बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने आज 10वीं मैट्रिक के नतीजों की घोषणा कर दी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट http://www.results.biharboardonline.com और http://www.bsebmatric.org पर चेक कर सकते है।
Bihar Board 10th Result 2024 Direct Link LIVE: Check Here
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में 16.4 लाख छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। अगर आप ने भी बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक की परीक्षा दी है, तो यहां जान लीजिए नतीजों की हर छोटी-बड़ी जानकारी की LIVE UPDAT
Bihar Board 10th Result 2024 Direct Link LIVE: Check Here
बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम आ चुका है। रविवार दोपहर 01:40 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) परिणाम की घोषणा की। इस साल पासिंग प्रतिशत पिछले 6 सालों से बेहतर रहा है।
बिहार बोर्ड 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2024 में इस वर्ष 16,64,252 छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। इन छात्रों में 8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के थे। इन 16.4 लाख छात्रों में से 13,79,842 छात्रों को सफलता मिली है।
बिहार बोर्ड 10वीं में पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने टॉप किया है। बोर्ड के सभी टॉपर्स की डिटेल इस प्रकार है।
रैंक 1 टॉपर- शिवांकर कुमार (Shivankar Kumar)
रैंक 2 टॉपर- आदर्श कुमार (Adarsh Kumar)
रैंक 3 टॉपर- यहां संयुक्त रूप से आदित्य कुमार (Aditya Kumar), सुमन कुमार पूर्वे (Suman Kumar), पलक कुमारी (Palak Kumar), सुजिया परवीन (Sujia Parveen) ने कब्जा किया है।
बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं में टॉप 20 रैंक वाले छात्रों के लिए विशेष पुरस्कारों की घोषणा की है, जिसमें जेईई की कोचिंग सहित कई अन्य घोषणा शामिल है।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि साल 2024 का रिजल्ट पिछले 6 साल में सबसे बेहतर रहा है, जो कि 82.91 प्रतिशत रहा है।
पहली रैंक 1 लाख कैश 1 लैपटॉप
दूसरी रैंक 75 हजार कैश, 1 लैपटॉप
तीसरी रैंक 50 हजार कैश, 1 लैपटॉप
बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप करने वाले टॉपर्स को 1 लाख रुपये की नकद राशि और 1 लैपटॉप इनाम दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप करने वाले टॉपर्स को 1 लाख रुपये की नकद राशि और 1 लैपटॉप इनाम दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष पेश रहे हैं 10वीं मैट्रिक के नतीजे
बीएसईबी अध्यक्ष ने नतीजों को जारी करने की लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस की औपचारिक शुरूआत कर दी है, जो अगले दो मिनट में लाइव हो जाएगी।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर 10वीं मैट्रिक के नतीजे जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठ चुके हैं।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठने की तैयारी पूरी कर ली है। उनके पास नतीजों से लेकर टॉपर्स तक की फाइल आ चुकी है।
स्टेप 1. अपने डिजिलॉकर अकाउंट पर जाएं।
स्टेप 2. बाएं साइडबार में 'Pull Partner Documents' पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अगली स्क्रीन पर दो ड्रॉपडाउन दिखेंगे, जिसमें पहले ड्रॉपडाउन में, 'Bihar School Examination Board, Bihar का विकल्प चुनें।
स्टेप 4. अगले ड्रॉप-डाउन में मार्कशीट यानी 10वीं की मार्कशीट/माइग्रेशन या पासिंग का विकल्प चुनें।
स्टेप 5. अगली स्क्रीन में आवश्यक विवरण जैसे कि उत्तीर्ण होने का वर्ष और रोल नंबर दर्ज करें जैसा कि बीएसईबी 10वीं प्रवेश पत्र पर उल्लिखित है।
स्टेप 6. 'गेट डॉक्यूमेंट' पर क्लिक करने के बाद बीएसईबी 10वीं/बीएसईबी 12वीं डिजिटल मार्कशीट/सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
