Bihar Board 12th Result 2020, BSEB Patna 12th Inter Result 2020, Sarkari Result 2020: बिहार बोर्ड ने कल 24 मार्च को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर जारी कर दिए हैं। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट कल रिजल्‍ट जारी होने के बाद से ही अनरिस्‍पांसिव हो सकती है। अगर छात्र अपना रिजल्‍ट चेक नहीं कर पाए हैं तो उनके सामने दूसरा विकल्प SMS भी है। बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं, जिसके लिए अपने फोन पर SMS एप्लिकेशन खोलें और अपनी स्ट्रीम के अनुसार जानकारी टाइप करके Offline परिणाम चेक कर सकते हैं। प्रोसेस जानने के लिए अपडेट्स को ध्यान से पढ़ें

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

बिहार बोर्ड ने इस वर्ष भी सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी किए हैं। पिछले वर्ष 2019 में बोर्ड ने 10वीं तथा 12वीं के रिजल्‍ट एक साथ ही 31 मार्च के दिन जारी कर दिए थे। इस वर्ष बोर्ड ने पिछली बार से भी जल्‍दी रिजल्‍ट जारी कर दिया है। नेहा कुमारी इस वर्ष साइंस स्‍ट्रीम की टॉपर बनी हैं। रिजल्‍ट से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए छात्र हमारे साथ बने रहें।

Bihar Board BSEB 12th Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

BSEB Bihar 12th Board Result 2020: 

22:33 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: परीक्षा पैटर्न में हुआ ये बदलाव

बिहार बोर्ड परीक्षा में 50 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न रखने की ओर अग्रसर हो गया है। यह कदम छात्रों को उनकी वैचारिक स्पष्टता का आकलन करने के लिए पेश किया गया है, लेकिन इसके परिणामस्वरूप तेजी से परिणाम और उच्च पास प्रतिशत भी आया है। इसके अलावा, छात्रों को 20 प्रतिशत से अधिक आंतरिक पसंद भी दी जाती है।

22:02 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: बिहार बोर्ड ने फिर सबसे पहले जारी किया है रिजल्‍ट

CBSE, CISCE और अन्य राज्य बोर्डों सहित कई बोर्डों ने अपने परिणाम देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिए हैं। ऐसे में बिहार बोर्ड ने सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने पिछले वर्ष भी सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए थे।

21:42 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे

पटना जिला की बात करें तो 71 हजार 283 परीक्षार्थी के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। हर केंद्र पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट यानी जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर नियुक्त किये गये थे। इसके अलावा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती थी। महिला परीक्षार्थी की तलाशी के लिए महिला पुलिस कर्मी थीं।बिहार बोर्ड इंटर के मूल्यांकन का काम पहले ही पूरा हो चुका था।

21:16 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: आर्ट्स स्ट्रीम में इतने छात्र पास

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की परीक्षा में कला संकाय में कुल 6,28,363 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2,53,199 छात्र तथा 3,75,164 छात्राएँ सम्मिलित हुए।- इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के कला संकाय में कुल 1,75,017 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,86,454 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 50,113 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, कला संकाय में कुल 5,11,745 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 81.44 प्रतिशत है।

20:31 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: बिहार बोर्ड ने नहीं की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जब कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अधिकांश परीक्षा बोर्ड अपनी अपनी परीक्षाएं और मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर रहे हैं, ऐसे में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हालांकि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के मद्देनजर परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया।

20:18 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत बेहतर

बिहार बोर्ड BSEB 12वीं की परीक्षाओं में कुल 80.44 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है, पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है। पिछले साल 12वीं क्लास का पासिंग परसंटेज 79.76 प्रतिशत था।

19:39 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: बिहार बोर्ड grace marks नीति

यदि कोई छात्रा केवल एक विषय में 8 प्रतिशत से अधिक अंक या दो विषयों में फेल नहीं होती है, तो प्रत्येक में 4 प्रतिशत से अधिक अंक नहीं होने पर उसे वह अंक दिए जाएंगे जो उसके पास कम हैं। यदि किसी ने कुल मिलाकर 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन केवल एक विषय में ही फेल हुए हैं, तो 10 प्रतिशत अंक और किसी भी दूसरी रेग्यूलेशन के तहत उत्तीर्ण होने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

19:36 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: SMS पर 12वीं Commerce परिणाम ऐसे चेक करें

बीएसईबी क्लास 12वीं कॉमर्स के परिणाम चेक करने के लिए-मोबाइल के SMS बॉक्स में जाएं।अब BSEB12CRoll Number टाइप करें।एसएमएस को 56263 नंबर पर सेंड कर दें।

19:06 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन से पास हुए इतने छात्र

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के साइंस स्ट्रीम में कुल 2,24,971 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में,

1,62,471 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुए और

तीसरे डिविजन से 3,601 विद्यार्थी पास हुए।

18:22 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: साइंस स्ट्रीम में पास होने वाले कुल छात्रों की संख्या

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की परीक्षा में विज्ञान संकाय में कुल 5,05,467 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,56,042 छात्र तथा 1,49,425 छात्राएं थीं। इनमें से कुल 3,91,199 विद्यार्थी पास हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 77.39 प्रतिशत है।

