बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित होने का सीजन शुरू हो चुका है और कई बोर्ड ने नतीजे जारी भी कर दिए हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(BSEB) आज (17 मई) 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं और सबसे पहले विज्ञान और कॉमर्स विषय के नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि बोर्ड(BSEB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे जारी करेगा। हालांकि आधिकारिक जानकारी के मुताबिक परीक्षा के नतीजे जारी करने में अभी भी वक्त लगेगा। इसी बीच बोर्ड के चेयरमैन ने जनसत्ता डॉट कॉम को बताया है कि परीक्षा के नतीजे मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में जारी किए जाएंगे।

वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट आज जारी किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि अगर आज परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाते हैं तो सबसे पहले 12वीं बोर्ड के विज्ञान और वाणिज्य संकाय के नतीजे जारी किए जाएंगे। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। राज्य में 12वीं की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू हुई थी और यह 25 फरवरी को खत्म हुई थी।

परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जहां करीब 16 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा में धांधली रोकने को लेकर बिहार बोर्ड ने हाल ही में एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था कि कुछ लोग उम्मीदवारों को फोन कॉल करके नंबर बढ़ाने के लिए पैसे मांग रहे हैं, जो कि गलत है। ऐसा कोई फोन आने पर उम्मीदवारों को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहा गया है। साथ ही इस बार बोर्ड पिछले साल हुए टॉपर्स घोटाले की वजह से रिजल्ट घोषित करने में सावधानी बरत रहा है।

कैसे देखें रिजल्ट- परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपने नतीजे देख लें। उम्मीदवार अपने नतीजों का प्रिंट- आऊट भी ले सकते हैं।