बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 की फाइनल आंसर की (Final Answer Key) जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

आंसर की के साथ-साथ OMR शीट भी आयोग द्वारा जारी कर दी गई है। उम्मीदवार 8 नवंबर 2025 तक अपनी OMR शीट देख सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को अपनी OMR शीट से संबंधित कोई आपत्ति है, तो वे examcontroller-bpsc@gov.in पर ईमेल के माध्यम से अपने आपत्ति पत्र भेज सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें BPSC 71वीं प्रीलिम्स फाइनल आंसर की 2025

स्टेप 1. सबसे पहले bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर “BPSC 71st Prelims Final Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. एक नया पीडीएफ फाइल खुलेगा।

स्टेप 4. फाइनल आंसर की देखें और डाउनलोड करें।

स्टेप 5. भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

परीक्षा का विवरण

BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा बहुविकल्पीय (Objective Type) प्रश्नों पर आधारित थी और इसकी अवधि दो घंटे थी। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे। साथ ही, गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी निर्धारित थी।

Direct link to download BPSC 71st Prelims Final Answer Key 2025