बिहार बोर्ड का आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड आज दिन में 3 बजे रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर एक्टिवेट कर दिया गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी कुछ जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि की जरूरत पड़ेगी। बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS से भी चेक कर सकते हैं।
Bihar Board 12th Result 2021 Live: Check here
बिहार बोर्ड इंटर छात्रों को पासिंग मार्क्स के बारे में भी पता होना चहिए। पास होने के लिए एक स्टूडेंट को हर पेपर में कम से कम 33-33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। एक कोई स्टूडेंट एक या दो सब्जेक्ट में कुछ नंबरों से फेल हो जाता है, तो बिहार बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स से पास कर सकता है। कई स्टूडेंट्स को यह कंफ्यूजन है कि उन्हें ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव सेक्शन में अलग अलग पास होना होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। एक पेपर में पास होने के लिए आपके उस पेपर में कुल प्राप्तांक ही देखे जाएंगे। बीएसईबी इंटरमीडिएट कॉमर्स परीक्षा में कुल 73,901 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 48,441 उम्मीदवार लड़के और 25,460 लड़कियां थीं। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कांपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह एग्जाम 29 अप्रैल, 2021 से 10 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए फार्म भरने की तिथि 5 अप्रैल, 2021 से 10 अप्रैल, 2021 तक निर्धारित है।


इस साल BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने वाले कुल 13.4 लाख उम्मीदवारों में से 10.4 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है।
कला: 77.97%
वाणिज्य: 91.48%
विज्ञान: 76.28%
सोनाली कुमारी ने बिहार बोर्ड की साइंस स्टीम इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 471 अंकों के साथ टॉप किया है।
मधु भारती और कैलाश कुमार ने 500 में से 463 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में टॉप किया है।
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कांपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह एग्जाम 29 अप्रैल, 2021 से 10 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए फार्म भरने की तिथि 5 अप्रैल, 2021 से 10 अप्रैल, 2021 तक निर्धारित है।
इस साल बिहार कक्षा 12 की परीक्षा में 13,40, 267 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिसमें 6,96,589 लड़के और 6,43, 678 लड़िकियां थीं।
बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर स्टूडेंट्स की ऑनलाइन मार्कशीट जारी कर दी हैं। जिसे स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर व अन्य जानकारी से एक्सेस कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को मौका दिया जाएगा कि वे उस ऑनलाइन मार्कशीट में अपनी डीटेल अच्छी तरह चेक कर लें। अगर कोई गलती है, तो अपने स्कूल/कॉलेज से संपर्क कर बोर्ड के पास गलती सुधारने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। यह प्रक्रिया कब तक पूरी करनी होगी, इसकी जानकारी बोर्ड जारी करेगा।
इस बार भी बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स.. हर संकाय में लड़कियों ने पहला स्थान हासिल किया है।
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कांपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह एग्जाम 29 अप्रैल, 2021 से 10 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए फार्म भरने की तिथि 5 अप्रैल, 2021 से 10 अप्रैल, 2021 तक निर्धारित है।
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट एग्जाम 2021 में भाग लेने वाले स्टूडेंट यदि अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अपने उस विषय की उत्तरपुस्तिका के स्क्रुटिनी हेतु 1 अप्रैल, 2021 से 7 अप्रैल, 2021 तक 70 रुपए शुल्क दे कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सोनाली कुमारी ने बिहार बोर्ड की साइंस स्टीम इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 471 अंकों के साथ टॉप किया है।
रिजल्ट के बाद बोर्ड अपनी वेबसाइट पर स्टूडेंट्स की ऑनलाइन मार्कशीट जारी करेगा। जिसे स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर व अन्य जानकारी से एक्सेस कर सकेंगे। स्टूडेंट्स को मौका दिया जाएगा कि वे उस ऑनलाइन मार्कशीट में अपनी डीटेल अच्छी तरह चेक कर लें। अगर कोई गलती है, तो अपने स्कूल/कॉलेज से संपर्क कर बोर्ड के पास गलती सुधारने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। यह प्रक्रिया कब तक पूरी करनी होगी, इसकी जानकारी बोर्ड जारी करेगा।
पिछले साल, परीक्षा में कुल 12,04,834 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 969159 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और इस प्रकार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.44 हो गया।
गुजरे वर्षों में बिहार बोर्ड टॉपर्स घोटाला सामने आया था। पैसे खाकर स्टूडेंट्स को टॉपर बनाने का मामला देशभर में मुद्दा बना था। बीते दो वर्षों से बोर्ड इस बारे में सख्त हो गया है। हर साल 10वीं या 12वीं में सबसे अधिक अंक पाने वाले टॉप 10 स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन होता है। उनकी उत्तर पुस्तिकाएं दोबारा जांची जाती हैं।
सोनाली कुमारी ने बिहार बोर्ड की साइंस स्ट्रीम इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 471 अंकों के साथ टॉप किया है।
इस साल 3,61, 597 छात्र फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं, जबकि 5,42, 993 सेकेंड डिवीजन के साथ और 1,41,352 छात्र थर्ड डिविजन के साथ पास हुए हैं।
आप अपनी इंटर की मार्कशीट की फोटोकॉपी (Bihar Inter Marksheet Photocopy) भी प्राप्त कर सकते हैं। आपको जांची हुई आंसर-शीट्स की फोटोकॉपी मिलेगी। इसके लिए आपको बिहार बोर्ड (BSEB) के पास अप्लाई करना होगा। पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार, सब्जेक्टिव आंसरशीट्स के लिए बोर्ड ने प्रति विषय 500 रुपये और ऑब्जेक्टिव के लिए प्रति विषय 100 रुपये फीस ली थी। इस बार की डीटेल भी बोर्ड रिजल्ट के बाद जारी करेगा।
बिहार बोर्ड में इतने छात्र -छात्राएं हुए पास
लड़कियां : 80.57%
लड़के : 75.71%
विज्ञान-
लड़कियां : 80.24%
लड़के : 74.45%
कॉमर्स-
लड़कियां : 94.50%
लड़के : 89.90%
कला -
लड़कियां : 79.90%
लड़के : 74.89%
छात्र वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। होमपेज पर उपलब्ध ‘रिजल्ट लिंक’ पर क्लिक करें। नई विंडो में, पंजीकरण और रोल नंबर दर्ज करें। परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था, जो पिछले साल 80.44 प्रतिशत था। कॉमर्स स्ट्रीम में भी पास प्रतिशत कम हुआ, जबकि स्ट्रीम में यह पिछले साल 93.26 प्रतिशत से गिरकर 91.48 प्रतिशत हो गया, आर्ट्स स्ट्रीम में यह पास प्रतिशत 81.44 प्रतिशत से घटकर 77.97 प्रतिशत हो गया। जबकि विज्ञान स्ट्रीम में यह इस वर्ष 77.39 प्रतिशत से 76.2 प्रतिशत रहा।
साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया है। सुनंदा कुमारी कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर थीं, जबकि मधु भारती और कैलाश कुमार कला में टॉपर रहे।
इस बार भी बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स.. हर संकाय में लड़कियों ने पहला स्थान हासिल किया है।
बिहार बोर्ड (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा का पास प्रतिशत इस साल 77.97 प्रतिशत रहा। कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.48 प्रतिशत रहा जबकि साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 76.28 प्रतिशत रहा।
साइंस - 77.39%
कॉमर्स - 93.26%
आर्ट्स - 81.44%
कौसर फातिमा, सुधांशु नारायण चौधरी - 476 अंक
ब्यूटी राज, राहुल कुमार - 474 अंक
करनाल कुमार - 473 अंक
अमित कुमार - 472 अंक
कुणाम कुमार, सबीहा परवीण, सौम्या भारती, यशवंत राज - 470 अंक
गुजरे वर्षों में बिहार बोर्ड टॉपर्स घोटाला सामने आया था। पैसे खाकर स्टूडेंट्स को टॉपर बनाने का मामला देशभर में मुद्दा बना था। बीते दो वर्षों से बोर्ड इस बारे में सख्त हो गया है। हर साल 10वीं या 12वीं में सबसे अधिक अंक पाने वाले टॉप 10 स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन होता है। उनकी उत्तर पुस्तिकाएं दोबारा जांची जाती हैं।
बीएसईबी (BSEB) का कहना है कि इस बार रिजल्ट पहले से बेहतर रहने की उम्मीद है। पास प्रतिशत 80% से ज्यादा रहने की संभावना है। कारण यह कि इस बार विद्यार्थियों को 100 फीसदी प्रश्नों में विकल्प दिए गए थे। इसका फायदा स्टूडेंट्स को होगा।
रिजल्ट के बाद बोर्ड अपनी वेबसाइट पर स्टूडेंट्स की ऑनलाइन मार्कशीट जारी करेगा। जिसे स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर व अन्य जानकारी से एक्सेस कर सकेंगे। स्टूडेंट्स को मौका दिया जाएगा कि वे उस ऑनलाइन मार्कशीट में अपनी डीटेल अच्छी तरह चेक कर लें। अगर कोई गलती है, तो अपने स्कूल/कॉलेज से संपर्क कर बोर्ड के पास गलती सुधारने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। यह प्रक्रिया कब तक पूरी करनी होगी, इसकी जानकारी बोर्ड जारी करेगा।
आप अपनी इंटर की मार्कशीट की फोटोकॉपी (Bihar Inter Marksheet Photocopy) भी प्राप्त कर सकते हैं। आपको जांची हुई आंसर-शीट्स की फोटोकॉपी मिलेगी। इसके लिए आपको बिहार बोर्ड (BSEB) के पास अप्लाई करना होगा। पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार, सब्जेक्टिव आंसरशीट्स के लिए बोर्ड ने प्रति विषय 500 रुपये और ऑब्जेक्टिव के लिए प्रति विषय 100 रुपये फीस ली थी। इस बार की डीटेल भी बोर्ड रिजल्ट के बाद जारी करेगा।
अब से बस कुछ ही देर में बिहार बोर्ड क्लास 12 रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दी जाएगी। biharboardonline.bihar.gov.in समेत बोर्ड की अन्य आधिकारिक वेबसाइट्स पर बिहार इंटर रिजल्ट 2021 के लिंक्स एक्टिव किए जाएंगे।
एक ही प्रयास में स्टूडेंट्स को अपना बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2021 देखने के लिए सबसे पहले अपना एडमिट कार्ड निकाल कर रख लेना चाहिए, या अपना रोल नंबर लिखकर रख लेना चाहिए। इसके बाद रिजल्ट पेज पर रोल नंबर, रोल कोड को ध्यान से भरना चाहिए। सबमिट करने के पहले एक बार डेटा को चेक कर लें। इसके बाद सबमिट करें। इस प्रकार स्टूडेंट एक ही प्रयास रिजल्ट देख पाएंगे।
परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट देखने के लिए जिन वेबसाइट्स को बुकमार्क करना चाहिए, उनमें बिहार बोर्ड की ऑफिशयिल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in के साथ-साथ onlinebseb.in, sebssresult.com, bsebinteredu.in, bsebssresult.com/bseb, biharboardonline.com भी शामिल हैं। स्टूडेंट्स को इन वेबसाइट्स के साथ-साथ जागरण जोश (jagranjosh.com) को भी बुकमार्क कर लेना चाहिए, जहां बिहार बोर्ड रिजल्ट 2021 उपलब्ध कराया जाएगा।