Bihar School Examination Board, BSEB आज Bihar Board 12th Result 2021 घोषित कर दिया है। बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स कर रहे थे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अपने मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं।
Bihar Board 12th Result 2021 Live: Check here
आर्ट्स स्ट्रीम में फर्स्ट डिवीजन के साथ 1,09,530 पास, सेकेंड डिवीजन के साथ 3,29,926 और थर्ड डिवीजन से 1,27,194 पास हैं। इस प्रकार आर्ट्स स्ट्रीम में 5,66,650 छात्र पास होते हैं जो 77.97% उत्तीर्ण है। इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था, जो पिछले साल 80.44 प्रतिशत था। कॉमर्स स्ट्रीम में भी पास प्रतिशत कम हुआ, जबकि इस स्ट्रीम में यह पिछले साल 93.26 प्रतिशत से गिरकर 91.48 प्रतिशत हो गया, आर्ट्स स्ट्रीम में यह पास प्रतिशत 81.44 प्रतिशत से घटकर 77.97 प्रतिशत हो गया। जबकि विज्ञान स्ट्रीम में यह इस वर्ष 77.39 प्रतिशत से 76.2 प्रतिशत रहा।
Bihar Board 12th Result 2021 Live: Check update here


बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे कल 26 मार्च को जारी किए गए हैं जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। तीनों स्ट्रीम में टॉपर्स लड़कियां हैं और आर्ट्स में शेयर्ड टॉपर्स के साथ कुल 4 टॉपर्स हैं।
पहले स्थान पर रहे छात्रों को बोर्ड 1-1 लाख रुपये, दूसरे स्थान वालों को 75 हजार तथा तीसरे स्थान वालों को 50 हजार रुपये का पुरस्कार देगा।
टॉप 5 पोजिशन पर कुल 22 छात्र हैं जिसमें 13 लड़कियां हैं। सबसे अधिक 5 टॉपर्स पश्चिमी चंपारण से हैं जबकि पटना से 1 टॉपर है।
मधु भारती और कैलाश कुमार ने 500 में से 463 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में टॉप किया है। कैलाश सुपौल जिले के रहने वाले हैं। कैलाश के पिता एक किसान और माता हाउसवाइफ हैं।
बीएसईबी इंटरमीडिएट कॉमर्स परीक्षा में कुल 73,901 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 48,441 उम्मीदवार लड़के और 25,460 लड़कियां थीं।
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट एग्जाम 2021 में भाग लेने वाले स्टूडेंट यदि अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अपने उस विषय की उत्तरपुस्तिका के स्क्रुटिनी हेतु 1 अप्रैल, 2021 से 7 अप्रैल, 2021 तक 70 रुपए शुल्क दे कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
फिलहाल बिहार बोर्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रोविजनल मार्कशीट जारी की है। सभी स्टूडेंट्स की ओरिजिनल मार्कशीट बोर्ड संबंधित स्कूल/कॉलेज को भेजेगा। आप अपने स्कूल या कॉलेज से वह मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
पिछले साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 2.14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया गया था। कक्षा 12 परीक्षा के 1,32,486 छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गए थे और उनमें से 72,610 उत्तीर्ण हुए थे। वहीं 10 की परीक्षा में 2,08,147 छात्र परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल रहे थे।
2020 में बिहार कक्षा 12 की साइंस में परीक्षा देने वाले कुल 5,05,467 छात्रों में से, 77.39 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। लड़कियों में पास प्रतिशत 79.52 प्रतिशत था और लड़कों में यह 76.5 प्रतिशत था।
परीक्षा खत्म होने के एक महीने के अंदर बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 12वीं की आंसर-की जारी कर दी थी। 20 मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया था। इसके बाद तुरंत कंप्यूटर पर मार्क्स अपलोड किए गए। फिर टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी 23 मार्च तक पूरा कर लिया गया था।
स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, कॉलेज/ स्कूल का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, फैकल्टी/स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स), सब्जेक्ट वाइट थ्योरी और प्रैक्टिकल के मार्क्स (प्राप्तांक), कुल मार्क्स, रिजल्ट स्टेटड, डिवीजन।
