BPSC assistant engineer Prelims result 2019: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक इंजीनियर प्रीलिम्स (Assistant Engineer Prelims) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में 17800 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से करीब 10,106 अभ्यार्थी पास हुए हैं। उम्मीदवार रिजल्ट देखने के लिए बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं।
ऐसे करें चेक बीपीएससी सहायक इंजीनियर प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे: बीपीएससी सहायक इंजीनियर प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं। होम पेज खुलने के बाद ‘Results: assistant engineer, civil preliminary competitive exam’ के लिंक पर क्लिक करें। यहां करते ही एक नई विनडो पर पीडीएफ फॉर्मेट में परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर खुल जाएंगे। उम्मीदवारों को इन रोल नंबर्स में से अपना रोल नंबर सर्च करना होगा। उम्मीदवार इस पीडीएफ को का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने साथ ही साथ मेन्स एग्जाम की कटऑफ भी जारी कर दी है। हालांकि मेन्स एग्जाम मार्च के आखिरी सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। जारी की गई कटऑफ के मुताबकि, अनरिजर्व्ड कैटेगरी उम्मीदमारों को क्वालीफाई करने के लिए 66 नंबरों की जरूरत होगी। वहीं (अनरिजर्व्ड कैटेगरी) महिला और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 47, एसटी 54, ईबीसी 48, बीसी 56 और पीडब्यू 47 अंक लाने होंगे।

