बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अभी 25 मार्च को बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2025 को जारी कर दिया है, जिसके साथ ही बीएसईबी कक्षा 10वीं मैट्रिक के छात्रों को अपना रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद नजर आ रही है। बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 को अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि 10वीं का रिजल्ट 28 या 29 मार्च को जारी हो सकता है।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम की संभावित तारीख

बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा दी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार, बीएसईबी कक्षा 10वीं मैट्रिक रिजल्ट 2025 को अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा, जिसकी संभावित तारीख 1 अप्रैल और 7 अप्रैल हैं। हालांकि ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि 10वीं का रिजल्ट 28 या 29 मार्च को जारी हो सकता है, बिहार बोर्ड इन दोनों में से किसी एक तिथि में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को जारी कर सकता है।

कहां मिलेगा बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बीएसईबी कक्षा 10वीं परिणाम 2025 जारी करने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी रिजल्ट आसानी से देखा जा सकेगा।

कब हुई थी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा ?

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी की अवधि में किया गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में 15.68 लाख छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई है।

बिहार बोर्ड ने बढ़ाई पुरस्कार राशि

बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक में टॉप करने वाले छात्रों को मिलने वाली पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी करते हुए दोगुना कर दिया है। अब पहली रैंक वाले टॉपर को 1 के बजाय 2 लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि, लैपटॉप और फ्री जेईई-नीट कोचिंग दी जाएगी। दूसरे टॉपर को 1.5 लाख और तीसरे टॉपर 1 लाख रुपये दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड 10वीं में पास होने के लिए चाहिए इतने प्रतिशत अंक

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक और प्रैक्टिकल परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे, तभी उनके स्कोरकार्ड पर उत्तीर्ण लिखा जाएगा।