Bihar Board BSEB 12th Result 2019: BSEB 12th Result 2019 आज जारी कर दिया है। Bihar Board Class 12th results 2019, Bihar Result 2019, Bihar Class 12 Arts Result 2019, Bihar Class 12 Commerce Result 2019, Bihar Class 12 Science Result 2019 का रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा भी कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स हैं जो रिजल्ट दिखाती हैं। रिजल्ट http://www.biharboard.ac.in, bsebssresult.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा http://www.sarkariresult.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट 3 बजे जारी किया गया।

Bihar Board BSEB 12th Result 2019 ऐसे कर सकते हैं चेक: रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और bsebssresult.com पर जाएं। अब यहां result 2019 के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद 12वीं का रिजल्ट देखने का ऑप्शन आ जाएगा। यहां नया पेज खुलेगा इसमें स्टूडेंट्स को अपनी डिटेल्स जैसे रोल नंबर नाम आदि जो मांगी गई हों भरनी होंगी। इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है। सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा। अब स्टूडेंट्स इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट: SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए साइंस, कॉमर्स और आर्ट के छात्रों के लिए अलग अलग प्रक्र‍िया है। साइंस के छात्र अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्‍स में BSEB12SROLLNUMBER लिखें। उसके बाद इसे 56263 पर भेज दें। कॉमर्स के छात्र BSEB12CROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजें, वहीं आर्ट के छात्र BSEB12AROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजें।