BSEB 12th Result 2018 Date, Bihar Board Patna 12th Result 2018 Date (बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2018): बिहार बोर्ड 12वीं के छात्रों को नई सौगात देने जा रहा है। बिहार बोर्ड 12वीं के परीक्षार्थियों को 10 फीसदी तक ग्रेस अंक देगा। 12वीं के नतीजे जारी होने से पहले बिहार बोर्ड ने जरूरतमंद परीक्षार्थियों को ग्रेस अंक देने की नियमावली तय कर दी है। इस बार अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक दिए जाएंगे। हालांकि भाषा विषय में फेल होने पर कोई ग्रेस नहीं दिया जाएगा। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in पर नोटिफिकेशन जारी कर पूरा ब्यौरा दिया है। इसके मुताबिक, किसी छात्र के कुल प्राप्तांक 75 फीसदी है, लेकिन वो किसी एक विषय में फेल हो गया है तो उस छात्र को पास कराने के लिए बोर्ड अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक देगा। लेकिन ग्रेस मार्क्स सिर्फ उन्हें ही मिलेंगे जो 10 फीसदी से ज्यादा मार्क्स से फेल नहीं हुए हों।

नई नियमावली के अनुसार एक छात्र को 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय के थ्योरी में कुल अंकों का 30 फीसदी और प्रैक्टिकल में कुल अंकों का 40 फीसदी मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है। न्यूनतम 300 अंक (सभी विषयों के अंक मिलाकर) प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं फर्स्ट डिविजन पास आउट होंगे। न्यूनतम 225 अंक प्राप्त करने वाले सेकेंड डिविजन और उससे कम वाले थर्ड डिविजन से पास आउट होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे। एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में कहा था कि नतीजे 25 मई 2018 को जारी हो सकते हैं।

इस वर्ष लगभग 12.80 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा 6 से 16 फरवरी 2018 के बीच लगभग 1384 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। अपने रिजल्ट्स आप biharboard.ac.in पर चेक कर सकेंगे। 12वीं के बाद 10वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं के नतीजे जून माह के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स की तादाद लगभग 17.70 लाख थी।