18:02 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: Offline बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम परिणाम

SMS के जरिए बीएसईबी कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के परिणाम चेक करने के लिए, SMS बॉक्स में जाएं- BSEB12SRoll Number- टाइप करें- और 56263 नंबर भेजें।

17:36 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: साइंस में 2.24 लाख से ज्यादा फर्स्ट डिवीजन पास

साइंस स्ट्रीम में, 2,24,971 उम्मीदवारों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है, जबकि 1,62,471 को सेकंड डिवीजन मिला है। थर्ड डिवीजन में कुल 3,601 उम्मीदवार हैं। विज्ञान स्ट्रीम से सभी उत्तीर्ण प्रतिशत 77.39 प्रतिशत है।

17:06 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: Offline बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं विज्ञान परिणाम

SMS के जरिए बीएसईबी कक्षा 12 विज्ञान के परिणाम के लिए, SMS - BSEB12SRoll Number- टाइप करें और 56263 नंबर भेजें।

16:33 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं अपने रिजल्ट

बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं, जिसके लिए अपने फोन पर SMS एप्लिकेशन खोलें और अपनी स्ट्रीम के अनुसार जानकारी कर दर्ज टाइप करके Offline परिणाम चेक कर सकते हैं।

16:15 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: पास होने वाले छात्रों के लिए जरूरी सलाह

उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंट आउट लेने की सलाह दी जाती है।

15:44 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: 4,43,284 की फर्स्ट डिवीजन

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 में कुल 4,43,284 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 4,69,439 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 56,115 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थि यों का कुल प्रतिशत 80.44 प्रतिशत है।

15:14 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: 12 लाख 50 हजार 390 छात्रों का इंतजार खत्म

BSEB कक्षा 12 या इंटर की परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन 26 फरवरी से शुरू हुआ था। परीक्षा में प्रदेश भर से 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए प्रदेश भर में 1283 परीक्षा केंद्र बनायें गये थे।

14:51 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: इतने फीसदी रहा रिजल्ट

इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे।

13:53 (IST)25 Mar 2020
Bihar Board 12th Result 2020: 10वीं के रिजल्‍ट के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

जबकि BSEB कक्षा 12 या इंटर की परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in पर देखा जा सकता है, कक्षा 10 के रिजल्‍ट में देरी हो सकती है। मूल्‍यांकन की प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है, 10वीं के रिजल्‍ट छात्रों को अगले माह के अंत तक मिल सकते हैं।

13:28 (IST)25 Mar 2020
Bihar Board 12th Result 2020: इन स्‍टेप्स को करें फॉलो

- सबसे पहले biharboard.online पर जाएं।
- अब होमपेज पर दिख रहे Inter Result के लिंक पर क्लिक करें।
- इस पेज पर अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें।
- सब्मिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

13:02 (IST)25 Mar 2020
13 फरवरी को ही खत्‍म हुई हैं परीक्षाएं

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का आयोजन राज्य के 1,283 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 03 फरवरी से 13 फरवरी 2020 के बीच किया गया था। परीक्षाएं खत्‍म होने के 40 दिन बाद ही बोर्ड ने परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं।

12:38 (IST)25 Mar 2020
इतना हैं परीक्षा में पासिंग मार्क्‍स

इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए, एक उम्मीदवार को प्रत्येक विषय के थ्योरी में कुल अंकों का 30 प्रतिशत और प्रत्येक विषय के थ्‍योरी में कुल अंकों का 40 प्रतिशत प्राप्त करना होता है। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए हैं।

12:17 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Result 2020: इस वर्ष भी लड़कियां रही हैं लड़कों पर भारी

12वीं की परीक्षा में कुल 78.61 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 82.62 फीसदी रहा है। परीक्षा से 356 स्‍टूडेंट्स को निष्‍कासित भी किया गया था। जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कुल 4,43,284 स्‍टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं तथा कुल 56,115 स्‍टूडेंट्स तीसरी श्रेणी में पास हुए हैं।

11:44 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Result 2020: इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्‍ट

उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in तथा indiaresults.com पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।

10:56 (IST)25 Mar 2020
40 दिनों के समय मे ही बोर्ड ने जारी कर दिया रिजल्‍ट

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का आयोजन राज्य के 1,283 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 03 फरवरी से 13 फरवरी 2020 के बीच किया गया था। परीक्षाएं खत्‍म होने के 40 दिन बाद ही बोर्ड ने परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं।

10:33 (IST)25 Mar 2020
बिहार बोर्ड ने फिर सबसे पहले जारी किया है रिजल्‍ट

CBSE, CISCE और अन्य राज्य बोर्डों सहित कई बोर्डों ने अपने परिणाम देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिए हैं। ऐसे में बिहार बोर्ड ने सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने पिछले वर्ष भी सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए थे।

10:17 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: कल शाम जारी किया गया है रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट, 12 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कल 24 मार्च को जारी कर दिया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

10:03 (IST)25 Mar 2020
BSEB Bihar 12th Board Result 2020: बिहार बोर्ड ने जारी किए 12वीं के रिजल्‍ट

बिहार एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in पर जारी कर दिया है। वे सभी छात्र जो इस वर्ष 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।