BSE Odisha 10th Result 2019 Date: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE), ओडिशा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों को बता दें कि रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा जिसे छात्र अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के दिन और समय की जानकारी बोर्ड के सचिव ने दी है तथा फिलहाल इसमें किसी बदलाव की आशंका नहीं है। हालांकि, रिजल्ट इसी माह जल्दी जारी होने वाला था मगर तूफान फानी के चलते रिजल्ट थोड़ी देरी से जारी हो रहे हैं।
कब जारी होंगे रिजल्ट: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE), ओडिशा सोमवार, 20 मई, 2019 को ओडिशा बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी करेगा। indianexpress से बात करते हुए ओडिशा बोर्ड के सचिव जहान आरा बेगम ने कहा, “हालांकि पहले परिणाम घोषित 14 मई को जारी करने का निर्णय लिया गया था लेकिन चक्रवात फनी के कारण परिणाम घोषित होने में देरी हुई। SSC कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम अब 20 मई, 2019 को घोषित किए जाएंगे।” यहां क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कहां जारी होंगे रिजल्ट: बोर्ड 20 मई को सुबह 9:30 बजे कटक में बोर्ड कार्यालय से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित करेगा। सचिव ने उल्लेख किया कि रिजल्ट सुबह 10 बजे से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों bseodisha.nic.in तथा orissaresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे।