BSEB, Bihar Board Result 2018 Date Class 10, 12: बिहार बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा के परिणाम घोषणा में अभी और समय लगेगा। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 31 मार्च 2018 तक समाप्त होना था और परिणाम अप्रैल माह तक घोषित होने थे। लेकिन मूल्यांकन का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई महीने के पहले सप्ताह तक जारी हो सकता है। लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 10वीं का रिजल्ट 20 और 12वीं रिजल्ट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा। मैट्रिक में मूल्यांकन पहले खत्म हो रहा है ऐसे में इंटर के पहले इसका रिजल्ट तैयार हो जाएगा। खबर के मुताबिक बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में 12वीं का रिजल्ट आने की संभावना है। 12वीं के मूल्यांकन में देरी होने के कारण रिजल्ट, निर्धारित समय पर जारी नहीं हो सकेगा।
आपको बता दें बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में देरी होने के संबंध में अपनी वेबसाइट पर विज्ञप्ति भी जारी की थी। बोर्ड ने विज्ञप्ति के जरिए उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए आवश्यकतानुसार परीक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश थे ताकि मूल्यांकन में ज्यादा देरी न हो। बता दें बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 28 फरवरी 2018 तक आयोजित हुई थीं। परीक्षाएं दो पालियों में होती थीं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित होती थी। छात्र नतीजे घोषित होने पर इन्हें ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको BSEB की आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in पर लॉगइन करना होगा। इसके अलावा आप https://bihar.indiaresults.com/bseb/default.aspx पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
