BSEB, Bihar Board 12th Result 2019 बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की कम्‍पार्टमेंट परीक्षाओं का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। BSEB, Bihar Board Class 12 results 2019 या Bihar Intermediate Results 2019, Bihar Class 12 Intermediate Arts Results 2019, Bihar Class 12 Intermediate Commerce Results 2019 और Bihar Class 12 Intermediate Science Results 2019 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही जारी कर दिया गया है।

Bihar Board BSEB 12th Compartmental Result 2019: check here 

जिन स्टूडेंट्स ने सप्लीमेंट्री एग्जाम दिए थे वे अपना रिजल्ट http://www.biharboard.ac.in, bsebssresult.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा Board Intermediate Result 2019 http://www.sarkariresult.com पर भी देख सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर अपने नंबर देख सकते हैं। रिजल्ट 12:30  बजे घोषित किया जाएगा। छात्र निजी साइटों सहित सभी आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।

Bihar Board BSEB 12th Compartmental Result 2019: Check Here

Live Blog

Bihar Board BSEB 12th Compartmental Result 2019 LIVE Updates:

13:25 (IST)29 May 2019
1 मई से शुरू हुई थी कंपार्टमेंटल परीक्षा

बिहार बोर्ड ने बारहवीं की मुख्य परीक्षा के एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने वाले छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया था। जबकि इंटर परीक्षा में न बैठ पाने वाले छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया था। बिहार कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन 1 से 10 मई 2019 तक किया गया था। इस परीक्षा में बिहार बोर्ड के 92,120 छात्रों ने हिस्सा लिया था। कंपार्टमेंटल परीक्षा में 86,138 छात्र और विशेष परीक्षा में 5982 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

12:56 (IST)29 May 2019
व्यवसायिक संकाय के बारे में जानें

वहीं इस बार इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में व्यावसायिक संकाय से कुल 56 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें से 47 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।

12:25 (IST)29 May 2019
कॉमर्स में इतने छात्र शामिल हुए

कंपार्टमेंटल परीक्षा में वाणिज्य संकाय से कुल 1402 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें से 1083 विद्यार्थी सफल हुए हैं। वाणिज्य संकाय से 77.25 फीसद परीक्षार्थी सफल हुए हैं।

11:53 (IST)29 May 2019
8,029 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए

बिहार बोर्ड की कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल सफल परीक्षार्थियों में 8,029 प्रथम, 60,975 द्वितीय एवं 6,093 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से सफलता हासिल की है। 1,043 परीक्षार्थियों ने पास श्रेणी प्राप्त किए हैं। परीक्षा में कुल 16,246 परीक्षार्थी असफल रहे हैं।

11:27 (IST)29 May 2019
85 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

बिहार बोर्ड द्वारा इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन एक से दस मई के बीच किया गया था। एक परीक्षार्थी को अधिकतम दो विषय की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था। साथ ही जो परीक्षार्थी इंटर की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया था। उनके लिए सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 85 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी।

11:01 (IST)29 May 2019
पहली बार मई में आए नतीजे

देश में पहली बार मई में कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के नतीजे आए हैं। नतीजे जल्दी आने से देश के किसी भी शैक्षणिक संस्थानों में छात्र दाखिला ले सकेंगे। 

08:46 (IST)29 May 2019
कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में इतने छात्र हुए हैं पास

बिहार बोर्ड 12वीं के कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, जो पहले प्रयास में बोर्ड की परीक्षा पास करने में असफल रह गए थे। कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में 82.42 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

07:37 (IST)29 May 2019
दोबारा मिले मौके में भी फेल हुए हजारों छात्र

कंपार्टमेंट परीक्षा में लगभग 76,140 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से लगभग 82.42% ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 16,246 छात्र फिर से असफल हुए हैं।

07:00 (IST)29 May 2019
इन छात्रों के लिए था यह मौका

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी किए गए हैं। जो छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में 8प्रतिशत के अंतर से फेल हो गए थे, वे कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के माध्‍यम से अपना रिजल्‍ट सुधार सकते थे। दो से अधिक विषयों में फेल छात्रों को साल दोहराना होता है।

00:08 (IST)29 May 2019
इन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार कक्षा 12 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2019, आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biBboard.ac.in पर भी जारी किए हैं। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

23:10 (IST)28 May 2019
इसी माह आयोजित हुई थीं कम्‍पार्टमेंट परीक्षाएं

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की कम्‍पार्टमेंट परीक्षाएं इस वर्ष 01 मई से 10 मई तक आयोजित की गई थीं। परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गई थीं तथा परीक्षा के रिजल्‍ट आज 28 मई को जारी किए गए हैं।

21:39 (IST)28 May 2019
बिहार बोर्ड ने अपने नाम किया है ये कीर्तिमान

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) देश का पहला शिक्षा बोर्ड बन गया है जिसने परीक्षा समाप्त होने के बाद केवल 12 दिनों के भीतर इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं।

21:04 (IST)28 May 2019
इतने छात्र दोबारा हुए हैं फेल

कंपार्टमेंटल परीक्षा में लगभग 76,140 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से लगभग 82.42% ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 16,246 छात्र फिर से असफल हुए हैं।

