Bihar Board 10th Result 2024 Compartment Exam Date: बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 4 मई से शुरू होकर 11 मई को समाप्त होगी। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने साल 2024 के लिए कक्षा 10 (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।

इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शेड्यूल देख सकते हैं। इसके साथ ही इसकी पूरी जानकारी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जारी की गई है।

शेड्यूल के अनुसार, बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 की शुरुआत 4 मई से हो जाएगी और 11 मई को समाप्त होगी। इसके साथ ही कक्षा 12 या इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 29 अप्रैल से लेकर 11 मई तक आयोजित की जाएंगी। दोनों परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे और दूसरी दोपहर 2 बजे शुरू होगी।

दरअसल, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे 31 मार्च को जारी किए गए थे। इस साल कुल 16,64,252 छात्र (8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के) परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 13,79,842 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल का पासिंग प्रतिशत 82.91 प्रतिशत रहा।

बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के जो छात्र दो या अधिक विषयों में फेल हुए हैं वे यह परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। वहीं विशेष परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो फॉर्म जमा करने में देरी के होने के बोर्ड की परीक्षा में भाग नहीं ले सके।

कब आएगा रिजल्ट

बीएसईबी ने नोटिफिकेश जारी कर जानकारी दी थी कि छात्र 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम 31 मई तक घोषित किए जाएंगे। बता दें कि फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें। जानकारी गलत होने पर फॉर्म अवैध माना जाएगा।