Bihar Board 12th Compartmental Result 2019 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कल यानी 28 मई को इंटरमीडिएट या कक्षा 12 (कला, विज्ञान और वाणिज्य) के कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। जो छात्र अपने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णानंद वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष, आनंद किशोर द्वारा लगभग 12:30 बजे एक संवाददाता सम्मेलन में की जाएगी।

पहले, BSEB ने 30 मार्च को कक्षा 12 के परिणाम जारी किए थे। इस वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.76 प्रतिशत रहा है। कुल 10.19 लाख छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी और इस वर्ष रिजल्‍ट मार्च में ही जारी कर दिया गया है। इस साल साइंस स्ट्रीम से 81.20 छात्र पास हुए हैं और कॉमर्स स्ट्रीम से 93.02 फीसदी, जबकि आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्‍ट 76.53 फीसदी रहा है। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Bihar Board BSEB 12th Compartmental Result 2019: Check Here

कब और कहां चेक करें रिजल्‍ट: बिहार बोर्ड 12वीं के कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट मंगलवार 28 मई को सुबह 12:30 बजे जारी किए जाएंगे। रिजल्‍ट जारी होने की तिथि तय की जा चुकी है तथा इसमें किसी बदलाव की गुंजाइश न के बराबर है। रिजल्‍ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in पर जारी किया जाएगा।