चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद से उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल पर रोक लगा दी है और अब फिर से नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते इस बार परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है और चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभी तक परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, हालांकि बताया जा रहा है कि होली की छुट्टियों के बाद 16 मार्च से परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है। दरअसल चुनाव आयोग ने पहले बोर्ड को निर्देश दिया था कि परीक्षा की तारीखों का ऐलान करने से पहले चुनाव आयोग से जरुर बात करें।
इलाहबाद के सचिव अमरनाथ वर्मा ने कहा कि आयोग ने हमें परीक्षा की तारीखों पर रोक लगाने के लिए कहा है। हम आयोग से बातचीत करने के बाद नई डेटशीट जारी करेंगे। बता दें कि हाल ही में बोर्ड ने एक डेटशीट जारी की थी, जिसके अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 फरवरी से और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 फरवरी से 20 मार्च के बीच होनी थी। वहीं बोर्ड के प्रेक्टिकल एग्जाम भी करवाए जा रहे हैं जो कि 22 दिसंबर से 20 जनवरी तक करवाए जाएंगे। दरअसल विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 11 मार्च को खत्म होगी, इसलिए उसके बाद होली की छुट्टी और उसके बाद परीक्षाएं करवाई जाएगी। बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में तकरीबन 60 लाख 29 हजार 252 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं कक्षा 10 में 3404571 विद्यार्थी और 12वीं कक्षा में 26 लाख 24 हजार 681 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
चुनाव की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश मे आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा। पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागपत जैसे जिले शामिल हैं। यहां के लिए 17 जनवरी से 24 जनवरी तक नामांकन होगा। पहले चरण में 11 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को चुनाव होगा।