बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने इंटर लेवल कंबाइंड प्राइमेरी परीक्षा-2014 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए सबसे जरुरी दस्तावेज एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए आवेजन कर चुके उम्मीदवार लंबे समय से इन एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे। अगर आपने भी इसर परीक्षा में आवेदन किया है तो आप बीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन इस महीने और अगले महीने में किया जाना है। बिहार एसएसएसी 29 जनवरी और 5, 19, 26 फरवरी 2017 को इस परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। आयोग ने परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

एसएससी इस बार परीक्षा के एडमिड कार्ड पोस्ट के माध्यम से उम्मीदवारों के घर पर नहीं भेजेगा और सभी उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में जाने से पहले एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और फोटो आईडी ले जाना जरुरी है, अन्यथा परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, परीक्षार्थी, रोल नंबर आदि की विस्तृत जानकारी लिखी होती है, जिसके अनुसार आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का परीक्षा के कुछ ही दिनों बाद रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों का चयन परीक्षार्थी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि हर राज्य की तरह बिहार एसएससी भी प्रदेश के कई विभागों समेत राज्य स्तरीय पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती निकालता है और योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा करवाकर रिजल्ट भी घोषित करता है।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।