Bihar Board BSEB Patna 12th Result Parinam 2018 Arts, Commerce, Science, http://www.bsebssresult.com, http://www.biharboardonline.com: Bihar School Examination Board BSEB आज BSEB 12th Result 2018, Bihar Result 2018, Bihar Board Result 2018 जारी कर दिए हैं। Bihar Board Class 12th results 2018, Bihar Class 12 Arts Result 2018, Bihar Class 12 Commerce Result 2018 और Bihar Class 12 Science Result 2018 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी किया गया है। बिहार बोर्ड पहले 7 जून को रिजल्ट जारी करने वाला था, लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कल 7 जून से एडमिशन के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएंगे। इसलिए बोर्ड ने इससे पहले रिजल्ट जारी करने का फैसला किया।
BSEB Bihar School Examination Board ने 12वीं बोर्ड के एग्जाम 6 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक कराए थे। वहीं प्रक्टिकल 11 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक हुए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद अगर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में दिक्कत हो तो स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट्स bihar.indiaresults.com और examresults.net पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Bihar Board BSEB Patna12th Result 2018 Live Updates

Highlights
वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुसुम कुमारी ने 424 मार्क्स के साथ टॉप किया। दूसरे स्थान पर प्रियांगी मेहता (422 मार्क्स), तीसरे पर प्रग्या प्रांजल (419 मार्क्स), चौथे पर ऋतिका कुमारी (417 मार्क्स) और पांचवें पर पूजा कुमारी (416 मार्क्स) रहीं।
साइंस स्ट्रीम में कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। उन्होंने 434 मार्क्स हासिल कर टॉप किया। अभिनव आदर्श ने 421 मार्क्स के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं रुद्रेश राज ने तीसरा स्थान 420 मार्क्स के साथ हासिल किया है। चौथे स्थान पर दो लोग हैं। 415 मार्क्स के साथ रिशु राज और सतीश चौथे नंबर पर हैं। वहीं 5वें नंबर पर प्रकाश और आदित्य आर्य हैं। दोनों ने 414 अंक हासिल किए।
इस वर्ष साइंस स्ट्रीम में 45% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं कॉमर्स का पास प्रतिशत 82% रहा है। इसके अलावा 42% आर्ट्स स्ट्रीम में शामिल हुए हैं।
साइंस स्ट्रीम से परीक्षा में कल्पान कुमारी ने टॉप किया है। कल्पना कुमारी ने 12वीं में 500 में से 434 नंबर आए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं। कल्पना नीट परीक्षा की भी टॉपर रही हैं। 99.99 परसेंटाइल के साथ उन्होंने नीट में रैंक 1 हासिल की।
आर्ट्स स्ट्रीम में कुसुम कुमारी ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 424 मार्क्स हासिल किए। कुसुम कुमारी सिमुल्तला आवसीय विद्यालय की स्टूडेंट हैं जो जमुई जिले में स्थित हैं।
बिहार बोर्ड में कॉमर्स स्ट्रीम में निधि ने टॉप किया है। निधि के भी 500 में से 434 नंबर आए हैं।
बिहार बोर्ड में 12वीं में कल्पना कुमारी ने टॉप किया है। कल्पना के 500 में से 434 नंबर आए हैं।
पिछले साल की तुलना में बिहार बोर्ड का रिजल्ट देखा जाए तो काफी सुधरा है। पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट में 17 फीसदी का इजाफा हुआ है। मतलब 17 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने इस साल छात्रों को चप्पल, फ्लिप फ्लॉप या बिना मौजे के जूते पहनकर परीक्षा देने का निर्देश दिया था। आपको बता दें कि उन स्टूडेंट्स को कोई ग्रेस नहीं दिया जाएगा जो भाषा में फेल हुए होंगे।
इस साल बिहार बोर्ड में 12वीं के साइंस के रिजल्ट में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है। इस बार पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार साइंस में 45 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए biharboard.ac.in या फिर indiaresults.com पर जाएं। ‘Bihar BSEB 12th Result 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर डालें। इसके बाद सबमिट कर दें। रिजल्ट आपके सामने होगा।
बिहार बोर्ड का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है। राज्य शिक्षा मंत्री के एन प्रसाद की मौजूदगी में बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है।
बोर्ड का रिजल्ट 4.30 बजे जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट biharboard.ac.in पर जारी किया जाएगा। अगर ज्यादा ट्रेफिक के कारण रिजल्ट न देख पाएं तो थर्ड पार्टी वेबसाइट्स का सहारा ले सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट https://www.bsebssresult.com, https://www.biharboardonline.bihar.gov.in, indiaresults.com, examresults.net पर भी देख सकते हैं।
टॉपर्स को एक लैपटॉप और एक किंडल ई-रीडर के साथ 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरे और तीसरे टॉपर को 75,000 रुपए और 50,000 रुपए का कैश प्राइज मिलेगा और प्रत्येक धारा से चौथे और पांचवें रैंक धारक को 15,000 रुपए और एक लैपटॉप मिलेगा।
पिछले साल करीब 65 फीसदी स्टूडेंट्स फेल हो गए थे। दरअसल बोर्ड ने नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए थे। करीब 12.61 लाख स्टूडेंट्स में से केवल 4.37 लाख स्टूडेंट्स ही पास हुए थे। इस तरह बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट 34.65 फीसदी रहा था।
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी करने के समय मे कुछ बदलाव किया गया है। पहले यह रिजल्ट शाम 4:30 बजे आने वाला था लेकिन अब बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शाम 5:30 बजे घोषित करेगा।
साल 2018 में 12वीं की परीक्षा में 12.80 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। 12वीं की परीक्षा 6 से 16 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 से 25 जनवरी 2018 के बीच हुई थीं।
बोर्ड ने पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए कड़े उपाय भी किए थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 114 छात्रों की नकल पकड़ी गई और परीक्षा के दौरान दो ऐसे लोगों को अरेस्ट किया गया जो नकल कराने की कोशिश कर रहे थे।
बिहार बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा में नया पैटर्न शुरू किया था जिसके तहत 50 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाईप के थे। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 12.80 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षा 6 से 16 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी।