4 - सन्नू कुमार
रैंक 4 - मुन्ना कुमार
रैंक 4 - नवनीत कुमार
रैंक 5 - रंजीत कुमार गुप्ता

12:52 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: ये है टॉपर्स की लिस्‍ट

बोर्ड द्वारा जारी टॉपर्स क‍ी लिस्‍ट यहां है।

12:16 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: हिमांशु के सामने है ये परेशानी

हालांकि, कोरोनोवायरस महामारी के कारण फिलहाल हिमांशु की पढ़ाई रुकी हुई है। जबकि सभी स्कूल बंद हैं और अधिकांश शैक्षिक सामग्री व्हाट्सएप या डिजिटल मोड के माध्यम से दी जा रही है, ऐसे में हिमांशु के परिवार के पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कोई स्मार्टफोन या लैपटॉप नहीं है।

11:44 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: टॉपर का सक्‍सेस मंत्र

हिमांशु ने कहा, “अधिकांश छात्र परीक्षा से कुछ दिन पहले ही परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं। यदि किसी चीज़ को याद रखना है तो उसे रोज दोहराना बेहद जरूरी है। मैं पढ़ाई करने के लिए कम से कम 12 घंटे निकालता था। मेरे पिता भी शाम को मुझे पढ़ाते थे और मेरे डाउट्स को क्लियर करने के लिए मेरे शिक्षकों ने स्कूल के बाद भी मेरी मदद की।”

11:12 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: IIT में पढ़ने का देखते हैं सपना

हिमांशु IIT जाकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा, “मैं कक्षा 11 और 12 में साइंस ले लूंगा और इस वर्ष से JEE (इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा) की तैयारी शुरू कर दूंगा। मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूं। मेरा इलेक्ट्रॉनिक चीज़ों के प्रति झुकाव है और मैं हमेशा यह जानना चाहता हूं कि इलेक्‍ट्रॉनिक चीजें कैसे चलती हैं और एक कंप्यूटर के अंदर क्या होता है।"

10:56 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: कम नहीं है परिवार का संघर्ष

हिमांशु एक किसान के बेटे हैं। उनके पिता दिन में पट्टे पर खेतों में काम करते हैं और शाम को उसे पढ़ाते भी हैं। उनकी मां एक गृहिणी हैं। हिमांशु ने बताया कि वे खुद भी कई बार पिता के साथ सब्‍जी बेचने बाजार जाते रहे हैं।

10:18 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: रोहतास के हिमांशु ने मारी है बाजी

बिहार के रोहतास के एक सुदूर गाँव के छात्र हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में 500 में से 481 अंक हासिल किए हैं। टॉप करने के लिए 15 वर्षीय हिमांशु ने 14.94 लाख से अधिक छात्रों को पीछे छोड़ दिया है।

09:33 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: टॉपर के पिता ने कही ये बात

हिमांशु के पिता ने कहा कि वे बेटे की उपलब्धि से बेहद खुश हैं। परीक्षा के दौरान उन्‍होनें तथा हिमांशु की मां ने उनसे कोई भी काम कराना बंद कर‍ दिया था ताकि वह पढ़ाई में पूरा मन लगा सके। हिमांशु आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चहते हैं जिसके लिए वे आगे भी जीतोड़ मेहनत जारी रखेंगे।

09:05 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: पिता के साथ सब्‍जी बेचकर हासिल किया मुकाम

हिमांशु बिहार में अपने पिता के साथ सब्‍जी भी बेचा करते थे। उनके पिता ने बताया कि परीक्षा के समय उनकी मां तथा वह खुद हिमांशु से कोई काम नहीं कहते थे ताकि वह मन लगाकर पढ़ाई कर सके। हिमांशु ने हर दिन 14 घंटे पढ़ाई कर बोर्ड में टॉप किया है।

08:42 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: टॉपर हिमांशु राज बने हैं टॉपर

बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही इस वर्ष हिमांशु राज 10वीं की परीक्षा के टॉपर बने हैं। हिमांशु ने अपनी तैयारी के बारे में बताया कि वह दिन में 14 घंटे परीक्षा के लिए पढ़ाई करते थे।

08:17 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी 10वीं की परीक्षा

परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी। सुबह के सत्र में 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर की पाली 1.45 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई। रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। 10वीं में हिमांशु राज इस वर्ष टॉपर बने हैं।

