Bihar Board BSEB 12th Result 2019: बिहार बोर्ड ने Class 12th Arts, Class 12th Science और Class 12th Commerce का रिजल्ट जारी कर दिया है। Bihar Board BSEB 12th Result 2019 को  http://www.biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in, http://www.sarkariresult.com, biharresult.com, biharresult.in, Indiaresults.com, bsebssresult.com, bsebinteredu.in, bsebbihar.com पर चेक किया जा सकता है। अब रिजल्ट से आगे की बात करते हैं। अगर आप रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो आप स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए आवेदन 3 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक किया जा सकता है।

बिहार बोर्ड में दो चीजें पहली बार हुई हैं। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट जारी कर दिया हो। वहीं दूसरी चीज है कि बिहार बोर्ड के टॉपर्स के पहली बार 90 फीसदी से ज्यादा नंबर आए हैं। इस साल का पासिंग पर्सेंटज 79.76 फीसदी रहा है। यह पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर है। वहीं इस बार 10.19 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

Live Blog

Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates:

Highlights

    09:16 (IST)01 Apr 2019
    12th Result 2019 Updates: जानिए कब से होगी स्क्रूटिनी

    परीक्षा देने वाले छात्र 12 अप्रैल तक स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि 3 अप्रैल से स्क्रूटिनी शुरू होगी।

    08:57 (IST)01 Apr 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: पेंडिंग रिजल्ट इस बार कम

    हर बार 3000 के आसपास स्टूडेंट्स का रिजल्ट पेंडिंग रह जाता था, लेकिन इस बार मात्र 174 रिजल्ट ही पेंडिंग है। मतलब 174 स्टूडेंट्स का रिजल्ट किसी वजह से जारी नहीं किया गया है।

    08:42 (IST)01 Apr 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: इतने प्रतिशत छात्र हुए पास

    बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट घोषित हो गया है। कला संकाय में 76.53 प्रतिशत सफल हुए हैं। कॉमर्स में 93.02 फीसदी और आर्ट्स में 81.20 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

    08:27 (IST)01 Apr 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: बक्सर, सीवना और सुपौल का ऐसा रहा रिजल्ट

    बक्सर जिला में फर्स्ट डिवीजन 2,787 छात्राओं को मिली। यही स्थिति सीवान की है। सीवान में 8,799 छात्राएं तो वहीं 7302 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। सुपौल जिला में 3,007 छात्राएं और 2,668 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं।

    08:11 (IST)01 Apr 2019
    Bihar Board 12th Result 2019 LIVE Updates: 93 फीसदी रहा कॉमर्स का रिजल्ट

    कॉमर्स में कुल 59135 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस तरह कॉमर्स का रिजल्ट 93 फीसदी रहा है।

    07:58 (IST)01 Apr 2019
    Bihar Board 12th Result 2019 LIVE Updates: 93 फीसदी रहा कॉमर्स का रिजल्ट

    बिहार बोर्ड की 12वीं में कॉमर्स में कुल 59135 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस तरह कॉमर्स का रिजल्ट 93 फीसदी रहा है।

    07:47 (IST)01 Apr 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: साइंस में 535110 स्टूडेंट्स पास

    साइंस में कुल 535110 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस तरह इसका पासिंग पर्सेंटेज 81.20% फीसदी रहा है।

    07:38 (IST)01 Apr 2019
    BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: स्क्रूटनी के लिए देनी होगी 120 रुपए की फीस

    परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी और इस वर्ष, परिणाम मार्च में जारी किया गया है। अगर आप स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 120 रुपए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही ऑनलाइन देने होंगे।

    21:30 (IST)31 Mar 2019
    पिछले साल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत

    पिछले साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 52.95 फीसदी छात्र ही पास हुए थे। इसमें आर्ट्स स्ट्रीम में 63.12 फीसदी, कॉमर्स में 91.32 फीसदी और साइंस में 44.71 फीसदी छात्र पास हुए थे।