20:26 (IST)28 May 2019
कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में इतने छात्र हुए हैं पास

बिहार बोर्ड 12वीं के कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी किए गए हैं। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो पहले प्रयास में बोर्ड की परीक्षा पास करने में असफल रहते हैं। कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में 82.42 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

20:07 (IST)28 May 2019
कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में फेल होने पर होगा ये

जो छात्र कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में भी फेल हो जाते हैं, उन्‍हें साल दोहराना होगा। बोर्ड अधिकतम 2 विषयों में फेल होने वाले छात्रों के लिए कम्‍पार्टमेंट परीक्षा आयोजित करता है।

18:34 (IST)28 May 2019
फेल छात्रों के लिए था यह दूसरा मौका

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी किए गए हैं। जो छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में 8प्रतिशत के अंतर से फेल हो गए थे, वे कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के माध्‍यम से अपना रिजल्‍ट सुधार सकते थे। दो से अधिक विषयों में फेल छात्रों को साल दोहराना होता है।

18:09 (IST)28 May 2019
इस वर्ष सबसे पहले जारी किए गए हैं बिहार बोर्ड के रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड ने इस वर्ष आश्‍चर्यजनक रूप से सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी किए हैं। बोर्ड ने 12वीं के रिजल्‍ट मार्च में ही जारी कर दिए थे जिसके बाद अप्रैल में 10वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए थे। बोर्ड ने कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट भी सबसे पहले जारी किए हैं।

17:39 (IST)28 May 2019
पिछले वर्ष ये रहा था कम्‍पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्‍ट

पिछले साल बिहार बोर्ड की कंपार्टमेट एग्जाम में 1.55 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 38.78 फीसदी यानी लगभग 59000 स्टूडेंट्स पास हो गए थे। पास हुए छात्रों में करीब 25,000 लड़कियां थीं।

17:10 (IST)28 May 2019
वेबसाइट पर लाइव है रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव कर दिया गया है। छात्र अपने रोल नंबर अथवा रोल कोड की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

16:34 (IST)28 May 2019
राज्‍य के शिक्षा मंत्री करने वाले थे रिजल्‍ट की घोषणा

राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णा नंदन प्रसाद वर्मा आज बिहार बोर्ड कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित करने वाले थे, लेकिन किन्‍हीं कारणों के चलते BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की।

16:02 (IST)28 May 2019
बिहार बोर्ड ने इस बार रचा है ये कीर्तिमान

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, "यह पहली बार है कि कोई बोर्ड पहली बार मई में कंपार्टमेंटल परीक्षा परिणाम घोषित कर रहा है। यह एक रिकॉर्ड है और मैं बीएसईबी में टीम को बधाई देता हूं।" उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को बिना किसी बाधा के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश मिलेंगे।

14:38 (IST)28 May 2019
इन वेबसाइट पर चेक करें कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट

छात्र अपने कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट bsebonline.org तथा bsebresult.com पर विजिट कर आसानी से चेक कर सकते हैं।

14:07 (IST)28 May 2019
55 को किया गया था गिरफ्तार

बिहार में हाल ही में खत्म हुए 10 वीं के एग्जाम के दौरान नकल करते पकड़े जाने के बाद लगभग 162 छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया था। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

13:26 (IST)28 May 2019
93 फीसदी रहा कॉमर्स का रिजल्ट

बिहार बोर्ड की 12वीं में कॉमर्स में कुल 59135 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस तरह कॉमर्स का रिजल्ट 93 फीसदी रहा है।

13:18 (IST)28 May 2019
फर्स्ट डिवीजन के लिए चाहिए 300 नंबर

फर्स्ट डिवीजन के लिए 300 नंबर चाहिए। वहीं सेकंड डिवीजन के लिए 225 नंबर चाहिए। वहीं पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट की थ्योरी में 30 फीसदी और प्रक्टिकल में 40 फीसदी नंबर चाहिए।

13:18 (IST)28 May 2019
फर्स्ट डिवीजन के लिए चाहिए 300 नंबर

फर्स्ट डिवीजन के लिए 300 नंबर चाहिए। वहीं सेकंड डिवीजन के लिए 225 नंबर चाहिए। वहीं पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट की थ्योरी में 30 फीसदी और प्रक्टिकल में 40 फीसदी नंबर चाहिए।

13:07 (IST)28 May 2019
इतने केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

इस बार BSEB 12 वीं परीक्षा राज्य भर के 1339 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 13 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके अलावा पिछले साल लगभग 12.07 लाख छात्र ही इस परीक्षा में शामिल हुए थे। साल 2018 में 12वीं का रिजल्ट 6 जून को घोषित किया गया था।

13:02 (IST)28 May 2019
ये करेंगे रिजल्ट जारी

इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की मेन परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे। बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट बिहार के एजुकेशन मिनिस्टर कृष्णानंद वर्मा और बोर्ड के चेयरमेन आनंद किशोर जारी करेंगे। 

