बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि परीक्षा की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में सप्लीमेंट्री में आने वाले उम्मीदवारों को कुछ विषय में पास होने का फिर से मौका दिया जाता है और उसके लिए पुन: परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सप्लीमेंट्री परीक्षा में आवेदन करने के लिए नियमित उम्मीदवारों को स्कूल की मदद लेनी होगी और स्कूल प्रबंधन के माध्यम से इसके लिए आवेदन किए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन अगस्त में करवाया जा सकता है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी लंबे वक्त तक जारी रहेगी। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी, जिसके माध्यम से आवेदन किए जाएंगे। इससे पहले बोर्ड ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया था, जो कि 8 जून से 16 जून के बीच करवाई गई थी। 12वीं के नतीजे पहले जारी होने की वजह से 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन कर दिया गया है। बता दें कि इस बार परीक्षा के नतीजे 30 जून को जारी किए गए थे और इस बार करीब 50 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जो कि पिछले साल से 3 फीसदी ज्यादा है। उ
जिन विद्यार्थियों ने पंजीयन वर्ष 2015 में करवाया लेकिन परीक्षा फॉर्म नही भर पाए वो अपना फॉर्म Ex -Student में session Year -“Ex-before 2016 Reg. ” सेलेक्ट कर अपना फॉर्म भर सकते है। मैट्रिक कक्षा के लिए महत्वपूर्ण सूचना मैट्रिक कक्षा का पूर्व में लिया गया पंजीकरण का डाटा जल्द ही पैनल पर उपलब्ध होगा , विद्यालय केवल उन्ही का पंजीकरण करें जिनका पंजीकरण नहीं हो पाया है। इस बार नतीजों में देरी का कारण 10वीं के टॉपर स्टूडेंट्स का भौतिक सत्यापन है। बोर्ड ने पहले ही 10वीं के टॉपर्स का फिजिकल वेरीफिकेशन करा लिया।
कैसे करें आवेदन-
-आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-उसके बाद लेटेस्ट न्यूज में आवेदन करने का लिंक होगा ,जिस पर क्लिक करें।
-उसके बाद आपके सामने नई साइट खुलेगी।
-उसमें यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर आवेदन कर दें।