बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की कम्‍पार्टमेंट परीक्षाओं का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। कक्षा 12 का कंपार्टमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biBboard.ac.in पर भी जारी किए हैं। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा की कम्‍पार्टमेंट परीक्षाएं इस वर्ष 01 मई से 10 मई तक आयोजित की गई थीं। परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गई थीं तथा परीक्षा के रिजल्‍ट आज 28 मई को जारी किए गए हैं।

हालांकि, मुख्य परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों की एक बड़ी संख्या दोबारा मिले मौके को भी भुना नहीं पाए। कंपार्टमेंट परीक्षा में लगभग 76,140 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से लगभग 82.42% ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 16,246 छात्र फिर से असफल हुए हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Live Blog

Highlights

    18:09 (IST)29 May 2019
    82.42% हुए हैं कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में पास

    बिहार बोर्ड ने 12वीं के फेल हुए छात्रों के लिए 01 मई से 10 मई तक कम्‍पार्टमेंट परीक्षा आयोजित की थी जिसके रिजल्‍ट 28 मई को जारी कर दिए गए। जारी रिजल्‍ट के अनुसार कुल 82.42 फीसदी छात्र कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में पास होने में सफल रहे हैं।

    17:56 (IST)29 May 2019
    इतने छात्र हुए हैं दूसरे मौके में भी फेल

    बिहार बोर्ड कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट जारी हो चुके हैं। परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में से 16,246 छात्र ऐसे रहे जो कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में भी पास नहीं हो सके।

    17:32 (IST)29 May 2019
    10 मई को खत्‍म हुई हैं कम्‍पार्टमेंट परीक्षाएं

    बिहार बोर्ड ने इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट मार्च में ही जारी कर दिया था। परीक्षा में असफल हुए छात्रों के लिए कम्‍पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 01 मई से 10 मई तक किया गया था। रिजल्‍ट 28 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए।

    17:16 (IST)29 May 2019
    कम्‍पार्टमेंट रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

    छात्र डायरेक्‍ट लिंक को विजिट कर अपना कम्‍पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्‍ट देख सकते हैं।
    https://compresult.bsebinteredu.in/Result/indexCompartmental

    16:56 (IST)29 May 2019
    इतने छात्रों को मिला है दूसरा मौका

    बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में फेल होने वाले 86,580 छात्रों को कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रूप में दूसरा मौका मिला है। इसमें से 5806 छात्र स्‍पेशल एग्‍जाम के लिए अपियर हुए हैं।

    16:36 (IST)29 May 2019
    कम्‍पार्टमेंट परीक्षा का ये रहा है रिजल्‍ट

    बिहार बोर्ड 12वीं की कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट जारी हो चुके हैं। कुल 8029 छात्रों ने परीक्षा फर्स्‍ट डिवीज़न में पास की है, 60975 छात्रों ने सेकेंड डिवीज़न में तथा 6093 छात्रों ने थर्ड डिवीज़न में।

    16:20 (IST)29 May 2019
    इतने हैं परीक्षा में पासिंग मार्क्‍स

    थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्‍यूनतम क्रमशः 30% और 40% हैं। इससे कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाते हैं तथा कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र बन जाते हैं।

    15:41 (IST)29 May 2019
    किन छात्रों को मिलते हें ग्रेस मार्क्‍स

    बिहार बोर्ड के नियमों के अनुसार, केवल उन छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स दिए जाएंगे, जो एक विषय में अधिकतम 8% से और दो विषयों में अधिकतम 4% से फेल होंगे।

    15:04 (IST)29 May 2019
    इतने छात्रों ने दी थी कम्‍पार्टमेंट परीक्षा

    बिहार बोर्ड ने लगभग 10.19 लाख छात्रों के लिए 30 मार्च को कक्षा 12 वीं का रिजल्ट घोषित किया था। कुल 79.75% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए बोर्ड ने कम्‍पार्टमेंट परीक्षा आयोजित की थी।

    14:16 (IST)29 May 2019
    कृष्‍ण नंदन करने वाले थे रिजल्‍ट की घोषणा

    राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा को परीक्षा का परिणाम घोषित करना था, लेकिन बीएसईबी के चेयरपर्सन आनंद किशोर ने घोषणा करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब किसी बोर्ड ने मई में कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम घोषित किया है।

    13:49 (IST)29 May 2019
    मोबाइल ऐप्‍प पर भी छात्र चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

    छात्र Google Play स्टोर पर उपलब्ध रिजल्‍ट एप्लिकेशन के माध्यम से अपने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। ऐप्‍प के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर ऐप्‍प पर रजिस्‍टर करना होगा। रिजल्‍ट मोबाइट पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

    13:24 (IST)29 May 2019
    जल्दी आएगा मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट

    बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट मात्र 12 दिनों में जारी किया है। देश में सबसे पहले कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। एक सप्ताह में मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा।

    12:54 (IST)29 May 2019
    विज्ञान संकाय के बारे में जानिए

    इंटर की कंपार्टरमेंटल परीक्षा में विज्ञान संकाय में 44,870 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें से 36,912 परीक्षार्थी सफल रहे। विज्ञान संकाय से 82.26 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।

    12:24 (IST)29 May 2019
    सबसे अधिक आर्ट्स के छात्रों ने दी कंपार्टमेंटल परीक्षा

    इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में सर्वाधिक कला संकाय के छात्र शामिल हुए। कला संकाय से इंटर की परीक्षा में 46,058 परीक्षार्थी शामिल हुए, इसमें से 38,098 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। कला में 82.72 फीसद छात्रों ने सफलता हासिल की है।

    11:53 (IST)29 May 2019
    85 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

    बिहार बोर्ड द्वारा इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन एक से दस मई के बीच किया गया था। एक परीक्षार्थी को अधिकतम दो विषय की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था। साथ ही जो परीक्षार्थी इंटर की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया था। उनके लिए सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 85 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी।

    11:27 (IST)29 May 2019
    कुल इतने छात्र असफल रहे

    बिहार बोर्ड की कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल सफल परीक्षार्थियों में 8,029 प्रथम, 60,975 द्वितीय एवं 6,093 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से सफलता हासिल की है। 1,043 परीक्षार्थियों ने पास श्रेणी प्राप्त किए हैं। परीक्षा में कुल 16,246 परीक्षार्थी असफल रहे हैं।

    10:58 (IST)29 May 2019
    आर्ट्स में प्रथम श्रेणी में पास हुए इतने छात्र

    बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इस बार आर्ट्स में प्रथम श्रेणी में कुल 3397 बच्चे पास हुए तो वहीं, साइंस में 36 हजार 912 बच्चे पास हुए हैं।

    10:17 (IST)29 May 2019
    कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में इतने छात्र हुए हैं पास

    बिहार बोर्ड 12वीं के कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो पहले प्रयास में बोर्ड की परीक्षा पास करने में असफल रहते हैं। कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में 82.42 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

    09:54 (IST)29 May 2019
    फेल छात्रों के लिए था यह दूसरा मौका

    बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट जारी किए गए हैं। जो छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में 8प्रतिशत के अंतर से फेल हो गए थे, वे कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के माध्‍यम से अपना रिजल्‍ट सुधार सकते थे। दो से अधिक विषयों में फेल छात्रों को साल दोहराना होता है।

    09:30 (IST)29 May 2019
    कम्‍पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्‍ट जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम

    कक्षा 12 का कंपार्टमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biBboard.ac.in पर भी जारी किए हैं। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।