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट एग्जाम 2021 में भाग लेने वाले स्टूडेंट यदि अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अपने उस विषय की उत्तरपुस्तिका के स्क्रुटिनी हेतु 1 अप्रैल, 2021 से 7 अप्रैल, 2021 तक 70 रुपए शुल्क दे कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट एग्जाम 2021 में भाग लेने वाले स्टूडेंट यदि अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अपने उस विषय की उत्तरपुस्तिका के स्क्रुटिनी हेतु 1 अप्रैल, 2021 से 7 अप्रैल, 2021 तक 70 रुपए शुल्क दे कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कांपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह एग्जाम 29 अप्रैल, 2021 से 10 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए फार्म भरने की तिथि 5 अप्रैल, 2021 से 10 अप्रैल, 2021 तक निर्धारित है।
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कांपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह एग्जाम 29 अप्रैल, 2021 से 10 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए फार्म भरने की तिथि 5 अप्रैल, 2021 से 10 अप्रैल, 2021 तक निर्धारित है।
आर्ट्स स्ट्रीम में फर्स्ट डिवीजन के साथ 1,09,530 पास, सेकेंड डिवीजन के साथ 3,29,926 और थर्ड डिवीजन से 1,27,194 पास हैं। इस प्रकार आर्ट्स स्ट्रीम में 5,66,650 छात्र पास होते हैं जो 77.97% उत्तीर्ण है।
मधु भारती और कैलाश कुमार ने 500 में से 463 अंकों के साथ आर्ट स्ट्रीम की परीक्षा में टॉप किया है।
फिलहाल बिहार बोर्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रोविजनल मार्कशीट जारी करेगा। सभी स्टूडेंट्स की ओरिजिनल मार्कशीट बोर्ड संबंधित स्कूल/कॉलेज को भेजेगा। आप अपने स्कूल या कॉलेज से वह मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
2020 में बिहार कक्षा 12 की साइंस में परीक्षा देने वाले कुल 5,05,467 छात्रों में से, 77.39 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। लड़कियों में पास प्रतिशत 79.52 प्रतिशत था और लड़कों में यह 76.5 प्रतिशत था।
स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, कॉलेज/ स्कूल का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, फैकल्टी/स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स), सब्जेक्ट वाइट थ्योरी और प्रैक्टिकल के मार्क्स (प्राप्तांक), कुल मार्क्स, रिजल्ट स्टेटड, डिवीजन।
मधु भारती और कैलाश कुमार ने 500 में से 463 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में टॉप किया है।
आर्ट्स स्ट्रीम में फर्स्ट डिवीजन के साथ 1,09,530 पास, सेकेंड डिवीजन के साथ 3,29,926 और थर्ड डिवीजन से 1,27,194 पास हैं। इस प्रकार आर्ट्स स्ट्रीम में 5,66,650 छात्र पास होते हैं जो 77.97% उत्तीर्ण है।
साक्षी कुमारी - 474 अंक मुकेश कुमार - 470 अंक सिम्पी कुमारी - 469 अंक पूजा कुमारी, रोहित पासवान, ज्ञानोदय कुमार - 465 अंक अवधेश कुमार, नवीन कुमार - 464 अंक
बीएसईबी इंटरमीडिएट कॉमर्स परीक्षा में कुल 73,901 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 48,441 उम्मीदवार लड़के और 25,460 लड़कियां थीं।
बिहार बोर्ड में इतने छात्र -छात्राएं हुए पास
लड़कियां : 80.57%
लड़के : 75.71%
विज्ञान-
लड़कियां : 80.24%
लड़के : 74.45%
कॉमर्स-
लड़कियां : 94.50%
लड़के : 89.90%
कला -
लड़कियां : 79.90%
लड़के : 74.89%
छात्र वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। होमपेज पर उपलब्ध ‘रिजल्ट लिंक’ पर क्लिक करें। नई विंडो में, पंजीकरण और रोल नंबर दर्ज करें। परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था, जो पिछले साल 80.44 प्रतिशत था। कॉमर्स स्ट्रीम में भी पास प्रतिशत कम हुआ, जबकि स्ट्रीम में यह पिछले साल 93.26 प्रतिशत से गिरकर 91.48 प्रतिशत हो गया, आर्ट्स स्ट्रीम में यह पास प्रतिशत 81.44 प्रतिशत से घटकर 77.97 प्रतिशत हो गया। जबकि विज्ञान स्ट्रीम में यह इस वर्ष 77.39 प्रतिशत से 76.2 प्रतिशत रहा।
साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया है। सुनंदा कुमारी कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर थीं, जबकि मधु भारती और कैलाश कुमार कला में टॉपर रहे।
बिहार बोर्ड (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा का पास प्रतिशत इस साल 78.04 प्रतिशत पर पहुंच गया। आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 77.97 फीसदी था, कॉमर्स स्ट्रीम 91.48 फीसदी था, जबकि साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 76.28 फीसदी था।
इस बार भी बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स.. हर संकाय में लड़कियों ने पहला स्थान हासिल किया है।
साइंस - 81.20%
कॉमर्स - 93.02%
आर्ट्स - 76.53%
साक्षी कुमारी - 474 अंकमुकेश कुमार - 470 अंकसिम्पी कुमारी - 469 अंकपूजा कुमारी, रोहित पासवान, ज्ञानोदय कुमार - 465 अंकअवधेश कुमार, नवीन कुमार - 464 अंक
परीक्षा खत्म होने के एक महीने के अंदर बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 12वीं की आंसर-की जारी कर दी थी। 20 मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया था। इसके बाद तुरंत कंप्यूटर पर मार्क्स अपलोड किए गए। फिर टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी 23 मार्च तक पूरा कर लिया गया।
स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, कॉलेज/ स्कूल का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, फैकल्टी/स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स), सब्जेक्ट वाइट थ्योरी और प्रैक्टिकल के मार्क्स (प्राप्तांक), कुल मार्क्स, रिजल्ट स्टेटड, डिवीजन।
फिलहाल बिहार बोर्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रोविजनल मार्कशीट जारी करेगा। सभी स्टूडेंट्स की ओरिजिनल मार्कशीट बोर्ड संबंधित स्कूल/कॉलेज को भेजेगा। आप अपने स्कूल या कॉलेज से वह मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
अगर आप अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप अपनी आंसरशीट्स की स्क्रूटनी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको बिहार बोर्ड में आवेदन करना होगा। एप्लीकेशन बोर्ड की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। लेकिन स्क्रूटनी के लिए आवेदन कब से कब तक करना है, फीस क्या ली जाएगी.. इसकी डीटेल बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के बाद जारी करेगा।
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चहिए कि बिहार बोर्ड के नियमों के मुताबिक बिहार इंटर रिजल्ट 2021 में उन्हीं छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा, जिन्हें हर विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त होते हैं। हालांकि, यदि कोई छात्र 33 फीसदी अंक प्राप्त नहीं कर पाता है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होना होता है। कंपार्टमेंट परीक्षा के बारे में बोर्ड द्वारा जल्द ही अपडेट किया जाएगा।
बिहार बोर्ड के नियमों के अनुसार यदि कोई स्टूडेंट एक या दो विषय में कुछ ही नंबरों से फेल होता है तो उसे ग्रेस मार्क्स देकर पास घोषित कर दिया जाता है। ऐसे छात्र की मार्कशीट पर ग्रेस मार्क्स लिखा होता है। दूसरी तरफ यदि परीक्षार्थी किसी अनिवार्य विषय में कुछ नंबरों से फेल होता है तो उसके अतिरिक्त चुने गये विषय से अंक लेकर उत्तीर्ण घोषित कर दिया जाता है।
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करते समय यदि नतीजे एक ही प्रयास में न दिखें को स्टूडेंट्स को अपनी डिटेल्स (रोल नंबर, रोल कोड/स्कूल कोड) आदि को फिर से भरना चाहिए। इन्हें सबमिट करने से पहले अपने एडमिट कार्ड से एक-एक डिजिट को क्रॉस चेक कर लें। इसके बाद सबमिट करें। हालांकि, यदि ऐसे करने पर भी स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट नहीं दिखता है तो घबराना नहीं चाहिए और बोर्ड की हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए।
बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 20 मार्च तक पूरा कर लिया था। मार्क्स कंप्यूटर पर अपलोड और टॉपर्स का वेरीफिकेशन करने का काम भी तेजी से पूरा किया गया।