    21:02 (IST)31 Mar 2019
    मोबाइल पर कैसे देखें रिजल्ट, यहां जानें

    मोबाइल पर र‍िजल्‍ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या bsebssresult.com पर जाना होगा। इसके अलावा http://www.sarkariresult.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। यहां छात्रों को रिजल्ट 2019 के टैब पर क्‍ल‍िक करना होगा। इसके बाद 12वीं कक्षा के रिजल्ट का ऑप्‍शन दिखाई देगा। इस पर क्‍ल‍िक करने के बाद छात्रों को अपना रोल नंबर, नाम या स्कूल का नाम डालना होगा। इसके बाद सब्‍म‍िट बटन क्‍ल‍िक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।

    20:27 (IST)31 Mar 2019
    पिछले साल इस तारीख को हुई थी परीक्षा

    साल 2018 में इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 1,384 केंद्रों पर हुई थी। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 52.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स का पास प्रतिशत 63.12, कॉमर्स का 91.32 और साइंस का पास प्रतिशत 44.71 प्रतिशत था।

    20:01 (IST)31 Mar 2019
    इस तारीख तक चली थी परीक्षा

    बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी। इस बार लोकसभा चुनाव के चलते बोर्ड की परीक्षा जल्दी आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा खत्म होने के महज 44 दिनों बाद बिहार 12वीं का रिजल्ट हुआ। इस साल कुल 13,15,371 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

    19:30 (IST)31 Mar 2019
    ऐसे करें रिजल्ट चेक

    परीक्षा देने वाले छात्र इस आसान तरीके से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
    - सबसे पहले छात्र biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in या http://www.bsebinteredu.in या http://www.bsebbihar.com पर जाएं
    - इसके बाद होम पेज पर दिए गए Bihar Board intermediate result 2019 के लिंक पर क्लिक करें
    - रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। और सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें
    - आपका रिजल्ट होम पेज पर आ जाएगा

    18:58 (IST)31 Mar 2019
    आर्ट्स टॉपर्स की पूरी लिस्ट

    पहले स्थान पर रोहिणी रानी और मनीष कुमार (गया) - 463 अंक
    दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां - 460 अंक
    तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा- दोनों सिमुलतला से हैं- 458 अंक
    चौथे स्थान पर श्रेया कुमारी (गया)- 457 अंक
    पांचवें स्थान पर रोहित कुमार (सिमुलतला) और आनंद राज - दोनों के 456 अंक

    18:33 (IST)31 Mar 2019
    साइंस टॉपर्स की लिस्ट

    साइंस टॉपर्स
    रैंक 1- दो टॉपर हैं- रोहिणी प्रकाश (नालंदा) और पवन कुमार (अरवल)। दोनों ने 473 अंक प्राप्त किए
    रैंक 2- दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन (समस्तीकुमार) और सुभाकर कुमार (पश्चिम चंपारण) रहे। दोनों ने 472 अंक प्राप्त किए
    रैंक 3- तीसरे स्थान पर मो अहमद रहे जो कटिहार से हैं। उन्होंने 471 हासिल किए
    रैंक 4- अभिषेक कुमार (पश्चिमी चंपारण), गुलाम सरवार (भागलपुर) और केशव कुमार (सीतामणि) चौथे स्थान पर रहे। तीनों ने 470 अंक हासिल किए
    रैंक 5- पांचवें स्थान पर प्रिंस कुमार रहे जो भागलपुर से हैं। उन्होंने 468 अंक हासिल किए

    18:01 (IST)31 Mar 2019
    कॉमर्स के टॉपर्स की लिस्ट

    पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472) - एसकेआर कॉलेज, शेखपुरा
    दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470) - कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
    तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469) - प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका हायर सकेंडेरी, पश्चिमी चंपारण
    चौथे स्थान पर अंकिता कुमार (467)- प्लास 2 सिंगेश्वर सेमिनरी, पश्चिमी चंपारण
    चौथे स्थान पर सुजीता सहानी (467)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
    पांचवें स्थान पर गरीमा कुमारी (466)- गुलाम मेमोरियल कॉलेज, बेतिया, पश्चिमी चंपारण
    पांचवें स्थान पर शालिनी कुमार (466)- डॉ. एन. झा कॉलेज, दरभंगा,
    पांचवें स्थान पर स्वाति कुमारी (466)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना

