Manabadi, TS SSC 10th Resutls 2018: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। आज 27 अप्रैल को बोर्ड का रिजल्ट आ गया है। तेलंगाना बोर्ड की परीक्षाओं में 83.78 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस साल, बोर्ड ने नकल को रोकने के लिए विभिन्न उपाय किए थे। शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान अकेले टॉयलेट में जाने तक की इजाजत नहीं दी थी। 2017 में कुल 5,38,226 स्टूडेंट्स ने एसएससी की परीक्षाएं दी थीं। जिसके परिणाम मई में जारी किए गए। पिछले साल बीएसई तेलंगाना ने 4 बजे परिणाम घोषित किए और कुल पास प्रतिशत 84.15 प्रतिशत था। 28,395 छात्र थे जो जुलाई में आयोजित उनकी सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे।
लेपटॉप और मोबाइल पर ऐसे चेक करें तेलंगाना बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट: सबसे पहले स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट https://www.bse.telangana.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर ही SSC 2018 के रिजल्ट के नोटिफिकेशन का लिंक मिल जाएगा। इस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां सभी जरुरी जानकारी जैसे रोल नंबर आदि भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें। सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bse.telangana.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा https://www.bse.telangana.gov.in, https://www.results.cgg.gov.in, https://www.vidyatoday.in, ExamResults.net, vidyavision.com इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं।
ऐसे निकालें कि कितने फीसदी आए नंबर: स्टूडेंट अपने प्राप्त अंकों में कुल अंकों से भाग कर दें और जो संख्या आए उसमें 100 से गुणा कर दें। इससे पता चल जाएगा कि कितने फीसदी नंबर आए हैं। उदाहरण के लिए: 525×100/600 – सबसे पहले छात्र अपने टोटल नंबर 525 को 100 से गुणा करें और फिर जो संख्या आए उसे 600 से भाग कर दें। ऐसा करने पर 87.5 प्रतिशत संख्या बनेगी जो कि छात्र की 10वीं की परसेंटेज होगी।
