CBSE Board 12th Result 2019 Declared: CBSE का 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आज 2 मई को जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट और गूगल ने भी इसका रिजल्ट दिखाया था। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबासइट पर भी चेक कर सकते हैं। इस साल CBSE बोर्ड के तहत कुल 31 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इसमें 18.1 लाख लड़के और 12.9 लाख लड़कियां शामिल थीं। 2018 में 11.84 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं 11.06 लाख ने एग्जाम दिए थे।
रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in जाना होगा। यहां 12वीं का रिजल्ट देखने का लिंक दिखाई देगा। अब लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा। सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां क्लिक करके ऐप में चेक कर सकते हैं।
CBSE Class 12th Result 2019: Check Here
CBSE Board 12th Result 2019 at cbse.nic.in, cbseresults.nic.in LIVE Updates: Check here your Score
Highlights
जिलों में, शीर्ष प्रदर्शन त्रिवेंद्रम जिले का रहा जिसका रिजल्ट 98.2% रहा। इसके बाद चेन्नई का रिजल्ट 92.93% है। 91.87 फीसदी के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।
CBSE कक्षा 12 की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। रिजल्ट के मामले में तिरुवनंतपुरम सबसे आगे रहा। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "लड़कियों का पास प्रतिशत 88.70 है जो कि लड़कों के 79.40 प्रतिशत से 9 प्रतिशत अधिक है। ट्रांसजेंडर्स का रिजल्ट 83.3 प्रतिशत रहा है।"
सीबीएसई बोर्ड स्पेशल कैटेगरी की टॉपर लावण्या बालकृष्णन, जो जन्म से ही श्रवण-बाधित हैं, ने अपनी मां को अपनी सफलता का श्रेय दिया और कहा कि उनकी मां ने उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा, "वह हमेशा मुझे प्रेरित करती हैं। उन्होनें मुझे कभी महसूस नहीं होने दिया कि मुझमें कोई विकलांगता है या मैं किसी चीज के लिए अक्षम हूं।"
श्रवण बाधित छात्रा लावण्या बालकृष्णन पर्सन विद डिसअबिलिटी कैटेगरी में सीबीएसई कक्षा 12 की टॉपर हैं। 97.3 प्रतिशत अंकों के साथ, गुड़गांव की लावण्या डिजाइनिंग में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं।
लगातार चौथे वर्ष, लड़कियों ने CBSE कक्षा 12 की परीक्षा में टॉप किया है। हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए हैं। ह्यूमैनिटी की स्टूडेंट हंसिका को अंग्रेजी में 99 अंक मिले हैं, जबकि अन्य विषयों, हिंदी, मनोविज्ञान, इतिहास और संगीत में 100 में से 100 अंक मिले हैं।
जो छात्र अपने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, उनके पास अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का मौका है। जो छात्र अपने मार्क्स वेरिफाई करना चाहते हैं, वे प्रति विषय 500 रुपये का भुगतान करके ऐसा कर सकते हैं।
उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रमुख देवेंद्र भसीन ने भी गौरांगी को बधाई दी। उन्होंने एक बयान में कहा, "सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई। ऋषिकेश की बेटी गौरांगी चावला ने पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल करके राज्य को गौरवान्वित किया है।"
उन्होंने यह भी कहा कि जिन छात्रों ने अपनी उम्मीदों से नीचे प्रदर्शन किया है, वे निराश न हों और अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश के निर्मल आश्रम स्कूल की छात्र गौरांगी को बधाई दी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षाओं में दूसरे स्थान पर रहने के लिए ऋषिकेश निवासी गौरांगी चावला को बधाई दी। रावत ने चावला को परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आगे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस वर्ष से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 के छात्रों के लिए पास होने के लिए आवश्यक मानदंडों में रियायत दी है। किसी विषय में पास घोषित होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इसका मतलब है कि बोर्ड परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन दोनों में उन्हें 33 प्रतिशत अलग लाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, बोर्ड ने कक्षा 12 परीक्षाओं के लिए उत्तीर्ण अंकों को संशोधित नहीं किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी होने पर छात्रों को ट्वीट कर बधाई दी।
पिछले साल की तरह इस साल भी Microsoft ने अपने ऐप्प से रिजल्ट जारी करने के लिए CBSE के साथ पार्टनरशिप की थी। छात्र और अभिभावक SMS Organiser पर प्रि-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए परिणाम इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी प्राप्त कर सकते हैं।
पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे ज़ोहरा ने कक्षा 12 की सीबीएसई परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होनें ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।
सीबीएसई 12वीं में लड़कियों ने लड़कों से अच्छा परफोर्म किया है। इस बार लड़को से 9 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। मतलब इस साल लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 79.4 फीसदी रहा है। इसके अलावा लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 88.7 फीसदी रहा है।
हंसिका यूपी की गाजियाबाद की रहने वाली है। वहीं उसकी स्कूलिंग मेरठ रोड स्थित गाजियाबद के डीपीएस से हुई है। हंसिका ने बिना किसी कोचिंग के टॉप किया है। हंसिका को म्यूजिक का काफी शौक है।
हंसिका शुक्ला ने 500 में से 499 नंबर हासिल किए हैं। हंसिका के इंग्लिश में 100 में से 99 नंबर आए हैं जबकि बाकी सभी में हंसिका ने 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं। हंसिका के बाकी सब्जेक्ट्स में हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइकॉलोजी और हिंदुस्तानी वोकल सब्जेकट हैं।
केंद्रीय विद्यालय का पासिंग पर्सेंटजे 98.54 फीसदी रहा है। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय का पासिंग पर्सेंटेज 96.62 फीसदी रहा है।
इस साल कुल 94,299 स्टूडेंट्स के 90 फीसदी नंबर आए हैं। रिजल्ट सभी आधिकारिक और थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर मौजूद है।
लड़कियों ने लड़को से अच्छा पर्फोर्म किया है। इस साल 79.4 फीसदी लड़के पास हुए हैं। 83.3 फीसदी ट्रांसजेंडर पास हुए हैं। इसके अलावा 88.7 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।
टॉपर्स की बात करें तो इस साल 2 लड़कियों ने टॉप किया है। हंशिका शुक्ला और करिश्मा अरोरा। दोनों के 499 नंबर आए हैं।
त्रिवेंद्रम ने इस साल टॉप किया है। त्रिवेंद्रम का पासिंग पर्सेंटेज 98.2 फीसदी रहा है। इस साल कुल 83.4 फीसदी पास हुए हैं। चैन्नई रीजन का पासिंग पर्सेंटेज 92.93 फीसदी रहा है। वहीं दिल्ली रीजन का पासिंग पर्सेंटेज 91.87 फीसदी रहा है।
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
यहां रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दिखाई देगा।
होमपेज पर उसपर क्लिक करना होगा।
क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा।
अब यहां नए पेज पर अपनी डिटेल्स डालनी होंगी।
डिटेल्स डालने के बाद सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
CBSE के छात्र एसएमएस से भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए अलग अलग नंबर जारी किए हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्लास की डिटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, आइडिया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी।
इस साल कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस साल बोर्ड ने पेपर में बिना किसी बड़ी घटना के परीक्षाएं खत्म करवाईं। पिछले साल, कक्षा 10 के गणित और कक्षा 12 के अर्थशास्त्र की परीक्षा के कुछ पेपर लीक हुए थे।
Central Board of Secondary Education (CBSE) का रिजल्ट पिछले साल Microsoft और गूगल ने भी दिखाया था। पहले की तरह ही आज भी रिजल्ट माइक्रोसॉफ्ट और गूगल पर देखा जा सकता है।