बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दी है। इस साल राज्य में बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा के लिए लगभग 13 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं। इनमें से 6.5 लाख लड़कियां थीं और 5.4 लाख लड़के हैं। बिहार बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2021 घोषित हो गया है, सभी उम्मीदवार biharboardonline.bihar.gov.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं। बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) सभी स्ट्रीम (विज्ञान, कला और कॉमर्स) के लिए एक साथ रिजल्ट घोषित किया है।

Bihar Board 12th Result 2021 Live: Check here

इस साल 3,61, 597 छात्र फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं, जबकि 5,42, 993 सेकेंड डिवीजन के साथ और 1,41,352 छात्र थर्ड डिविजियो के साथ पास हुए हैं। 500 में से 471 अंकों के साथ बिहार इंटरमीडिएट की कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में सुनंदा कुमारी अव्वल रहीं। सोनाली कुमारी ने बिहार बोर्ड की साइंस स्ट्रीम में 500 में से 471 अंकों के साथ टॉप किया है। मधु भारती और कैलाश कुमार ने 500 में से 463 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में टॉप किया है।

Bihar Board 12th Result 2021: Check Direct link here

Live Blog

Highlights

    09:39 (IST)27 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: ये हैं 12वीं के टॉपर्स

    साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया है। सुनंदा कुमारी कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर थीं, जबकि मधु भारती और  कैलाश कुमार कला में टॉपर रहे।

    21:25 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: आर्ट स्ट्रीम में इतने छात्र हुए फर्स्ट डिवीजन से पास

    आर्ट्स स्ट्रीम में फर्स्ट डिवीजन के साथ 1,09,530 पास, सेकेंड डिवीजन के साथ 3,29,926 और थर्ड डिवीजन से 1,27,194 पास हैं। इस प्रकार आर्ट्स स्ट्रीम में 5,66,650 छात्र पास होते हैं जो 77.97% उत्तीर्ण है।

    20:47 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: ये हैं आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स

    मधु भारती और कैलाश कुमार ने 500 में से 463 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में टॉप किया है।

    19:48 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: इतने केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

    आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल, बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा में कुल 13 लाख उम्मीदवार ने रजिस्ट्रेशन किए थे। उम्मीदवारों की कुल संख्या में से 6.5 लाख लड़कियां थीं और 5.4 लाख लड़के थे। BSEB ने राज्य भर में 1,443 केंद्रों पर 1 फरवरी से 13 फरवरी तक बिहार बोर्ड कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी।

    19:21 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: ये हैं कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर

    500 में से 471 अंकों के साथ बिहार इंटरमीडिएट की कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में सुनंदा कुमारी अव्वल रहीं।

    19:01 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: साइंस स्ट्रीम के ये हैं टॉपर

    बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से सोनाली कुमारी ने 500 में से 471 अंकों के साथ टॉप किया है।

    18:26 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: पिछले साल इतने उम्मीदवार हुए थे पास

    2020 का पास प्रतिशत

    वाणिज्य: 93.26%
    कला: 81.44%
    विज्ञान: 77.39%

    2019 का पास प्रतिशत


    वाणिज्य: 93.02%
    कला: 76.53%
    विज्ञान: 81.20%

    17:48 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: बिहार बोर्ड 12वीं में ऐसा रहा रिजल्ट

    बिहार बोर्ड में इतने छात्र -छात्राएं हुए पास

    लड़कियों: 80.57%
    लड़के: 75.71%

    विज्ञान
    लड़कियों: 80.24%
    लड़कों: 74.45%

    कॉमर्स
    लड़कियों: 94.50%
    लड़के: 89.90%

    कला
    लड़कियों: 79.90%
    लड़कों: 74.89%

    17:15 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: ऐसे देख पाएंगे स्टूडेंट अपना रिजल्ट

    छात्र वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। होमपेज पर उपलब्ध ‘रिजल्ट लिंक’ पर क्लिक करें। नई विंडो में, पंजीकरण और रोल नंबर दर्ज करें। परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

