बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (69वीं CCE) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं। इस परीक्षा में उज्ज्वल कुमार उपकार ने टॉप किया है, जिसके बाद दूसरे स्थान पर सर्वेश कुमार और तीसरे स्थान पर शिवम तिवारी आए हैं।

BPSC 69th CCE Final Result: इतने उम्मीदवारों ने दिए थे साक्षात्कार

69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में पास होने वाले कुल 972 उम्मीदवार साक्षात्कार दौर के लिए पात्र थे, जिनमें से 361 उम्मीदवारों को आयोग द्वारा अनुशंसित किया गया है। सरकारी नौकरी 2024 के लिए यह भर्ती परीक्षा 362 रिक्तियों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें पात्र उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण 1 रिक्ति खाली रह गई है।

बिहार लोक सेवा आयोग ने परिणाम के साथ श्रेणीवार कट-ऑफ अंक घोषित किए हैं, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।

BPSC 69th CCE Final Result: बाल विकास परियोजना अधिकारी का रिजल्ट अलग जारी हुआ

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी), वित्त प्रशासनिक अधिकारी और समकक्ष पदों के परिणाम अलग-अलग साझा किए गए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी के लिए कुल 26 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दौर उपस्थिति दर्ज कराई थी, जिनमें से 10 उम्मीदवारों की आयोग द्वारा अनुशंसा की गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर हुई परीक्षा में प्रमोद यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी) पद पर आनंद कुमार ने टॉप किया है, जिसको आयोग द्वारा अनुशंसित किया गया है। इस परीक्षा के लिए कट-ऑफ अंक लिखित परीक्षा के लिए 549 और अंतिम परीक्षा के लिए 589 हैं।

वित्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर हुई परीक्षा में अमन सिंह ने टॉप किया है। आयोग द्वारा वित्त प्रशासनिक अधिकारी और समकक्ष पदों के लिए साक्षात्कार दौर के लिए 253 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से आयोग ने 100 रिक्तियों के लिए 98 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की है।