राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(RBSE) 12वीं विज्ञान और वाणिज्य संकाय के नतीजे जारी करने के बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा और 12वीं कला विषय परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है। बोर्ड जल्द ही इन दोनों परीक्षाओं के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा। बता दें कि बोर्ड पहले 12वीं कला विषय के नतीजे घोषित करेगा और उसके एक दो सप्ताह बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार 10वीं परीक्षा के रिजल्ट मई में जारी नहीं किए जाएंगे।

राजस्थान बोर्ड के चेयरमैन बीएल चौधरी ने जनसत्ता डॉट कॉम को बताया कि 12वीं बोर्ड (कला) परीक्षा के रिजल्ट इसी सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे, जबकि दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट अगले महीने घोषित होंगे। उन्होंने बताया कि 10वीं परीक्षा के रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह यानि 10 जून के आस पास जारी किए जाएंगे। हाल ही में बोर्ड ने 12वीं बोर्ड की विज्ञान और वाणिज्य संकाय के नतीजे घोषित किए थे। इस परीक्षा में विज्ञान वर्ग में 89.21 प्रतिशत विद्यार्थी जबकि कॉमर्स में 90.88 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए थे।

दसवीं बोर्ड की 9 मार्च से शुरू हुई थीं और 21 मार्च को खत्म हुई थीं। इस परीक्षा में 10 लाख 99 हजार 119 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए थे, जो अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार बोर्ड बिना मेरिट लिस्ट के यह परिणाम जारी करेगा और दसवीं परीक्षा में 6 विषयों की परीक्षा करवाई गई थी। बता दें कि इस बार बोर्ड ने फिजिकल हैंडीकैप कैटेगरी के छात्रों के लिए विशेष प्रावधान किए थे। आवश्यक दस्तावेजों को दिखाए जाने के बाद ऐसे छात्रों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया था। 75 फीसदी विकलांगता वाले छात्रों को पेपर लिखने के लिए सहायक की सेवा उपलब्ध हुई थी।

कैसे देखें RBSE 10th and 12th Arts Result 2017
अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट देख लें।