    16:51 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: इतने छात्रों ने पाई सफलता

    इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था, जो पिछले साल 80.44 प्रतिशत था। कॉमर्स स्ट्रीम में भी पास प्रतिशत कम हुआ, जबकि स्ट्रीम में यह पिछले साल 93.26 प्रतिशत से गिरकर 91.48 प्रतिशत हो गया, आर्ट्स स्ट्रीम में यह पास प्रतिशत 81.44 प्रतिशत से घटकर 77.97 प्रतिशत हो गया। जबकि विज्ञान स्ट्रीम में यह इस वर्ष 77.39 प्रतिशत से 76.2 प्रतिशत रहा।

    16:30 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: लड़कियों ने किया टॉप

    साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया है। सुनंदा कुमारी कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर थीं, जबकि मधु भारती और  कैलाश कुमार कला में टॉपर रहे

    16:09 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: इतने छात्र हुए पास

    बिहार बोर्ड (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा का पास प्रतिशत इस साल 77.97 प्रतिशत रहा। कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.48 प्रतिशत रहा जबकि साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 76.28 प्रतिशत था

    15:45 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: रिजल्ट जारी ऐसे देखें अपना परिणाम

    बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से देखे सकते हैं।

    15:20 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: ऐसे देखें अपना रिजल्ट

    - बोर्ड की अधिकारिक Biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online पर जाएं.-वेबसाइट पर दिए गए 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.-अब अपना रोल नंबर सबमिट करें.-आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

    15:10 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: इतने नंबर पाने वाले उम्मीदवार होंगे पास

    बिहार बोर्ड की परीक्षा में सफल होने के लिए परीक्षार्थियों को हर पेपर में कम से कम 33 फीसद अंक आने चाहिए। कोई परीक्षार्थी अगर एक या दो विषय में कुछ नंबरों से फेल हो जाता है, तो बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स देकर पास कर सकता है।

    14:58 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: कुछ ही देर में जारी होने वाला है रिजल्ट

    12वीं के नतीजों में किस स्ट्रीम के विद्यार्थियों का दबदबा रहेगा और कौन कितने फीसदी अंकों के साथ टॉप करेगा. यह तो परिणाम जारी होने के बाद ही पता चलेगा. पिछले शैक्षणिक सत्र में 12वीं के नतीजों में बेटियों का दबदबा रहा था. साइंस, कॉमर्स और कला वर्ग में राज्य में बेटियों ने टॉप किया था.

    14:48 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: पिछले साल ये था पास होने का प्रतिशत

    2020 का पास प्रतिशत
    वाणिज्य: 93.26%
    कला: 81.44%
    विज्ञान: 77.39%
    2019 का पास प्रतिशत
    वाणिज्य: 93.02%
    कला: 76.53%
    विज्ञान: 81.20%

    14:33 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: इतने छात्र ले रहे हैं भाग

    आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल, बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा में कुल 13 लाख उम्मीदवार ने रजिस्ट्रेशन किए थे। उम्मीदवारों की कुल संख्या में से 6.5 लाख लड़कियां थीं और 5.4 लाख लड़के थे। BSEB ने राज्य भर में 1,443 केंद्रों पर 1 फरवरी से 13 फरवरी तक बिहार बोर्ड कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी।

    14:16 (IST)26 Mar 2021
    बिहार बोर्ड ऑफलाइन रिजल्ट चेक (Bihar Board Result 2021 Offline)

    जो छात्र बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट ऑनलाइन चेक नहीं कर सकते हैं. बोर्ड, ऐसे छात्रों को ऑफलाइन रिजल्ट चेक करने की सुविधा भी देता है. रिजल्ट जारी होने के बाद, एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।

    13:44 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: बोर्ड की बेवसाइट पर ऐसे देखें नतीजे

