BPSC 64th PT Civil Services Exam Date 2018: Bihar Public Service Commission (BPSC) ने 64th combined preliminary competitive examination civil services 2018 का शेड्यूल जारी कर दिया है। BPSC 64th combined preliminary competitive examination 16 दिसंबर 2018 को आयोजित होगी। परीक्षा एक ही सिटिंग में आयोजित होगी जिसका समय दोपहर 12 से 2 बजे के बीच का निर्धारित किया गया है। राज्य के 35 जिलों में 808 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। BPSC 64th combined preliminary competitive examination के तहत 1255 पदों पर भर्ती होगी। इनमें 571 Revenue officer, 233 supply inspector और Bihar Police Service में भी 40 पदों पर भर्ती होनी है।
64th combined preliminary competitive examination के लिए नोटिफिकेशन 3 अगस्त को जारी किया गया था। आवेदन 10 सितंबर को समाप्त हो गए थे। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। इसमें प्राइमरी, मेन और इंटरव्यू है जिसके बाद ही उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा। prelims examination में जनरल स्टडीज का प्रश्न पत्र होगा। यह 150 अंकों के लिए होगा। परीक्षा लिखने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा। प्रीलिमिनरी परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले मेन परीक्षा देंगे। यह 300 अंकों की होगी। इसमें हिंदी, जनरल स्टडीज और वैकल्पिक विषय से जुड़े प्रश्न होंगे। मेन परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलेगा। मेन परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले इंटरव्यू देंगे जो 150 मार्क्स का होगा।

