BSEB Bihar Board 10th Result 2025 on matricresult2025.com: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 29 मार्च, 2025 को बीएसईबी कक्षा 10वीं परिणाम 2025 को जारी कर दिया गया है, जिसे राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया है। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.11 रहा है, जिसमें साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है।
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही छात्र यहां जान लीजिए टॉपर्स की लिस्ट, पुरस्कारों की जानकारी के अलावा कंपार्टमेंट एग्जाम की कंप्लीट डिटेल।
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 16 लाख छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। बीएसईबी मैट्रिक 10वीं परिणाम 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड द्वारा ओवरऑल पास परसेंटेज, टॉपर्स लिस्ट, टॉपर्स को मिलने वाले पुरस्कार, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत, लड़कियों की उत्तीर्ण प्रतिशत के अलावा पुनर्मूल्यांकन और पूरक परीक्षाओं की तिथियों को भी जारी किया जाएगा।
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 में शामिल हुए छात्र, आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बिहार में 15 लाख से ज़्यादा छात्रों के लिए 15 से 25 फ़रवरी, 2025 तक BSEB मैट्रिक कक्षा 10 की परीक्षाएँ आयोजित की गईं। परीक्षाएँ दो पालियों में हुईं: सुबह की पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक। सुचारू परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के लिए, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई थी और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सख्त उपाय लागू किए गए थे।
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में टॉप करने वाले छात्र को 2 लाख रुपये, दूसरे टॉपर को 1.5 लाख रुपये और तीसरे टॉपर को 1 लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा इन तीनों टॉपर्स को एक लैपटॉप, और जेईई, नीट और अन्य सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बीएसईबी कक्षा 10वीं मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की थी और यह सभी परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में पूरी की गई थी।
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कक्षा 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी होने के बाद, बिहार ये जिला कुछ ही घंटों में चर्चा का विषय बन गया है, जहां से इस साल सबसे ज्यादा टॉपर्स निकले हैं। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इस बार बिहार का यह जिला बना टॉपर्स की नई फैक्ट्री, 11 छात्र रहे अव्वल
बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 जारी होने के बाद छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइटों matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का परिणाम जारी करने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी पूरी डिटेल इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद मिल जाएगी।
बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में 82.11% छात्र उत्तीर्ण हुए।
छात्र दो डायरेक्ट लिंक पर http://www.matricresult2025.com और http://www.matricbiharboard.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं में फेल स्टूडेंट्स को मिलेगा पास होने का मौका, इन तरीकों से बढ़ेगा नंबर
एक या दो विषय में इससे कम नंबर मिलने पर स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा। वहीं, अगर आपको अपनी कॉपी पर भरोसा है और नंबर उम्मीद से कम आए हैं तो आप कॉपी रीचेकिंग के लिए दे सकते हैं।
शीर्ष 3 रैंक धारक और उनके अंक
रैंक 1: साक्षी कुमारी, अंशू कुमारी और रंजन वर्मा (97.80 प्रतिशत अंक)
रैंक 2: पुनित कुमार सिंह, सचिन कुमार राम और प्रियांशु राज (97.60 प्रतिशत) अंक।
रैंक 3: मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन और रोहित कुमार (97.40 प्रतिशत)
कितने छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले?
ग्रेस मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या: 16,645
उत्तीर्ण होने वाले कुल छात्र: 1,279,294
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 82.11%
कितने छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले?
