बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 12वीं के नतीजे 7 जून को जारी करेगा। वहीं 10वीं के नतीजे 20 जून को घोषित होंगे। BSEB (बिहार बोर्ड) के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा, “इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन के नतीजे 7 जून को जारी किए जाएंगे। वहीं माध्यमिक के नतीजे 20 जून को जारी होंगे। रिजल्ट प्रॉसेसिंग का काम अपने अंतिम चरण में है।” इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस वर्ष बोर्ड ने स्टूडेंट्स के फायदे के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव भी किया है। बता दें बिहार बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा में नया पैटर्न शुरू किया था जिसके तहत 50 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाईप होते थे। 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों का इतंजार जल्द ही खत्म होगा। चलिए जानते हैं नतीजे आप कैसे देख सकते हैं।

ऐसे देखें नतीजे- रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी होंगे। नतीजे आप यहीं देख सकते हैं। इसके अलावा आप indiaresults.com पर भी रिजल्ट देख सकेंगे। वेबसाइट पर लॉगइन करें। अपनी कक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबक सबमिट करें। नतीजे आपके सामने होंगे। ऑनलाइन के अलावा नतीजे आप एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। एसएमएस पर नतीजे देखने के लिए 10वीं के छात्र- BSEB10<space>ROLLNUMBER – टाइप कर 56263 पर सेंड करें। वहीं 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स- BSEB12A<space>ROLLNUMBER; 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स- BSEB12S<space>ROLLNUMBER और 12वीं कॉमर्स के स्टूडेंट्स- BSEB12C<space>ROLLNUMBER; 56263 नंबर पर सेंड कर दें।

Bihar Board 10th, 12th results 2018: इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 17.70 लाख थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 12.80 स्टूडेंट्स ने दी थी। 12वीं की परीक्षा 6 से 16 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। वहीं 10वीं की परीक्षा 21 से 28 फरवरी 2018 के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा लगभग 1,384 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। पिछले साल 10वीं का पास परसेंटेज 50.12 फीसदी था। वहीं 12वीं साइंस का पास परसेंटेज में 30.11 फीसदी, आर्ट्स का 37 फीसदी और कॉमर्स का 73.76 फीसदी था।