बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षक भर्ती के लिए आवश्यक परीक्षा प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन स्वीकार कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। बोर्ड ने परीक्षा की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है, जो परीक्षा पहले जून आखिरी में आयोजित होनी थी, वो अब 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने दो बार परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। हालांकि अब बोर्ड की ओर से फाइनल तारीख की घोषणा कर दी है। परीक्षा की तिथि में अब 12 दिन शेष बचे हैं और अभी तक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं, जिसका उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्दी ही जारी कर दिए जाएंगे और बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिखा है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं।
23 जुलाई को होने वाले इस परीक्षा में शिक्षक बनने के इच्छुक हजारों उम्मीदवार भाग लेंगे। बोर्ड ने मई में ही इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड इस हफ्ते में परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। वहीं बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है और वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी कई अहम तारीखें आदि भी बता दी गई है। बता दें कि अनिवार्य एवं मुफ्त बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 23 की उपधारा (2) के तहत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित नियमावली के अनुसार विद्यालयों में अध्यापक के रूप में नियुक्ति हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया गया है।
कैसे देखें रिजल्ट-
परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bsebonline.net पर जाना होगा, उसके बाद एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक कर और मांगी गई जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।