12:38 (IST)28 May 2019
Bihar Board BSEB 12th Compartmental Result 2019 LIVE Updates: 13.15 लाख स्टूडेंट्स ने दिए थे एग्जाम

इस साल पहली बार 13.15 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। यह रिकॉर्ड है कि पहली बार 12वीं के लिए इतने स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया। वहीं 10वीं की बात करें तो 16.5 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया।

12:32 (IST)28 May 2019
ये थे बिहार बोर्ड 12वीं 2019 के टॉपर

पवन कुमार ने कक्षा 12वीं विज्ञान की परीक्षा में 473 अंक (94.6 प्रतिशत) के साथ टॉप किया। सुशील गोनी रानी ने 493 अंक (92.6 प्रतिशत) के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12वीं की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए स्क्रूटनी की प्रक्रिया 3 अप्रैल, 2019 से शुरू हो गई है। इस साल राज्य में 1339 केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट लिखित परीक्षा के लिए 13.15 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए।

12:17 (IST)28 May 2019
12 अप्रैल तक हुए थे स्क्रूटनी के लिए आवेदन

स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल 12 अप्रैल, 2019 को बंद हो गया था। छात्रों को 120 रुपये की फीस जमा करनी थी और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन करना था।

11:31 (IST)28 May 2019
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

पास होने के लिए हर सब्जेक्ट के थ्योरी में कम से कम 30 फीसदी नंबर चाहिए। वहीं प्रक्टिकल में पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी नंबर चाहिए।

11:21 (IST)28 May 2019
इस तारीख तक चली थी परीक्षा

बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी। इस बार लोकसभा चुनाव के चलते बोर्ड की परीक्षा जल्दी आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा खत्म होने के महज 44 दिनों बाद बिहार 12वीं का रिजल्ट हुआ। इस साल कुल 13,15,371 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

11:06 (IST)28 May 2019
पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 52.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स का पास प्रतिशत 63.12, कॉमर्स का 91.32 और साइंस का पास प्रतिशत 44.71 प्रतिशत था।

10:39 (IST)28 May 2019
Bihar Board BSEB 12th Compartmental Result 2019 LIVE Updates: ऐसे करें रिजल्ट चेक

परीक्षा देने वाले छात्र इस आसान तरीके से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं- सबसे पहले छात्र biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in या http://www.bsebinteredu.in या http://www.bsebbihar.com पर जाएं- इसके बाद होम पेज पर दिए गए Bihar Board intermediate result 2019 के लिंक पर क्लिक करें- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। और सर्च रिजल्ट पर क्लिक करें- आपका रिजल्ट होम पेज पर आ जाएगा

10:09 (IST)28 May 2019
Bihar Board BSEB 12th Compartmental Result 2019 LIVE Updates: इस तारीख तक चले थे मेन एग्जाम

बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी। इस बार लोकसभा चुनाव के चलते बोर्ड की परीक्षा जल्दी आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा खत्म होने के महज 44 दिनों बाद बिहार 12वीं का रिजल्ट हुआ। इस साल कुल 13,15,371 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

09:57 (IST)28 May 2019
कितने स्टूेडंट्स की कौन सी डिविजन

इस साल 13 लाख 15 हजार 382 छात्रों ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस की परीक्षा दी थी। जिसमें से आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान में फर्स्ट डिवीजन पाने वाले 42,6915, सेंकेंड डिविजन 550844 और थर्ड डिविजन 42036 छात्रों ने हासिल की है।

09:43 (IST)28 May 2019
आर्ट्स टॉपर्स की पूरी लिस्ट

पहले स्थान पर रोहिणी रानी और मनीष कुमार (गया) - 463 अंक दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां - 460 अंक तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा- दोनों सिमुलतला से हैं- 458 अंक चौथे स्थान पर श्रेया कुमारी (गया)- 457 अंकपांचवें स्थान पर रोहित कुमार (सिमुलतला) और आनंद राज - दोनों के 456 अंक

09:27 (IST)28 May 2019
बिहार बोर्ड 12वीं के कॉमर्स के ये थे टॉपर्स

पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472) - एसकेआर कॉलेज, शेखपुरा, दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470) - कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना, तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469) - प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका हायर सकेंडेरी, पश्चिमी चंपारण, चौथे स्थान पर अंकिता कुमार (467)- प्लास 2 सिंगेश्वर सेमिनरी, पश्चिमी चंपारण, चौथे स्थान पर सुजीता सहानी (467)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना, पांचवें स्थान पर गरीमा कुमारी (466)- गुलाम मेमोरियल कॉलेज, बेतिया, पश्चिमी चंपारण, पांचवें स्थान पर शालिनी कुमार (466)- डॉ. एन. झा कॉलेज, दरभंगा, पांचवें स्थान पर स्वाति कुमारी (466)- कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस, पटना

09:09 (IST)28 May 2019
इतने प्रतिशत छात्र हुए हैं सफल

बिहार बोर्ड इंटर की आर्ट्स स्ट्रीम में 76.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। कॉमर्स में 93.02 फीसदी और आर्ट्स में 81.20 फीसदी स्टूडेंटस् पास हुए थे।