बिहार बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://biharboardonline.bihar.gov.in/, https://www.bsebinteredu.in और https://bsebbihar.com पर चेक कर सकते हैं।
Bihar Board 12th Result 2020: Check here
आपको बता दे कि बिहार बोर्ड सभी बोर्ड में सबसे पहले रिजल्ट घोषित कर सबसे आगे रहा है। पिछले साल की भी तुलना में रिजल्ट तीन दिन पहले जारी किया गया है। इस साल साइंस में बिहार बोर्ड इंटर में 77.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल कॉमर्स में बिहार बोर्ड इंटर में 93.26 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वेबसाइट पर आप अभी रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो आपको थोड़ी देर इंतजार करना होगा। रिजल्ट करने के लिए आधिकारिक परीक्षा पोर्टल यानी biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। इसके बिहार 12 वीं बोर्ड परिणाम 2020 लिंक पर क्लिक करें। आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा। नए पेज पर जरूरी डिटेल्स डालें और सबमिट करें। आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here
Highlights
12वीं की परीक्षा में कुल 78.61 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 82.62 फीसदी रहा है। परीक्षा से 356 स्टूडेंट्स को निष्कासित भी किया गया था। जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 4,43,284 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं तथा कुल 56,115 स्टूडेंट्स तीसरी श्रेणी में पास हुए हैं।
biharboard.online पर जाएं।- Inter Result के लिंक पर क्लिक करें।- अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें।- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
इस बार उत्तर लिखने के बायें और दायें दोनों तरफ जगह छोड़ा गया था। बायें तरफ के चौथाई में छात्र अपने प्रश्न की क्रम संख्या लिखेंगे वहीं दायीं तरफ के छोड़े गये हिस्से में कुछ नहीं लिखने को कहा था। क्योकि यह जगह परीक्षकों के द्वारा दिये गये अंक के लिए निर्धारित की गयी । इस हिस्से मे अगर कुछ लिखा जायेगा तो ऐसे परीक्षार्थी का परीक्षाफल अमान्य कर दिया गया।
आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 81.44 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं।- कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 93.26 फीसदी रहा।- साइंस स्ट्रीम में कुल 77.39 फीसदी स्टूडेंट पास रहने में सफल रहे।
इस साल कॉमर्स में 93.26 फीसदी छात्र पास हुए जबकि साइंस में 77.39 फीसदी और आर्ट्स में यह प्रतिशत 81.44 रहा। पहले प्रभागों के संदर्भ में, आर्ट्स में फर्स्ट डिवीजन में 1.75 लाख स्टूडेंट्स कॉमर्स में 43,296 और साइंस में फर्स्ट डिवीजन में 2,24,971 स्टूडेंट्स थे।
साइंस स्ट्रीम में, 2,24,971 उम्मीदवारों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है, जबकि 1,62,471 को सेकंड डिवीजन मिला है। थर्ड डिवीजन में कुल 3,601 उम्मीदवार हैं। विज्ञान स्ट्रीम से सभी उत्तीर्ण प्रतिशत 77.39 प्रतिशत है।
बीएसईबी क्लास 12वीं Arts results चेक करने के लिए-
मोबाइल के SMS बॉक्स में जाएं।
अब BSEB12ARoll Number टाइप करें।
एसएमएस को 56263 नंबर पर सेंड कर दें।
बीएसईबी क्लास 12वीं कॉमर्स के परिणाम चेक करने के लिए-
मोबाइल के SMS बॉक्स में जाएं।
अब BSEB12CRoll Number टाइप करें।
एसएमएस को 56263 नंबर पर सेंड कर दें।
आधिकारिक वेबसाइटbiharboard.online पर जाएं।
- Inter Result के लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें।
- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
SMS के जरिए बीएसईबी कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के परिणाम चेक करने के लिए, SMS बॉक्स में जाएं
- BSEB12SRoll Number- टाइप करें
- और 56263 नंबर भेजें।
1.SMS के जरिए बीएसईबी कक्षा 12वीं आर्ट्स के परिणाम चेक करने के लिए, अपने मोबाइल फोन के SMS बॉक्स में जाएं।
2. अब BSEB12ARoll Number- टाइप करें और
3. 56263 नंबर पर भेजें।
कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के मद्देनजर परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया। रिजल्ट इंटरनेट पर जारी किया गया।
इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए, एक उम्मीदवार को प्रत्येक विषय के थ्योरी में कुल अंकों का 30 प्रतिशत और प्रत्येक विषय के थ्योरी में कुल अंकों का 40 प्रतिशत प्राप्त करना होता है। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए हैं।