    17:31 (IST)31 Mar 2019
    बिहार बोर्ड ने रचा इतिहास

    आज बिहार बोर्ड इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है। तीनों स्ट्रीम्स के अलावा बिहार बोर्ड इंटर वोकेश्नल (Bihar Board Inter Vocational) के नतीजे भी आज ही घोषित किए गए हैं। नतीजों की घोषणा के साथ ही बिहार बोर्ड ने इतिहास रच दिया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि Bihar Board Intermediate Result मार्च माह में ही घोषित कर दिए गए हैं।

    17:03 (IST)31 Mar 2019
    इतने प्रतिशत छात्र हुए हैं सफल

    बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट घोषित हो गया है। कला संकाय में 76.53 प्रतिशत सफल हुए हैं। कॉमर्स में 93.02 फीसदी और आर्ट्स में 81.20 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

    16:27 (IST)31 Mar 2019
    रिजल्ट में देरी की वजह से स्टूडेंट्स नहीं ले पाते थे एडमिशन

    बिहार के विद्यार्थी दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन लेने में पिछड़ जाते थे। क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के 12वीं का रिजल्ट समय से जारी नहीं हो पाते थे। जिसके कारण बीएसईबी के विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाते थे।

    16:06 (IST)31 Mar 2019
    BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: बिहार बोर्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन ने दावा किया कि बिहार बोर्ड के इतिहास में पहली बार परीक्षा परिणाम मार्च में जारी किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि इससे परीक्षार्थियों को प्रवेश लेने और अंक से असंतुष्ट होने की स्थिति में स्क्रूटिनी के लिए पर्याप्त समय भी मिलेगा।

    15:46 (IST)31 Mar 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: विद्यार्थियों को रिजल्ट सुधरवाने के लिए मिलेगा भरपूर समय

    कई विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग हो जाता है। ऐसे में इस बार उनके पास भी रिजल्ट सुधरवाने का पूरा समय होगा। हर साल देखा गया है कि विद्यार्थी रिजल्ट के बाद उससे असंतुष्ट होने पर हंगामा करते हैं। इसकी भी संभावना इस बार कम रहेगी। हालांकि इस बार सिर्फ 176 रिजल्ट ही पेंडिंग है। यदि कोई अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं तो उनके पास भी अपनी कॉपी देखने या स्क्रूटिनी का भरपूर समय होगा। 

    15:25 (IST)31 Mar 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: 10 सेट किए थे तैयार

    इस साल, बोर्ड ने प्रश्न पत्रों के 10 सेट तैयार किए थे, और छात्रों को अलग-अलग सेटों के प्रश्न पत्र मिले (प्रश्नपत्र A से J तक थे)। "चूंकि प्रश्नपत्र पिछले साल से 50 प्रतिशत तक सीमित थे, इसलिए बोर्ड ने परीक्षा केंद्र के अंदर धोखाधड़ी रोकने और पेपर लीक को रोकने के लिए विभिन्न सेट देने का फैसला किया है।"

    15:04 (IST)31 Mar 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: इतने फीसदी का जारी नहीं हुआ रिजल्ट

    इस साल बोर्ड की तरफ से केवल 0.01 फीसदी स्टूडेंट्स का रिजल्ट पेंडिंग है। कॉमर्स के टॉपर सत्यम कुमार ने 472 नंबर हासिल किए हैं। मतलब कुल 94.4 फीसदी नंबर पाए हैं। वहीं कॉमर्स कॉलेज पटना के सोनू कुमार के 470 नंबर आए हैं। मतलब 94 फीसदी।

    14:37 (IST)31 Mar 2019
    Bihar Board Patna BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: 13.15 लाख स्टूडेंट्स ने दिए थे एग्जाम

