BPSC 64th Combined Competitive Exam Recruitment 2018, Notification: Bihar Public Service Commission (BPSC) ने 64th Combined Preliminary Service examination 2018 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BPSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर नोटिफिकेशन जारी किया है। 64th Combined Preliminary Service examination 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार (3 अगस्त) से शुरू होगा और 20 अगस्त तक चलेगा। परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है। परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त है। रजिस्ट्रेशन कराने के अगले दिन 11 बजे के बाद उम्मीदवार के लिए ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आवेदन लिंक उपलब्ध होगा। शुल्क का भुगतान होने के अगले दिन 11 बजे के बाद आवेदक को आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा। भुगतान करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है। इस तारीख तक भुगतान जरूर कर लें।
64th Combined Preliminary Service examination 2018 के तहत सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग सेवाओं में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती होनी है। कुल 1255 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। चलिए अब जानते हैं आवेदन प्रक्रिया के बारे में। सबसे पहले उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए लॉगइन करें वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर। 64th Combined Service examination 2018 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन स्टेप्स फॉलो करें। रिजस्ट्रेशन होने के अगले दिन 11 बजे से आप परीक्षा शुल्क 24 अगस्त तक भर सकते हैं। इसके बाद परीक्षा शुल्क भरने के अगले दिन 11 बजे से एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त है। अधिक जानकारी और विस्तृत नोटिफिकेशन देखने के लिए लॉगइन करें https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर।