BSEB 12th Result 2025: बिहार में 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार आखिरकार 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को खत्म होने जा रहा है। जी हां, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सोमवार देर रात ये घोषणा कर दी गई कि 12वीं बोर्ड के नतीजे कल यानी मंगलवार को जारी किए जाएंगे। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी करेंगे। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 1:15 बजे होगी। इस दौरान बिहार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वेबसाइट पर एक्टिव होगा लिंक

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com एक्टिव कर दिया जाएगा। लिंक एक्टिव होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करके नतीजे देख पाएंगे। बता दें कि इससे पहले बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम का भी ऐलान होगा, स्ट्रीम वाइस टॉपर्स की जानकारी भी दी जाएगी।

Bihar Board 12th Result 2025: Live Updates

बोर्ड की आधिकारिक अधिसूचना पढ़िए

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, कल 25.03.2025 को 01:15 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव, श्री एस० सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल इन वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

interresult2025.com 
interbiharboard.com

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक अपना स्कोरकार्ड?

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा। बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट का एक लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा। लिंक एक्टिव होने के बाद स्टूडेंट इन स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

अब होम पेज पर ही Latest Updates सेक्शन में रिजल्ट का लिंक और वेबसाइट के सबसे ऊपर भी रिजल्ट से जुड़ा लिंक फ्लैश होता दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नए पेज पर रिजल्ट की विंडो ओपन होगी वहां अपने क्रेडेंशियल (रोल नंबर और रोल कोड) दर्ज करें और सबमिट करें।

सबमिट करने के बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा। इस प्रोविजनल मार्कशीट का प्रिंट आउट निकाल लें।

टॉपर्स पर होगी पैसों की बारिश

बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में इस साल जो टॉपर्स रहेंगे उन्हें पिछले साल के मुकाबले दोगुनी इनामी राशि मिलेगी। बिहार सरकार ने पिछले साल ही इस राशि को दोगुनी करने की घोषणा कर दी थी। इस घोषणा के अनुसार, बिहार बोर्ड इस साल टॉपर्स में पहली पोजिशन लाने वाले को 2 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देगा। इसके अलावा फर्स्ट पोजिशन वाले को पैसों के साथ-साथ लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल भी मिलेगा।

दूसरे स्थान पर आने वाले छात्रों के लिए पुरुस्कार राशि 1.5 लाख रुपए कर दी गई है जो कि पिछले साल 75 हजार थी।

तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 50,000 रुपये की जगह 1 लाख रुपये मिलेंगे। 10वीं कक्षा में चौथे से 10वें स्थान पर आने वाले छात्रों को 30,000 रुपये का इनाम मिलेगा।