BSE Odisha or Orissa Board Matric (HSC) Results 2016 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। उड़ीसा बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। ऐसे में सभी परीक्षार्थी बोर्ड की आफिसियल वेबसाइट http://www.bseodisha.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ओडिशा सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उड़ीसा बोर्ड ने उड़ीसा राज्य में फरवरी और मार्च के महीने में 10वीं के एग्जाम कराए थे जिनमें करीब 11 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। इस एग्जाम का रिजल्ट बोर्ड द्वारा आज ( 27 अप्रैल) को जारी कर दिया गया है। पिछले कई सालों से उड़ीसा बोर्ड एग्जाम खत्म होने 40 से 60 दिनों के भीतर ही रिजल्ट घोषित कर देता है। रिजल्ट जानने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseodisha.nic.in पर क्लिक करें।
Read Also: RRB NTPC 2016 Exam: बोर्ड ने 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होने वाले एग्जाम को किया Postponed
पिछले साल 2015 में करीब 6 लाख छात्रों ने उड़ीसा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी थी जो इस साल बढ़ कर 11 लाख हो गई है। छात्रों के बढ़ी संख्या को देखते हुए साइट क्रेश ना हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं 12वीं के परीक्षा के नतीजे मई के दूसरे हफ्ते में आने की संभावना है।