स्टेप 7. इन दस्तावेजों को डिजिलॉकर अकाउंट में सेव करने के लिए Save to Locker के बटन पर क्लिक करें।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नतीजों की घोषणा के साथ ही टॉपर्स के नाम और उनके द्वारा प्राप्त अंकों की घोषणा भी की जाएगी।
बिहार बोर्ड 10वीं एग्जाम 2024 में इस वर्ष 16.4 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है। इस आधार पर माना जा रहा है कि 2024 का पासिंग पर्संटेज 81 प्रतिशत से ज्यादा रहने वाला है।
बिहार बोर्ड बस कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाला है, जिसमें नतीजों की घोषणा की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के पास नतीजों की फाइल पहुंच गई है, जिसका अध्यन अपने लास्ट स्टेज में है।
रिजल्ट का समय छात्रों के लिए सबसे कठिन समय होता है। परिणाम की घोषणा से पहले ही अगर आप तनाव में हैं तो इस तनाव को कम करने के कुछ स्टेप्स यहां दिए गए हैं।
1. खुद को शांत रखने के लिए बीच-बीच में सांस लेने के व्यायाम करें।
2. मन को आराम देने के लिए प्रकृति में समय बिताएं।
3. शरीर को तनावमुक्त रखने के लिए पानी पियें।
4. ज्यादा स्पष्टता और दूरदर्शिता के लिए अपने माता-पिता, गुरुओं और शिक्षकों से बात करें।
आमतौर पर, जो छात्र दो से अधिक विषयों में फेल होते हैं उन्हें बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाती है। इसलिए, छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए अधिकतम तीन विषयों में उत्तीर्ण होना होगा।
बिहार बोर्ड आज दोपहर 10वीं के नतीजे जारी करने वाला है, जिसे बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर घोषित करेंगे। नतीजे घोषित करने के साथ ही आनंद टॉपर्स की डिटेल (रैंक, स्कूल, अंक प्रतिशत) जैसे आंकड़े जारी करेंगे। इन नतीजों की घोषणा होने के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आप बोर्ड के आधिकारिक यू ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@biharschoolexanationboard748 पर लाइव देख सकते हैं।
स्टेप 1. बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर 10th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. विंडो में अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. जानकारी सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
स्टेप 5. नतीजों को जांचने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालें
बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 जारी होने के बाद, जिन छात्रों के नंबर उनके अनुमान या मूल्यांकन से कम आए हैं, वह अपनी कॉपियों की रिचेकिंग के लिए लिए आवेदन कर सकता है। बीएसईबी परिणाम जारी होने के बाद स्क्रूटनी विंडो ओपन करेगा।
अगर आपके घर के साइबर कैफे नहीं है, घर में कंप्यूटर और स्मार्टफोन नहीं है, तो साधारण मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर आप नतीजे पता कर सकते हैं।
स्टेप 1. मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और सैंड न्यू मैसेज खोलें।
स्टेप 2. मैसेज में जाकर टाइप करें BIHAR10 रोल नंबर
स्टेप 3. मैसेज को 56263 पर भेज दें, जिसके कुछ देर बाद ही आपके नतीजे मैसेज के जरिए आपके फोन में आ जाएंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं के परिणामों को आज दोपहर में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा, जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर नतीजों के साथ पासिंग पर्संटेज, टॉपर्स के नाम, टॉपर्स की पर्संटेज और अन्य जरूरी जानकारी मीडिया के सामने रखेंगे।
2023 में 81.04 प्रतिशत
2022 में 79.88 प्रतिशत
2021 में 78.17 प्रतिशत
2020 में 80.59 प्रतिशत
2019 में 80.73 प्रतिशत
बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी होने के बाद छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.results.biharboardonline.com और onlinebseb.in पर जाकर देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल 16.4 लाख छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जिनके परिणाम आज दोपहर में जारी हो जाएंगे।