    - बोर्ड की अधिकारिक Biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online पर जाएं.-वेबसाइट पर दिए गए 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.-अब अपना रोल नंबर सबमिट करें.-आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

    13:29 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: 2020 में इतने छात्र हुए थे फर्स्ट डिवीजन से पास

    बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) इंटर परीक्षा 2020 में चार लाख 43 हजार 284 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे, वहीं सेकेंड डिविजन में चार लाख 69 हजार 439 और 56 हजार 115 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में पास हुए थे।

    13:14 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: बिहार के शिक्षा मंत्री जारी करेंगे रिजल्ट

    बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 की घोषणा आज होगी। विद्यार्थी onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी आज दोपहर 3 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार से रिजल्ट जारी करेंगे। 

    12:57 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: इन तारीखों को हुई थी परीक्षा

    बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक इंटरमीडिएट या कक्षा 12 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। इस एग्जाम के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएगें।

    12:43 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: बोर्ड जारी कर चुका है आंसर की

    बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में इसबार 50 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप थे। जिनके लिए 13 मार्च, 2021 को आंसर की भी जारी की गई थी।

    12:28 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: रिजल्ट जारी होने के बाद ही चलेगा पता

    12वीं के नतीजों में किस स्ट्रीम के विद्यार्थियों का दबदबा रहेगा और कौन कितने फीसदी अंकों के साथ टॉप करेगा. यह तो परिणाम जारी होने के बाद ही पता चलेगा. पिछले शैक्षणिक सत्र में 12वीं के नतीजों में बेटियों का दबदबा रहा था. साइंस, कॉमर्स और कला वर्ग में राज्य में बेटियों ने टॉप किया था.

    12:15 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: प्रक्टिकल नंबर की वजह से नहीं होगा रिजल्ट जारी

    अभी तक कई विद्यालयों द्वारा साइंस, सोशल साइंस के प्रोजेक्ट वर्क व इंटरनल असेसमेंट, म्यूजिक आदि विषयों के प्रैक्टिकल अंक बिहार बोर्ड को नहीं भेजे गए हैं। इसकी वजह से कुछ स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी नहीं हो पाएगा। 

    11:53 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: पास होने के लिए चाहिए 33 फीसदी नंबर

    बिहार बोर्ड की परीक्षा में सफल होने के लिए परीक्षार्थियों को हर पेपर में कम से कम 33 फीसद अंक आने चाहिए। कोई परीक्षार्थी अगर एक या दो विषय में कुछ नंबरों से फेल हो जाता है, तो बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स देकर पास कर सकता है।

    11:29 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: धारा 144 रही लागू

    12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 1 से 13 फरवरी 2021 के बीच किया गया था.  कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाओं का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया था.  परीक्षा केंद्र के 200 मीटर क्षेत्रफल में धारा 144 लागू की गई थी.

    11:29 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: पिछले 3 साल का रिजल्ट का रिकॉर्ड

    साल 2020 में 12वीं की परीक्षा का आयोजन 3 से 13 फरवरी तक किया गया था. परीक्षा के नतीजे 24 मार्च 2020 को जारी किए गए थे.

    -2019 में 12वीं की परीक्षा 6 से 16 फरवरी तक चली थी और 30 मार्च 2019 को परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे.

    -साल 2018 में भी 6 से 16 फरवरी तक परीक्षा का आयोजन किया गया था और 6 जून 2018 को रिजल्ट घोषित किए गए थे.

