BSEB Bihar class 10th Compartmental Exam 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। छात्र बीएसईबी मैट्रिक विशेष परीक्षा की उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट biharboardoline.bihar.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं।

कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल परीक्षा 5 मई से 9 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम 4.30 बजे तक थी।

16 मई तक दर्ज कराए आपत्तियां
बता दें कि इस मैट्रिक कंपार्टमेंटल कम स्पेशल परीक्षा की उत्तर कुंजी पर भी उम्मीदवार आपत्तियां उठा सकते हैं। छात्र और अभिभावक 16 मई की शाम 5 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें?
बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
रोल कोड और रोल नंबर के माध्यम से लॉगिन करें।
ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन की उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में करीब 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इसमे से 4.24 लाख छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे, जबकि 5.10 लाख छात्र सेकेंड डिवीजन और 3.47 लाख थर्ड डिवीजन मसे पास हुए थे। इसमें छात्राओं ने बाजी मारी थी। पहले स्थान पर रामायणी रॉय, दूसरे पर सानिया कुमारी और विवेक कुमार थे।