Bihar Board BSEB 12th Result 2025 Date and Time Kab Tak Aayega: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 1 फरवरी से 15 फरवरी, 2025 तक कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की अंतिम परीक्षाएं आयोजित की थी, जिसके बाद अब बोर्ड जल्द ही परिणाम घोषित करेगा। बीएसईबी कक्षा 12वीं परिणाम घोषित होने के बाद इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र यहां बताई गई आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।

बिहार बोर्ड टॉपर्स लिस्ट 2024

रैंकस्ट्रीमनामप्रतिशत
1साइंस
मृत्युंजय कुमार
96.20
1कामर्सतुषार कुमार96.40
1आर्ट्सप्रिया कुमारी96.60

BSEB Result 2025: बीएसईबी कैसे जारी करेगा परिणाम ?

बिहार बोर्ड द्वारा बीएसईबी कक्षा 12वीं परिणाम 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा, जिसका समय और तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे। फिलहाल घोषणा के अनुसार, परिणाम मार्च के आखिर में जारी होने की संभावना है, माना जा रहा है कि परिणाम 27 मार्च का जारी किया जा सकता है।

BSEB Result 2025: बीएसईबी रिजल्ट 2025 देखने की आधिकारिक वेबसाइटों की लिस्ट
results.biharboardonline.com
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in

BSEB Result 2025: बीएसईबी 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें ?

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइटों results.biharboardonline.com, biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

चरण 4. विवरण सबमिट करें और अपना परिणाम देखें।

चरण 5. रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

BSEB Result 2025: बीएसईबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएगी यह जानकारी

बिहार बोर्ड आधिकारिक रूप से परिणाम घोषित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसके दौरान, मुख्य विवरण जैसे: पंजीकृत और उपस्थित होने वाले छात्रों की कुल संख्या; उत्तीर्ण छात्रों की संख्या; और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, साझा किए जाएंगे। इसके अलावा साथ ही, टॉपर्स के नाम की घोषणा की जाएगी।

BSEB Result 2025: कितने छात्रों ने दी इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा 2025

कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए, कुल 12.92 लाख छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने के पात्र थे, जो बिहार भर में 1,677 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उनमें से: 6,41,847 लड़कियां थीं और 6,50,466 लड़के थे।