बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2016 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल कम्पार्टमेन्टल परीक्षा के आयोजन में सभी स्तरों पर व्यापक बदलाव किया गया था और परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2016 में कुल 1,61,645 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 27.59 फीसदी यानि कुल 44,602 परीक्षार्थी पास हुए हैं और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2016 में कुल 43,002 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 40.43 फीसदी यानि 17,384 परीक्षार्थी पास हुए।
बता दें कि परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2016 से 12 नवंबर 2016 के बीच किया गया था। मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2016 में शामिल होने वाले 1,61,645 परीक्षार्थियों में कुल 97,895 छात्राएं थीं, जिसमें 26,668 छात्राएं पास हुईं, तो वहीं कुल 71,017 छात्राएं असफल रही। इसी प्रकार कुल 63,750 छात्र मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2016 में सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 17,934 छात्र उत्तीर्ण हुए, तो वहीं कुल 45,670 छात्र असफल रहे। वहीं मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2016 में कुल 319 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम को लंबित रखा गया है। राज्य के 9 प्रमण्डलों में पास होने का प्रतिशत सबसे अधिक मुंगेर प्रमण्डल में है, जिसमें परीक्षा में शामिल कुल 10,449 परीक्षार्थियों में कुल 4,013 परीक्षार्थी पास हुए।
जबकि उत्तीर्णता का प्रतिशत सबसे कम सारण प्रमण्डल में है, जिसमें परीक्षा में शामिल कुल 23,082 परीक्षार्थियों में मात्र 5,568 परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा पद्धति में पूर्ण बदलाव के साथ दिनांक 10.11.2016 से 12.11.2016 के बीच मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा राज्य के सभी 38 जिलों में 227 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण महौल में सम्पन्न हुई थी। बता दें कि समिति प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के साथ कई बोर्ड परीक्षाओं का भी आयोजन करती है।
कैसे देखें रिजल्ट- इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार समिति की वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in पर जाएं और वहां लेटेस्ट न्यूज में परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।