Manabadi TS Telangana SSC Results 2021 at http://www.bse.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in: सरकारी परीक्षा निदेशालय या बीएसई तेलंगाना आज 21 मई, 2021 को TS SSC Result 2021 जारी कर दिया है। टीएस एसएससी या कक्षा 10 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov .in और bse.telangana.gov.in पर सुबह 11:30 बजे जारी किया गया। हालांकि नतीजे manabadi.co.in पर भी उपलब्ध हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं। अभी एक साथ वेबसाइट पर ज्यादा लोगों के आने के कारण वेबसाइट स्लो हो गई है। थोड़ी देर में अपने आप ठीक हो जाएगी।

Manabadi TS Telangana SSC 10th Results 2021 Live Updates: Check Here

इस साल कोरोना महामारी की वजह से तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। पिछले साल की तरह इस साल भी 10वीं का रिजल्ट छात्रों के इंटरनल असेसमेंट में प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जा रहा है। इस साल तेलंगाना कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 5 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। जिन स्टूडेंट्स को लगता है कि उनके नंबर अच्छे नहीं आए हैं। उन छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के बाद ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

Live Blog

TS SSC Result 2021 Updates: 

14:02 (IST)21 May 2021
TS SSC Result 2021 Live Updates: रिजल्‍ट डाउनलोड करने का तरीका

अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर लिखा अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. सब्मिट करने पर सब्‍जेक्‍ट वाइस स्‍कोरकार्ड उपलब्‍ध होगा। जारी रिजल्‍ट केवल ऑनलाइन कॉपी है और ओरिजिनल बोर्ड एग्‍जाम रिजल्‍ट छात्रों को कुछ समय बाद अपने स्‍कूल से मिलेगा।

13:29 (IST)21 May 2021
TS SSC Result 2021 Live Updates: फॉर्मेटिव असेसमेंट के आधार पर दिए गए हैं मार्क्स

गौरतलब है कि इस साल FA मार्क्स बढ़ाकर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. आमतौर पर, एफए या फॉर्मेटिव असेसमेंट कुल मूल्यांकन का केवल 20 प्रतिशत होता है, हालांकि, इस वर्ष COVID-19 महामारी के कारण, कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी, इसलिएइस साल स्कूलों ने छात्रों को फॉर्मेटिव असेसमेंट में उनके स्कोर के आधार पर अंक दिए है 20 अंकों के फॉर्मेटिव असेसमेंट में छात्रों का प्रदर्शन 100% अंक के बराबर है।

13:03 (IST)21 May 2021
TS SSC Result 2021 Live Updates: एसएससी परीक्षाओं के लिए रजिस्टर्ड 5,21,073 स्टूडेंट्स पास

5,21073 स्टूडेंट्स में से, 5,16,578 रेगुलर स्टूडेंट्स थे, जबकि 4,495 पहले फेल हो चुके थे और वर्तमान में परीक्षा शुल्क का भुगतान कर रहे हैं। रेगुलर स्टूडेंट्स में 2,62,917 लड़के थे और 2,53,661 लड़कियां थीं।

12:17 (IST)21 May 2021
TS SSC Result 2021 Live Updates: तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट वेबसाइट पर

11:57 (IST)21 May 2021
TS SSC Result 2021 Live Updates: ग्रेडिंग सिस्टम

बीएसई तेलंगाना ने 2018 में ग्रेड लॉन्च करने का फैसला किया था, हालांकि, यह केवल 2019 से चलन में आया। छात्रों को ग्रेड लेटर दिए जाएंगे। यहां परिणाम ग्रेड का डिकोडिंग है।

ग्रेड ए - 75 प्रतिशत से अधिक

ग्रेड बी - 60 से 75 प्रतिशत

ग्रेड सी - 50 टीपी 60 प्रतिशत

ग्रेड डी - 35 से 50 प्रतिशत

11:38 (IST)21 May 2021
TS SSC Result 2021 Live Updates: वेबसाइट हुई स्लो

यदि छात्र परिणाम डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, तो वे निम्नलिखित नंबरों पर TSBIE, हैदराबाद में इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड के नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं: 040-24601010, 040-24732369।

11:25 (IST)21 May 2021
TS SSC Result 2021 Live Updates: इन तारीखों को आयोजित होने थे एग्जाम

TS SSC एग्जाम 2021, 17 से 26 मई, 2021 के बीच आयोजित किया जाना था लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी. पिछले साल की तरह इस साल भी 10वीं कक्षा का परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी किया गया है.

11:17 (IST)21 May 2021
TS SSC Result 2021 Live Updates: नंबर कम आएं तो करें ये काम

जो छात्र इस साल दसवीं कक्षा के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति के सामान्य होने के बाद फिर से दसवीं कक्षा की परीक्षा दे सकेंगे। दसवीं कक्षा के करीब 5.21 लाख छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 17 मई से लेकर 26 मई तक आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था।

11:10 (IST)21 May 2021
TS SSC Result 2021 Live Updates: ऐसे चेक करें रिजल्ट

BSE तेलंगाना की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध TS SSC Result 2021 लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल डालनी होंगी।
सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।