BSE Odisha 10th Result 2019 Date: ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर चुका है। रिजल्ट जारी होने की तिथि एवं समय तय किये जा चुके हैं तथा इसकी जानकारी भी बोर्ड ने जारी कर दी है। वे सभी छात्र जो इस वर्ष ओडिशा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। रिजल्ट जारी होने के दिन तथा समय की जानकारी इस प्रकार है।
कब और कहां चेक करें रिजल्ट: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE), ओडिशा मंगलवार, 21 मई, 2019 को कक्षा 10 के परिणाम जारी करेगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने indianexpress से बात करते हुए कहा, “कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम कल सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किए जाएंगे। कक्षा 10 के परिणाम वेबसाइट bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे।” यहां क्लिक करके ऐप में आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस साल, कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 5.23 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जो 23 फरवरी से 08 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थीं। एक बार घोषित होने के बाद, रिजल्ट चेक करने का लिंक bseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर लाइव कर दिया जाएगा। 2018 में पास प्रतिशत पिछले वर्षों से कम रहा था। 2017 में, कुल पास प्रतिशत 85.28% था और 2016 में, पास प्रतिशत 88% था। इस वर्ष पिछले वर्षों से बेहतर रिजल्ट आने की उम्मीद है।