    इस साल पहली बार 13.15 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। यह रिकॉर्ड है कि पहली बार 12वीं के लिए इतने स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया। वहीं 10वीं की बात करें तो 16.5 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया।

    14:11 (IST)31 Mar 2019
    Bihar Board Patna BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: बिहार बोर्ड ने नकल पर लगाम लगाने के लिए उठाए कदम

    साल 2018 में बिहार बोर्ड ने परीक्षा प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें बार-कोडेड उत्तर पुस्तिकाएं, ओएमआर शीट पर 50 प्रतिशत ऑबजेक्टिल प्रश्न, परीक्षा के दौरान छात्रों को अपने जूते और मोजे निकालने के लिए कहना और व्यावहारिक परीक्षाओं के लिए होम सेंटर्स को रद्द करना शामिल है।

    13:47 (IST)31 Mar 2019
    BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: मॉडल पेपर हल करना काम आया : सोनू

    वाणिज्य संकाय के सेकेंड टॉपर सोनू कुमार कहते हैं मैं टॉप आने को लेकर आश्वस्त था। मेरे पिताजी एक अखबार में बुकिंग एजेंट हैं और मां हाउसवाइफ हैं। कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट एंड साइंस के प्रिसिंपल सर का फोन आया और बताया कि मैंने सेकेंड रैंक प्राप्त किया है। मैंने इस परिणाम के लिये नियमित सात से आठ घंटे की पढ़ाई की। मॉडल पेपर और पिछली परीक्षा के प्रश्नपत्रों को समय का ध्यान रखकर हल करता रहा। परीक्षा के एक महीने पहले मैंने अपनी रणनीति को बदला और जितना पढ़ा उसका अभ्यास करता गया। मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता हूं।

    13:28 (IST)31 Mar 2019
    BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: ये हैं स्क्रूटनी के आवेदन की तारीख

    जो स्टूडेंट्स रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स 3 से 12 अप्रैल के बीच स्क्रूटनी के लिए कर सकते हैं आवेदन।

    12:52 (IST)31 Mar 2019
    साइंस में 535110 स्टूडेंट्स पास

    साइंस में कुल 535110 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस तरह इसका पासिंग पर्सेंटेज 81.20% फीसदी रहा है।

    12:35 (IST)31 Mar 2019
    SEB 12th Result 2019 LIVE Updates: 93 फीसदी रहा कॉमर्स का रिजल्ट

    Bकॉमर्स में कुल 59135 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस तरह कॉमर्स का रिजल्ट 93 फीसदी रहा है।

    12:07 (IST)31 Mar 2019
    2017 में 1547000 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा में भाग लिया था

    साल 2017 में 1547000 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा दी थी, पिछले साल बिहार BSEB के एग्जाम 1 मार्च से शुरू होकर 8 मार्च तक चले थे और बिहार BSEB का रिजल्ट 2 जून को घोषित किया गया था|

    11:54 (IST)31 Mar 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: साइंस के ये हैं टॉपर्स

    पहले स्थान पर रोहिणी प्रकाश नालंदा और पवन कुमार (473)
    दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन और सुभाकर कुमार (472)
    तीसरे स्थान पर मो अहमद दुर्गा प्रसाद (471)

    11:31 (IST)31 Mar 2019
    BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: किसकी आई कौन सी डिवीजन

    आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान में फर्स्ट डिवीजन पाने वाले 42,6915, सेंकेंड डिविजन 550844 और थर्ड डिविजन 42036 छात्रों ने हासिल की है।

    11:12 (IST)31 Mar 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: इतने कैंडिडेट्स ने दिए थे एग्जाम

    इस साल कुल तीनों सकायों में कुल 1315382 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें कला संकाय में कुल 556072 छात्रों में से 330305 छात्राएं सफल रहीं। वहीं 225767 छात्र भी उत्तीर्ण हुए। वहीं कॉमर्स संकाय में कुल 63570 में से 22019 छात्राएं सफल हुई। वहीं 41551 छात्र पास हुए। इसके अलावा साइंस संकाय में कुल 659013 में से 190144 छात्राएं और 468869 छात्रों ने बाजी मारी है।

