Bihar Board BSEB Patna 12th Result 2018, http://www.biharboard.ac.in, http://www.bsebssresult.com, http://www.biharboardonline.bihar.gov.in Live: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं। Bihar School Examination Board (BSEB) ने रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। नतीजे देखने के लिए लॉगिन करें biharboard.ac.in या फिर indiaresults.com पर। ‘Bihar BSEB 12th Result 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होंगा। चाहें तो रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें। आपको बता दें इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में BSEB के एक अधिकारी ने 12वीं के नतीजे 6 जून को जारी होने की पुष्टि की थी।
वहीं नतीजे आप एसएमएस सर्विस के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए सांइस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को अलग-अलग मैजेस सेंड करने होंगे। 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स – BSEB12S<space>ROLLNUMBER; कॉमर्स के स्टूडेंट्स – BSEB12SC<space>ROLLNUMBER और आर्ट्स के स्टूडेंट्स – BSEB12A<space>ROLLNUMBER- लिखकर 56263 नंबर पर एसएमएस करना होगा।
BSEB बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2018 आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स LIVE


वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुसुम कुमारी ने 424 मार्क्स के साथ टॉप किया। दूसरे स्थान पर प्रियांगी मेहता (422 मार्क्स), तीसरे पर प्रग्या प्रांजल (419 मार्क्स), चौथे पर ऋतिका कुमारी (417 मार्क्स) और पांचवें पर पूजा कुमारी (416 मार्क्स) रहीं।
साइंस स्ट्रीम में कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। उन्होंने 434 मार्क्स हासिल कर टॉप किया। अभिनव आदर्श ने 421 मार्क्स के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं रुद्रेश राज ने तीसरा स्थान 420 मार्क्स के साथ हासिल किया है। चौथे स्थान पर दो लोग हैं। 415 मार्क्स के साथ रिशु राज और सतीश चौथे नंबर पर हैं। वहीं 5वें नंबर पर प्रकाश और आदित्य आर्य हैं। दोनों ने 414 अंक हासिल किए।
इस वर्ष साइंस स्ट्रीम में 45% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं कॉमर्स का पास प्रतिशत 82% रहा है। इसके अलावा 42% आर्ट्स स्ट्रीम में शामिल हुए हैं। पिछले साल की तुलना में यह काफी बेहतर हुआ है।
साइंस स्ट्रीम से परीक्षा में कल्पान कुमारी ने टॉप किया है। कल्पना कुमारी ने 12वीं में 500 में से 434 नंबर आए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं। कल्पना नीट परीक्षा की भी टॉपर रही हैं। 99.99 परसेंटाइल के साथ उन्होंने नीट में रैंक 1 हासिल की।
आर्ट्स स्ट्रीम में कुसुम कुमारी ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 424 मार्क्स हासिल किए। कुसुम कुमारी सिमुल्तला आवसीय विद्यालय की स्टूडेंट हैं जो जमुई जिले में स्थित हैं।
बिहार बोर्ड में कॉमर्स स्ट्रीम में निधि ने टॉप किया है। निधि के भी 500 में से 434 नंबर आए हैं।
बिहार बोर्ड में 12वीं में कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। कल्पना के 500 में से 434 नंबर आए हैं। कल्पना
पिछले साल की तुलना में बिहार बोर्ड का रिजल्ट देखा जाए तो काफी सुधरा है। पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है। मतलब 17 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए biharboard.ac.in या फिर indiaresults.com पर जाएं। ‘Bihar BSEB 12th Result 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर डालें। इसके बाद सबमिट कर दें। रिजल्ट आपके सामने होगा।
SMS के जरिए भी आप नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स – BSEB12S<space>ROLLNUMBER; 12वीं कॉमर्स के स्टूडेंट्स –BSEB12SC<space>ROLLNUMBER और 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स – BSEB12A<space>ROLLNUMBER- लिखकर 56263 नंबर पर सेंड कर दें।
स्टूडेट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। जल्द ही स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
बिहार बोर्ड में 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में साल 2017 में 12.4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं, उससे पहले 2016 में इन स्टूडेंट्स की संख्या 11.5 लाख थी। वहीं 2018 में 12.8 लाख है।
बिहार बोर्ड का कार्यालय बोर्ड का रिजल्ट जारी होने से केवल 30 मिनट पहले खोला जाएगा।
बिहार बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। बोर्ड ने अब इसका समय बदल दिया है। पहले रिजल्ट शाम को 4.30 बजे आने वाला था, लेकिन अब रिजल्ट शाम को 5.30 बजे जारी किया जाएगा।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट www.indiaresult.com पर चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड ने इस साल पेपर लीक और नकल रोकने के लिए कड़े उपाय भी किए थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 114 छात्रों की नकल पकड़ी गई और परीक्षा के दौरान दो ऐसे लोगों को अरेस्ट किया गया जो नकल कराने की कोशिश कर रहे थे।
बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णानंदन प्रसाद वर्मा शाम 4 बजे परिणामों की घोषणा करेंगे। आज ही आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स, तीनों स्ट्रीम्स के नतीजे जारी किए जाएंगे। नतीजों पर लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड की ओर से बुधवार शाम 4 बजे 12वीं के परिणाम जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर परिणाम घोषित होने के कुछ देर बाद देख सकेंगे।
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में टॉप करेन वाले 5 स्टूडेंट्स को सरकार 1500-1500 रुपये की स्कॉलरशिप देगी। इस स्कॉलरशिव की अवधि रिजल्ट के बाद छात्रों द्वारा चुने गए कोर्स के आधार पर तय होगी।
पिछले साल हुए टॉपर्स घोटाले के चलते इस बार बोर्ड नतीजों को लेकर काफी सख्त है। लिहाजा इस बार टॉपर्स की कॉपियां वेरिफाई करने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में जहां 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे वहीं 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए राज्यभर में 1,426 केंद्र और 12वीं की परीक्षा के लिए 1,384 केंद्र स्थापित किए गए थे।
इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने जरूरतमंद परीक्षार्थियों को ग्रेस अंक देने की नियमावली तय कर दी है। इस बार अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक दिए जाएंगे। हालांकि भाषा विषय में फेल होने पर कोई ग्रेस नहीं मिलेगा। बोर्ड की ओर से जारी नियमावली के अनुसार किसी छात्र का कुल प्राप्तांक 75 फीसदी है, लेकिन वो किसी एक विषय में फेल हो गया है तो उस छात्र को पास कराने के लिए बोर्ड अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक देगा।
राज्य सरकार इस वर्ष 12वीं के टॉप 5 रैंक होल्डर्स को 1500 रुपये महीने का वजीफा देगी। स्टूडेंट्स को वजीफा उनके कोर्स की अवधि के अनुसार मिलेगा। biharboard.ac.in पर रिजल्ट अपलोड किए जाएंगे।
bihar board 12th result 2018 आज बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर देगा। नतीजे आप biharboard.ac.in और indiaresults.com पर देख सकेंगे। गत वर्ष 12वीं का पास प्रतिशत काफी कम था। 2017 का पास प्रतिशत 35.25 फीसदी रहा था।
बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के रिजल्ट (bihar board 12th result 2018) स्टूडेंट्स बुधवार शाम 4 बजे देख सकते हैं। bihar board 12th result 2018 आज बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर देगा।
सबसे पहले biharboard.ac.in या फिर indiaresults.com पर लॉगिन करें। यहां ‘Bihar BSEB 12th Result 2018’ लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स डाल दें। अब सबमिट कर दें। सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
बिहार बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा में नया पैटर्न शुरू किया था जिसके तहत 50 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाईप के थे। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 12.80 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षा 6 से 16 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी।
10वीं की परीक्षाएं 21 से 28 फरवरी 2018 के बीच आयोजित की गई थीं। 2017 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 50.12 फीसदी रहा था।
SMS के जरिए भी आप नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स – BSEB12S<space>ROLLNUMBER; 12वीं कॉमर्स के स्टूडेंट्स –BSEB12SC<space>ROLLNUMBER और 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स – BSEB12A<space>ROLLNUMBER- लिखकर 56263 नंबर पर सेंड कर दें।
राज्य सरकार इस वर्ष 12वीं के टॉप 5 रैंक होल्डर्स को 1500 रुपये प्रतिमाह का वज़ीफ़ा देगी। स्टूडेंट्स को वज़ीफ़ा उनके कोर्स की अवधि के अनुसार मिलेगा। biharboard.ac.in पर रिजल्ट अपलोड किए जाएंगे।
बिहार बोर्ड पहले 7 जून को रिजल्ट जारी करने वाला था, लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन भी 7 जून से शुरू हो रहे हैं। इसलिए बोर्ड ने इससे पहले रिजल्ट जारी करने का फैसला किया।
परीक्षाओं का आयोजन लगभग 1,384 केंद्रों पर कराया गया था। आपको बता दें पिछले साल यानी 2017 में 12वीं साइंस का पास परसेंटेज में 30.11 फीसदी, आर्ट्स का 37 फीसदी और कॉमर्स का 73.76 फीसदी था।
इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 12.80 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षा 6 से 16 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 से 25 जनवरी 2018 के बीच हुई थीं।