बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने गुरुवार को BSEB 10th Result 2017 के नतीजे घोषित घोषित कर दिए। लाखों की संख्या में उम्मीदवार इन नतीजों का इंतजार कर रहे थे। करीब दोपहर डेढ़ बजे नतीजों की घोषणा की गई। उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in व सहयोगी वेबसाइट www.indiaresults.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड स्टूडेंट्स को एक तोहफा भी देने जा रहा है। ऐसी रिपोर्ट हैं कि इस साल पास होने वाले विद्यार्थियों की प्रतिशतता में इजाफा लाने के लिए बोर्ड 4 से 8 अंकों तक ग्रेस दे सकता है। 12वीं कक्षा का खराब रिजल्ट आने के बाद बोर्ड (BSEB) रिजल्ट बेहतर बनाने के लिए बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने का प्रस्ताव रखा था, जिसे सरकार ने हरी झंडी दिखा दे दी है। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 29 मई को घोषित कर दिया गया था, लेकिन इस साल बोर्ड कुछ हफ्तें देरी से चल रहा है। इस साल इन दसवीं की परीक्षाओं का आयोजन 12 मार्च तक कराया गया था, जिसमें 16 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे पहले ही घोषित कर चुका है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। 12वीं की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी तक करवाया गया था। मैट्रिक में वर्ष 2016 में 44.66% विद्यार्थी सफल हुए थे। लड़कों की सफलता का प्रतिशत 54.44 और लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 37.61 फीसदी रहा था। परीक्षा में कुल 15,47,88 छात्र शामिल हुए थे। इसमें 8,21,726 छात्र फेल हो गए थे।

ऐसे देखें BSEB 10th/Matric Exam Reult 2017:
रिजल्ट आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in के सा- साथ रिजल्ट वेबसाइट http://www.indiaresults.com पर जाएं
– परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक ‘BSEB 10th/Matric Exam Reult 2017′ करें।
– अपना रोल नंबर व अन्य जानकारी भरें।
-सब्मिट पर क्लिक करें।
– इस तरह रिजल्ट आ जाएगा। डाउनलोड करें व प्रिंट निकाल लें।