    10:47 (IST)31 Mar 2019
    इतने प्रतिशत छात्र हुए हैं सफल

    बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट घोषित हो गया है। कला संकाय में 76.53 प्रतिशत सफल हुए हैं। कॉमर्स में 93.02 फीसदी और आर्ट्स में 81.20 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

    10:22 (IST)31 Mar 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

    इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 13 लाख 15 हजार 382 छात्रों ने आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान की परीक्षा दी थी जिसमें से 10 लाख 19 हजार 795 छात्रों ने परीक्षा पास की है।

    09:55 (IST)31 Mar 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: पेंडिंग रिजल्ट इस बार कम

    हर बार 3000 के आसपास स्टूडेंट्स का रिजल्ट पेंडिंग रह जाता था, लेकिन इस बार मात्र 174 रिजल्ट ही पेंडिंग है। मतलब 174 स्टूडेंट्स का रिजल्ट किसी वजह से जारी नहीं किया गया है।

    09:48 (IST)31 Mar 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: ये हैं आर्ट्स के टॉपर्स

    पहले स्थान पर रोहिणी रानी और मनीष कुमार (गया) - 463 अंक दोनों के
    दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां - 460 अंक दोनों
    तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा- दोनों सिमुलतला से हैं- 458 अंक
    चौथे स्थान पर श्रेया कुमारी (गया)- 457 अंक
    पांचवें स्थान पर रोहित कुमार (सिमुलतला) और आनंद राज - दोनों के 456 अंक

    09:37 (IST)31 Mar 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: ये हैं साइंस के टॉपर्स

    रैंक 1- दो टॉपर हैं- रोहिणी प्रकाश (नालंदा) और पवन कुमार (अरवल)। दोनों ने 473 अंक प्राप्त किए हैं।
    रैंक 2- दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन (समस्तीकुमार) और सुभाकर कुमार (पश्चिम चंपारण) रहे। दोनों ने 472 अंक प्राप्त किए हैं।
    रैंक 3- तीसरे स्थान पर मो अहमद रहे जो कटिहार से हैं। उन्होंने 471 हासिल किए।
    रैंक 4- अभिषेक कुमार (पश्चिमी चंपारण), गुलाम सरवार (भागलपुर) और केशव कुमार (सीतामणि) चौथे स्थान पर रहे। तीनों ने 470 अंक हासिल किए।
    रैंक 5- पांचवें स्थान पर प्रिंस कुमार रहे जो भागलपुर से हैं। उन्होंने 468 अंक हासिल किए।

    09:22 (IST)31 Mar 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: ये हैं बिहार बोर्ड के कॉमर्स के 5 टॉपर

    पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472) - एसकेआर कॉलेज, शेखपुरा
    दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470) - कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
    तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469) - प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका हायर सकेंडेरी, पश्चिमी चंपारण
    चौथे स्थान पर अंकिता कुमार (467)- प्लास 2 सिंगेश्वर सेमिनरी, पश्चिमी चंपारण
    चौथे स्थान पर सुजीता सहानी (467)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना
    पांचवें स्थान पर गरीमा कुमारी (466)- गुलाम मेमोरियल कॉलेज, बेतिया, पश्चिमी चंपारण
    पांचवें स्थान पर शालिनी कुमार (466)- डॉ. एन. झा कॉलेज, दरभंगा,
    पांचवें स्थान पर स्वाति कुमारी (466)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना

    09:05 (IST)31 Mar 2019
    Bihar Board BSEB 12th Result 2019 LIVE Updates: इतने फीसदी रहा साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट

    इस साल का पास प्रतिशत 79.76 प्रतिशत रहा है। कुल 10.19 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं। परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी और इस साल रिजल्ट मार्च में जारी किया गया है। इस साल साइंस स्ट्रीम से 81.20 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और कॉमर्स स्ट्रीम से 93.02 फीसदी, जबकि आर्ट्स स्ट्रीम में यह 76.53 फीसदी है।