    11:10 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board BSEB 12th Result 2021 Live Updates: 2020 में भी सबसे पहले जारी किया था रिजल्ट

    वर्ष 2020 में फरवरी में परीक्षाएं हुई थी और ब‍िहार बोर्ड ने 24 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिया था. वर्ष 2019 में वार्षिक परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुई थीं और रिजल्‍ट 30 मार्च को जारी क‍िए गए थे।

    10:45 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: स्कूलों ने नहीं भेजे हैं प्रक्टिकल के नंबर

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऐसे स्कूल कॉलेज की सूची जारी करते हुए इन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही इन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है। लेकिन, मामला सामने आया है कि अब तक बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल-कॉलेज हैं जिन्होंने कई विषयों के प्रैक्टिकल के अंक बोर्ड को नहीं भेजे हैं। 

    10:22 (IST)26 Mar 2021
    BSEB Bihar Board 12th Result 2021 ऐसे करें चेक

    Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
    ‘रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें.
    BSEB Bihar Board 12th Result 2021 पर क्लिक करें.
    स्ट्रीम का चयन करें.
    लॉग इन करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल, रोल नंबर आदि दर्ज करें.
    ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
    रिजल्ट देखें और भविष्य के संदर्भों के लिए डाउनलोड करें.

    10:02 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: 20 मार्च तक पूरा कर लिया था काम

    बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 20 मार्च तक पूरा कर लिया था। मार्क्स कंप्यूटर पर अपलोड करने का काम भी तेजी से पूरा किया गया। टॉपर्स का वेरीफिकेशन पूरा किया गया। एक्सपर्ट्स से उनकी कॉपियां फिर से चेक करवाईं गईं।

    09:36 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: 2021 में 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला पहला बोर्ड

    बिहार बोर्ड द्वारा कोरोना संक्रमण से एहतियात बरतते हुए परीक्षा ली गयी थी। बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड होगा जो 2021 की इंटर परीक्षा का रिजल्ट मार्च में जारी कर रहा है। ज्ञात हो कि इस बार कोरोना के कारण बोर्ड से हर विषय में सौ फीसदी विकल्प दिया था। इससे छात्रों को परीक्षा देने में काफी सुविधा हुई। 

    09:16 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार में जारी होगा रिजल्ट

    बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 की घोषणा आज होगी। विद्यार्थी onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी आज दोपहर 3 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार से रिजल्ट जारी करेंगे। 

    09:00 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates:

    रिजल्ट जारी होते ही आपको मोबाइल पर अलर्ट या नोटिफिकेशन आ जाए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, आपको लाइव हिंदुस्तान सबसे पहले नोटिफिकेशन भेजेगा जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

    08:35 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: क्रेश हो गई थी वेबसाइट

    बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने गुरुवार को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट का लिंक उपलब्ध कराया था। हालांकि कछ समय ही उसे हटा लिया गया। जिसके बाद से ही बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर लोड बढ़ गया और वेबसाइट क्रैश हो गई। अब बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट खुलने में भी दिक्कत हो रही है। 

    08:25 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: वेबसाइट डाउन

    छात्र व अभिभावक लगातार नतीजों व परिणाम से जुड़ी जानकारी देखने के लिए लगातार बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in  पर विजिट कर रहे हैं, लेकिन उन्हें निराश होना पड़ रहा है। इंटर रिजल्ट जारी होने से पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर लोड बढ़ गया है। जिसके कारण वेबसाइट खुलने में दिक्कत आ रही है।

    08:03 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: इसके लिए बाद में जारी होंगी तारीख

    अगर परीक्षार्थी अपने पाए हुए अंको से खुश नहीं है तो वे अपनी आंसर शीट दोबारा चेक करवा सकते हैं. आंसर शीट रीचेकिंग और री-इवैल्यूएशन के लिये आवेदन करने की तारीख रिजल्ट घोषित करने के बाद जारी की जाएगी.

    07:45 (IST)26 Mar 2021
    Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: परीक्षा में मिनिमम पास परसेंटेज

    बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को पास होने के लिए कम से कम कुल 33 परसेंट नंबर लाने होंगे. स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में भी पासिंग अंक प्राप्त करने होंगे. थ्योरी परीक्षा में अगर किसी स्टूडेंट के 30 परसेंट मार्क्स है तो उन्हें पास माना जाएगा. जो स्टूडेंट एक से दो सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स नहीं ला पाएंगे, उन्हें इसी वर्ष अपने अंको को सुधारने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा.