Bihar Board BSEB 12th Compartmental Result 2018: Bihar School Examination Board (BSEB) जल्द ही 12वीं बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 20 अगस्त तक जारी हो सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा था कि नतीजे अगस्त के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि नतीजे 17 से 20 अगस्त 2018 के बीच कभी भी जारी हो जाएंगे। स्टूडेंट्स अपने नतीजे वेबसाइट biharboardonline.com और bsebresult.com/bseb पर देख सकेंगे। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। बताई की वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। ‘Bihar Board Inter Compartmental Results 2018’ या ‘Bihar Board 12th Compartmental Results 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर, सेंटर नंबर आदि भरें। डिटेल्स सबमिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। चाहें तो डाउनलोड कर नतीजे का प्रिंट निकाल सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की उत्तर कुंजी बोर्ड ने 7 अगस्त को जारी कर दी थी। Bihar Board 12t Results 2018 (मुख्य परीक्षा के नतीजे) 6 जून को जारी किए गए थे। 12वीं का पास प्रतिशत 52.95 फीसदी था। कम्पार्टमेंट परीक्षाएं जुलाई महीने में आयोजित हुई थीं। इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में कल्पना कुमारी ने टॉप किया। कल्पना ने 500 में से 434 नंबर हासिल किए थे। साइंस स्ट्रीम में 45% स्टूडेंट्स, कॉमर्स में 82% और आर्ट्स स्ट्रीम में 42% स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स स्ट्रीम में कुसुम कुमारी ने 424 मार्क्स के साथ टॉप किया। दूसरे स्थान पर प्रियांगी मेहता (422 मार्क्स), तीसरे पर प्रग्या प्रांजल (419 मार्क्स), चौथे पर ऋतिका कुमारी (417 मार्क्स) और पांचवें पर पूजा कुमारी (416 मार्क्स) रहीं।