आर्ट्स में जहां 330305 छात्राएं पास हुईं, वहीं 225767 छात्र इसमें पास हुए। आर्ट्स में कुल छात्रों की संख्या 556072 थी। आर्ट्स में जहां 136858 छात्र 1st डिविजन में पास हुए, वहीं 255092 छात्र 2nd डिविजन में और 33600 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए थे।
इस साल साइंस में बिहार बोर्ड इंटर में 77.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल कॉमर्स में बिहार बोर्ड इंटर में 93.26 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्ट्स: बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में 81.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
इस बार उत्तर लिखने के बायें और दायें दोनों तरफ जगह छोड़ा गया था। बायें तरफ के चौथाई में छात्र अपने प्रश्न की क्रम संख्या लिखेंगे वहीं दायीं तरफ के छोड़े गये हिस्से में कुछ नहीं लिखने को कहा था। क्योकि यह जगह परीक्षकों के द्वारा दिये गये अंक के लिए निर्धारित की गयी । इस हिस्से मे अगर कुछ लिखा जायेगा तो ऐसे परीक्षार्थी का परीक्षाफल अमान्य कर दिया गया।
इस बार उत्तर लिखने के बायें और दायें दोनों तरफ जगह छोड़ा गया था। बायें तरफ के चौथाई में छात्र अपने प्रश्न की क्रम संख्या लिखेंगे वहीं दायीं तरफ के छोड़े गये हिस्से में कुछ नहीं लिखने को कहा था। क्योकि यह जगह परीक्षकों के द्वारा दिये गये अंक के लिए निर्धारित की गयी । इस हिस्से मे अगर कुछ लिखा जायेगा तो ऐसे परीक्षार्थी का परीक्षाफल अमान्य कर दिया गया।
इस साल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्ष में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र तथा 5,48,533 छात्राएं थीं। परीक्षा का आयोजन राज्य के 1283 केंद्रो पर किया गया था। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे।
जब कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकांश परीक्षा बोर्ड अपनी अपनी परीक्षाएं और मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर रहे हैं, ऐसे में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हालांकि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के मद्देनजर परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की परीक्षा में कला संकाय में कुल 6,28,363 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2,53,199 छात्र तथा 3,75,164 छात्राएँ सम्मिलित हुए।- इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के कला संकाय में कुल 1,75,017 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,86,454 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 50,113 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, कला संकाय में कुल 5,11,745 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 81.44 प्रतिशत है।
यदि कोई छात्र किसी एक विषय में अधिकतम 8 प्रतिशत नंबरों से अथवा दो विषयों में अधिकतम 4 प्रतिशत नंबरों से फेल होता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स की मदद से पास किया जाएगा। यदि कोई छात्र 75 प्रतिशत नंबरों के साथ भी किसी एक विषय में 8 प्रतिशत से अधिक नंबरों से फेल होता है तो उसे किसी भी नियम से पास नहीं किया जा सकेगा।
नेहा कुमारी ने 476 (95.2%) अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। कौसर फातमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2%) अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। साक्षी कुमारी 474 (94.80%) अंकों के साथ आर्ट्स टॉपर हैं।
इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए, एक उम्मीदवार को प्रत्येक विषय के थ्योरी में कुल अंकों का 30 प्रतिशत और प्रत्येक विषय के थ्योरी में कुल अंकों का 40 प्रतिशत प्राप्त करना होता है। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए हैं।
जबकि BSEB कक्षा 12 या इंटर की परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in पर देखा जा सकता है, कक्षा 10 के रिजल्ट में देरी हो सकती है। मूल्यांकन की प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है, 10वीं के रिजल्ट छात्रों को अगले माह के अंत तक मिल सकते हैं।
परीक्षा 13 फरवरी तक चली थी। परीक्षा में प्रदेश भर से 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए प्रदेश भर में 1283 परीक्षा केंद्र बनायें गये थे। पटना जिला की बात करें तो 71 हजार 283 परीक्षार्थी के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।
इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल 2019 में 79.76 प्रतिशत छात्र 12वीं की परीक्षा में पास हुए थे। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में रिजल्ट थोड़ा बेहतर रहा है।
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।
जबकि BSEB कक्षा 12 या इंटर की परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in पर देखा जा सकता है, कक्षा 10 के रिजल्ट में देरी हो सकती है। मूल्यांकन की प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है, 10वीं के रिजल्ट छात्रों को अगले माह तक मिल सकते हैं।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का आयोजन राज्य के 1,283 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 03 फरवरी से 13 फरवरी 2020 के बीच किया गया था। परीक्षाएं खत्म होने के 40 दिन बाद ही बोर्ड ने परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
biharboardonline.in
bsebssresult.com
biharboardonline.bihar.gov.in
biharboard.ac.in
bsebinteredu.in
indiaresults.com
चूंकि वेबसाइट अभी भी अनरिस्पांसिव है, इसलिए छात्र मोबाइल पर SMS के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट SMS पर मंगाने के लिए उम्मीदवार BSEB<रोलनंबर> लिखकर 56263 पर भेज दें। रिजल्ट मैसेज के माध्यम से मोबाइल पर ही आ जाएगा।
12वीं की परीक्षा में कुल 78.61 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 82.62 फीसदी रहा है। परीक्षा से 356 स्टूडेंट्स को निष्कासित भी किया गया था। जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 4,43,284 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं तथा कुल 56,115 स्टूडेंट्स तीसरी श्रेणी में पास हुए हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम में छात्रों की कुल संख्या 5,56,072 थी। इनमें से 3,30,305 लड़कियां तथा 2,25,767 लड़के परीक्षा में पास हुए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में 1,36,858 छात्र 1st डिविजन में पास हुए, 2,55,092 छात्र 2nd डिविजन में और 33,600 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं।
परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 71,004 छात्रों ने परीक्षा दी है जिसमें कुल 47,060 लड़के तथा 23,944 लड़कियां शामिल हैं। कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 43,296 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 20,514 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,401 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, कुल 66,215 विद्यार्थी कॉमर्स में उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस स्ट्रीम की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 93.26 प्रतिशत है।
जारी रिजल्ट के अनुसार, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 81.44 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 93.26 फीसदी रहा है जबकि साइंस स्ट्रीम में कुल 77.39 फीसदी स्टूडेंट पास रहने में सफल रहे। कॉमर्स का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट, 12 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कल 25 मार्च को जारी कर दिया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 में कुल 4,43,284 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 4,69,439 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 56,115 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थि यों का कुल प्रतिशत 80.44 प्रतिशत है।
इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं। बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में 81.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बिहार बोर्ड में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। इस प्रकार, कला, वाणिज्य एवं कला संकाय तीनों में लड़कियों ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस बार 2019 के रिजल्ट की अपेक्षा 0.68 फीसदी अधिक है। 2019 में 79.76 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। पिछले साल की तरह इस बार भी टॉपरों को 90 फीसदी से अधिक अंक आए हैं। तीनों संकायों में गांव-कस्बों के विद्यार्थियों ने टॉप किया है।
इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में रिजल्ट बेहतर रहा है।