बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार को 64 वीं संयुक्त (Preliminary) एग्जाम की आंसर-की रिलीज कर दी है। सभी आंसर-की बुकलेट सीरीज ए, बी, सी और डी में जारी की गई है। परीक्षार्थी बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा में दिए गए सवालों के जवाब का मिलान कर सकते हैं। बता दें कि इसकी परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को हुई थी।
बिहार लोक सेवा आयोग ने 1400 पदों पर भर्ती निकाली थी। सिविल सेवा प्रीलिम्स 2018 परीक्षा बिहार में 800 केद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। आज बीपीएससी ने परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आंसर-की देख सकते हैं।
बता दें कि अगर किसी उम्मीदवार को सवाल-जवाब से जुड़ी कोई अपत्ति है उसे एक मौका दिया जा रहा है। वे उम्मीदवार 7 जनवरी 2019 को शाम 5 बजे से पहले सभी प्रूफ के साथ क्लेम कर सकते हैं। 7 जनवरी के बाद किसी भी क्लेम पर गौर नहीं किया जाएगा। बता दें कि बीपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 12 जनवरी, 2019 को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक एकल सीट पर आयोजित की जाएगी।