ग्रेस मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या: 16,645
उत्तीर्ण होने वाले कुल छात्र: 1,279,294
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 82.11%
बीएसईबी 4 अप्रैल को कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षाओं के लिए आवेदन विंडो खोलेगा और 14 अप्रैल को इसे बंद कर देगा। परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
बीएसईबी ने कहा कि उसका लक्ष्य 31 मई तक कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा परिणाम घोषित करना है ताकि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को उसी वर्ष उच्च कक्षाओं में प्रवेश दिया जा सके।
बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2025: यहां डिवीजन-वार बीएसईबी मैट्रिक परिणाम पर एक नजर डालें-
प्रथम श्रेणी: 470845
द्वितीय श्रेणी: 484012
तृतीय श्रेणी: 307792
पास डिवीजन: 16645
यहां डिवीजन-वार बीएसईबी मैट्रिक परिणाम पर एक नजर डालें-
प्रथम श्रेणी: 470845
द्वितीय श्रेणी: 484012
तृतीय श्रेणी: 307792
पास डिवीजन: 16645
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लाइव: इस साल रैंक 1 में 3
बिहार बोर्ड कक्षा 10 रैंक 1: साक्षी कुमारी
बिहार बोर्ड कक्षा 10 रैंक 1: अंशू कुमारी
बिहार बोर्ड कक्षा 10 रैंक 1: रंजन वर्मा
रैंक 1 धारकों ने 489 अंक (97.80 प्रतिशत) हासिल किए हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 लाइव: इस साल, बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.11 प्रतिशत है, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम है।
2025: 82.11 प्रतिशत
2024: 82.91 प्रतिशत
2023: 81.04 प्रतिशत
2022: 79.88 प्रतिशत
2021: 78.17 प्रतिशत
2020: 80.59 प्रतिशत
2019: 80.73 प्रतिशत
बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 लाइव: इस साल, बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.11 प्रतिशत है, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम है।
2025: 82.11 प्रतिशत
2024: 82.91 प्रतिशत
2023: 81.04 प्रतिशत
2022: 79.88 प्रतिशत
2021: 78.17 प्रतिशत
2020: 80.59 प्रतिशत
2019: 80.73 प्रतिशत
शीर्ष 5 रैंक धारकों की सूची में 25 छात्र शामिल हैं। जहां तीन-तीन छात्रों ने पहली और दूसरी रैंक हासिल की है, वहीं पांच छात्रों को तीसरी रैंक पर रखा गया है। छह छात्रों ने छठी रैंक हासिल की है, आठ छात्रों को बीएसईबी मैट्रिक पांचवीं रैंक में रखा गया है।
इस साल बीएसईबी कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने वाले 15,58,077 छात्रों में से 8,05,392 लड़कियां और 7,52,685 लड़के थे।
कम से कम 4,70,845 छात्र (लड़के- 2,53,754 और लड़कियां- 2,17,091) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, 4,84,012 छात्र (लड़के- 2,29,958 और लड़कियां- 2,54,054) द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए और 3,07,792 छात्र (लड़के- 1,38,144 और लड़कियां- 1,69,648) तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
इस परीक्षा में 16,645 छात्रों (लड़के - 7,764 और लड़कियां - 8,881) को उत्तीर्ण श्रेणी में रखा गया है। इस प्रकार, कुल 15,58,077 छात्र (लड़के - 7,52,685 और लड़कियां - 8,05,392) ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।
पास होने वाले छात्रों का कुल प्रतिशत 82.11 फीसदी है।
रैंक धारकों की सूची में 123 छात्र
इस साल टॉप 10 मेरिट की सूची में 123 छात्र शामिल हैं। इनमें 63 लड़के और 60 लड़कियां हैं।
रैंक 1 और 5 के बीच 25 छात्र हैं, जबकि रैंक 6 और 10 के बीच 98 छात्र हैं।
मैट्रिक परीक्षा में पहला स्थान पाने वाले छात्र को 1 लाख की जगह 2 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं दूसरा स्थान पाने वाले छात्र को इस बार 75 हजार की जगह डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं तीसरी पोजिशन वाले स्टूडेंट को 50 हजार की जगह अब एक लाख रुपये मिलेंगे। इसके बाद चौथे से 10वां स्थान पाने वाले मैट्रिक टॉपर्स को 30-30 हजार रुपये दिए जाएंगे।
उत्तीर्ण प्रतिशत गिरा
आज घोषित बीएसईबी कक्षा 10 मैट्रिक परिणाम में इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत में गिरावट देखी गई। इस साल यह 82.11 फीसदी है. पिछले साल यह 82.91 फीसदी था।
2025: 82.11 प्रतिशत
2024: 82.91 प्रतिशत
2023: 81.04 प्रतिशत
2022: 79.88 प्रतिशत
2021: 78.17 प्रतिशत
2020: 80.59 प्रतिशत
2019: 80.73 प्रतिशत
उस हिसाब से मैट्रिक परीक्षा में पहला स्थान पाने वाले छात्र को 1 लाख की जगह 2 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं दूसरे स्थान पाने वाले छात्र को इस बार 75 हजार की जगह डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं तीसरी पोजिशन वाले स्टूडेंट को 50 हजार की जगह अब एक लाख रुपये मिलेंगे। इसके बाद चौथे से 10वां स्थान पाने वाले मैट्रिक टॉपर्स को 30-30 हजार रुपये दिए जाएंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं में पहले नंबर पर आने वालों छात्रों को दो लाख ईनाम की राशि दी जाएगी।
BSEB Bihar Board 10th Result 2025- 82.11% छात्र 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, इनमें पहले स्थान पर तीन छात्र हैं। इनमें एक छात्र और दो छात्राएं हैं।
सेकेंड टॉपर पुनीत कुमार और सचिन कुमार 488 नंबर हैं इनके
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल स्टेट वाइज पहला स्थान संयुक्त रूप से तीन छात्रों ने हासिल किया है। वहीं सेकेंड टॉपर पर भी दो स्टूडेंट का नाम आया है। इसमें पुनीत कुमार और सचिन कुमार का नाम शामिल है। इन दोनों को 500 में से 488 मार्क्स मिले हैं।