Bihar School Examination Board, BSEB मई 2018 में 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी सामने आ रही है। न्यूज 18 डॉट कॉम ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि नतीजे 18 मई को जारी हो सकते हैं। वहीं 10वीं बोर्ड के नतीजों की घोषणा भी जल्द होने की खबरें हैं। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में 10वीं नतीजे मई के दूसरे सप्ताह या फिर 16 से 20 मई 2018 के बीच जारी होने की बात है। हालांकि बोर्ड द्वारा तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में छात्रों के लिए जरूरी है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट को नियमित ट्रैक करते रहें। 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 से 28 फरवरी 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 6 से 16 फरवरी 2018 के बीच आयोजित हुई थीं।
आइए जानते हैं नतीजे ऑनलाइन देखने का तरीका। नतीजे Bihar School Examination Board, BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा नतीजे आप BSEB की ऑनलाइन पार्टनर वेबसाइट indiaresults.com पर भी देख सकेंगे। साथ ही नतीजे examresults.net पर भी चेक किए जा सकते हैं। इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर विजिट करें। रिजल्ट जारी होने पर लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करें। रोल नंबर सब्मिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
