BSE Odisha Board 10th Result 2019 declared @bseodisha.nic.in: ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। वे सभी छात्र जो इस साल ओडिशा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE), ओडिशा आज, 21 मई, 2019 को कक्षा 10 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी किया गया। कक्षा 10 के परिणाम वेबसाइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा जिन्हें छात्र अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर पाएंगे।
BSE Odisha 10th Result 2019: Check here
इस साल ओडिशा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 5.23 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। परीक्षाएं इस साल 23 फरवरी से 08 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थीं। रिजल्ट चेक करने का लिंक bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर सुबह 11 बजे से लाइव कर दिया जाएगा। यहां क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट वेबसाइट के अतिरिक्त SMS तथा मोबाइल ऐप्प के माध्यम से भी चेक किया जा सकेगा। रिजल्ट SMS पर मंगाने के लिए RESULT<space>OR10<space>Roll number लिखकर 56263 पर भेज दें। रिजल्ट बगैर इंटरनेट के मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाएगा।

Highlights
ध्यान रखें कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं जो एक विषय में फेल हैं। एक से अधिक विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
ओडिशा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स फेल हुए हैं वो परेशान न हो और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करें। ओडिशा बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंटल परीक्षा जून या फिर जुलाई में आयोजित की जाएगी।
ओडिशा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स अपनी मार्क्सशीट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। मार्क्सशीट लेते समय स्टूडेंट्स मार्क्सशीट में दी पूरी जानकारी चेक कर लें अगर मार्क्सशीट में कोई गलती है तो इसकी शिकायत बोर्ड ऑफिस या अपने स्कूल में करें। ओडिशा बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स की पूरी मदद की जाएगी।
ओडिशा बोर्ड दसवीं में ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 70.78 है। वहीं मध्यमा स्ट्रीम में 84.62% स्टूडेंट पास हुए हैं। क्लास 10 के संस्कृत स्टूडेंट के लिए बोर्ड मध्यमा परीक्षा कराता है।
सिर्फ 0.21 फीसदी स्टूडेंट्स के 90 फीसदी से ज्यादा मार्क्स आए हैं। 14.69 फीसदी स्टूडेंट्स के 60 फीसदी से अधिक मार्क्स आए हैं। 289 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। जबकि 82 स्कूलों का रिजल्ट शून्य रहा है।
इस बार 1181 छात्रों को A ग्रेड मिला है वहीं 9,938 को A2 ग्रेड मिला है। बोर्ड ने 2019 में दसवीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से 8 मार्च तक किया था। 5 लाख से ज्यादा छात्र ओडिशा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
ओडिशा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.bseodisha nic.in और orissaresults.nic.in पर जाएं।
ओडिशा बोर्ड रिजल्ट (Oodisha 10th Result 2019) में इस बार 70.78% छात्र पास हुए हैं। जो पिछले साल के मुकाबले 5.4% कम है पिछले साल ओडिशा बोर्ड की दसवीं कक्षा में 76.23% छात्र सफल हुए थे।
बता दें कि 10वीं की परीक्षा 23 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल 10वीं में 5.23 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। वहीं, पिछले साल ओडिशा बोर्ड 10 वीं का परिणाम 7 मई को घोषित किया गया था।
2019 की 10वीं की परीक्षा में 5.23 लाख छात्र शामिल हुए थे। 2018 में बोर्ड ने 7 मई, 2018 को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया था पर इस साल चक्रवात तूफान के कारण 10वीं का रिजल्ट जारी करने में देर हो गई है।
orissaresults.nic.in
examresults.net
indiaresults.com
स्टूडेंट्स अपने मोबाइल से एक एसएमएस कर आसानी से रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इसके लिए छात्र RESULTOR10 टाइप कर अपना रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें।
- छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट bseodisha nic.in या orissaresults.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी भर कर सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।
जो छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वो बीएसई की आधिकारिक साइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करते वक्त हो सकता है कि कुछ छात्रों को अपना रिजल्ट देखने में परेशानी आए। लेकिन छात्र इससे घबराए नहीं। दरअसल ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से वेबसाइट धीमा चल रहा है। ऐसी स्थिति में छात्र घबराए नहीं और संयम बनाए रखें तथा कुछ देर के बाद रिजल्ट देखें।
बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in और orissaresults.nic.in पर जारी किया गया है। इस साल 10वीं की परीक्षा 23 फरवरी 2019 से 8 मार्च 2019 के बीच हुई थीं। इस साल परीक्षा में 5.23 लाख छात्र शामिल हुए थे।
कुल 2,05,470 लड़कियों ने परीक्षा पास की, जबकि 1,91,655 लड़कों ने परीक्षा पास की। ओडिशा 10 वीं परिणाम 2019 में लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज ज्यादा रहा है।
बीएसई ओडिशा कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 5,61,079 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 3,97,125 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा पास की है। इसका मतलब है कि पास प्रतिशत 70.78% है। पिछले साल, पास प्रतिशत 76.23% था।
बीएसई ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जबकि कक्षा 10 रेगुलर का पासिंग पर्सेंटेज 5.4% घट गया है। परीक्षा के लिए आने वाले 11,000 से अधिक ओपन स्कूल में, 6567 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
ओडिशा बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा के लिए पास प्रतिशत 70.78% रहा। पिछले साल पासिंग पर्सेंटेज 76.28% रहा था। यह पिछले साल से भारी गिरावट है। इस साल, धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए, जब अभिभावक छात्रों के परीक्षा हॉल के अंदर रुके।
ओडिशा बोर्ड से जुड़े 82 स्कूलों ने का कोई भी स्टूडेंट पास नहीं हुआ है। बीएसई अध्यक्ष ने ये घोषणाएं कीं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों पर सुबह 11 बजे जांचने के लिए उपलब्ध होगा
ओडिशा बोर्ड ने अपना 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 289 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। मुख्यमंत्री की मेरिट छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक ब्लॉक और नगर निगम से कुल 100 छात्रों का चयन किया जाएगा, प्रत्येक नगरपालिका से 50 और प्रत्येक एनएसी से 20।
मुख्यमंत्री मेधावुती पुरस्कार योजना के तहत, ओडिशा शासन टॉप 100 छात्रों में से प्रत्येक को 5,000 रुपये का पुरस्कार देगा। करीब 40,000 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह योजना पिछले साल कक्षा 10 वीं के छात्र के लिए शुरू की गई थी।