तेलंगाना राज्य शिक्षा बोर्ड एसएससी सप्लीमेंट्री एग्जाम के नतीजे जल्द ही जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड इस सप्ताह सप्लीमेंट्री के नतीजे घोषित कर सकता है। परिणाम www.bse.telangana.org, http://www.cgg.telangana.gov.in और www.manabadi.com पर जारी किए जाएंगे। इसलिए छात्र इन वेबसाइटों पर नियमित रूप से चेक करते रहें। एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने वाले छात्रों के लिए बोर्ड ने पांच जून को एग्जाम आयोजित करवाए थे। पहले पेपर मैन लैग्वेज का हुआ था और आखिरी पेपर 19 जून को सोशल स्टडी का हुआ था। पास होने के लिए हर छात्र को 35 अंक चाहिएं।

ऐसे देखें Telangana SSC 10th supply result 2017

– सबसे पहले BSE Telangana की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bsetelangana.org, http://www.cgg.telangana.gov.in और manabadi.com पर जाएं।
-वहां दिए गए ‘SSC Results June – 2017’ पर क्लिक करें। यह लिंक वेबसाइट के होमपेज पर दिया गया होगा।
-इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोलनंबर डालना होगा।
-जब आप सब्मिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके नतीजे आपके सामने होंगे।
-अपने रिजल्ट को सेव करके प्रिंट कर लें।

तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एसएससी 2017 के नतीजों का एलान 4 मई को किया था। इस साल कुल 5 लाख 38 हजार छात्रों ने एसएससी एग्जाम में हिस्सा लिया था, जिसमें 84.15 फीसदी छात्र पास हुए थे। करीब 28395 छात्रों ने सप्लीमेंट्री एग्जाम दिया था।