07:49 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: 3 महीने के समय में जारी हो गए रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा डेटशीट के अनुसार, 10वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी 2020 में ही आयोजित की गई थी। परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई और 24 फरवरी तक जारी रही। परीक्षा के रिजल्‍ट 26 मई को जारी किए गए हैं। रिजल्‍ट से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे मौजूद है।

07:22 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: पिछले वर्ष से कम रहा है इस बार का रिजल्‍ट

इस वर्ष पासिंग पर्सेंटेज 80.59 पर्सेंट रहा है। पिछले वर्ष 80.73 पर्सेंट छात्र परीक्षा में पास हुए थे। रिजल्‍ट बगैर प्रेस कांफ्रेंस के जारी किए गए हैं।

06:56 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: रोलनंबर की मदद से चेक करें रिजल्‍ट

रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट समेत अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी जारी किए गए हैं। जो छात्र इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वे किसी भी रिजल्‍ट वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर तथा रोल कोड की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

06:25 (IST)28 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: कर लें ग्रेस मार्किंग की जानकारी

यदि कोई छात्र किसी एक विषय में अधिकतम 8 प्रतिशत नंबरों से अथवा दो विषयों में अधिकतम 4 प्रतिशत नंबरों से फेल होता है, तो उसे ग्रेस मार्क्‍स की मदद से पास किया जाएगा। यदि कोई छात्र 75 प्रतिशत नंबरों के साथ भी किसी एक विषय में 8 प्रतिशत से अधिक नंबरों से फेल होता है तो उसे किसी भी नियम से पास नहीं किया जा सकेगा।

22:33 (IST)27 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: 10वीं परिणामों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड अब जल्द ही 10वीं स्क्रूटनी के आवेदन की तिथियां घोषित कर सकता है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 मिले अंकों से जो छात्र संतुष्ट न हों वे स्क्रुटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि इस संबंध में बोर्ड की ओर से अभी आधिकारिक सूचना आना बाकी है।

22:06 (IST)27 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: इतने स्‍टूडेंट्स देंगे कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम

परीक्षा में शामिल हुए कुछ छात्रों में से 1,019 छात्रों को कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम के लिए उपस्थित होना होगा। इनमें से 550 लड़कियां हैं जबकि 469 लड़के हैं।

21:48 (IST)27 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: तीसरे स्‍थान पर हैं 3 स्‍टूडेंट्स

हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड टॉप किया है जबकि दूसरी रैंक दुर्गेश कुमार ने 480 अंकों के साथ प्राप्त की है। तीसरे स्थान पर रैंक 3 - शुभम कुमार, रैंक 3 - राजवीर, रैंक 3 - जूली कुमार (महिला टॉपर) के साथ दो लड़कों और एक लड़की ने जगह हासिल की है।

21:11 (IST)27 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: जानिए टॉपर हिमांशु के पिता ने कैसे जाहिर की खुशी, कही ये बात

हिमांशु के पिता ने कहा कि वे बेटे की उपलब्धि से बेहद खुश हैं। परीक्षा के दौरान उन्‍होनें तथा हिमांशु की मां ने उनसे कोई भी काम कराना बंद कर‍ दिया था ताकि वह पढ़ाई में पूरा मन लगा सके। हिमांशु आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चहते हैं जिसके लिए वे आगे भी जीतोड़ मेहनत जारी रखेंगे।

20:34 (IST)27 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: सब्‍जी बेचता था बिहार बोर्ड मैट्रिक का टॉपर

हिमांशु बिहार में अपने पिता के साथ सब्‍जी भी बेचा करते थे। उनके पिता ने बताया कि परीक्षा के समय उनकी मां तथा वह खुद हिमांशु से कोई काम नहीं कहते थे ताकि वह मन लगाकर पढ़ाई कर सके। हिमांशु ने हर दिन 14 घंटे पढ़ाई कर बोर्ड में टॉप किया है।

20:19 (IST)27 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: 14 घंटे परीक्षा के लिए पढ़ाई करते थे टॉपर हिमांशु राज

बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही इस वर्ष हिमांशु राज 10वीं की परीक्षा के टॉपर बने हैं। हिमांशु ने अपनी तैयारी के बारे में बताया कि वह दिन में 14 घंटे परीक्षा के लिए पढ़ाई करते थे।

19:49 (IST)27 May 2020
Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: लड़के रहे हैं लड़कियों पर भारी

बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में इस साल, 12,04,030 छात्र पास हुए हैं। पास हुए छात्रों में कुल 6,13,485 लड़के हैं जबकि 5,90,545 लड़कियां हैं। लड़कों का रिजल्‍ट इस साल लड़कों से बेहतर रहा है।