बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 5 अप्रैल, 2021 को दोपहर 3:30 बजे कक्षा 10 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष 78.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर टॉप किया है। 10वीं परीक्षा के लिए कुल 16.8 लाख छात्रों ने भाग लिया था। वे छात्र जो मैट्रिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट, आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। कोरोना महामारी के कारण, स्कूल कोई भी ऑफलाइन रिजल्ट लिस्ट जारी नहीं करेंगे। छात्रों को केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर रिजल्ट देखना होगा।
Bihar Board BSEB 10th Result 2021 Check Here
इस साल, बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 16.84 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 8.46 लाख लड़के हैं और लगभग 8.38 लाख लड़कियां हैं। बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 की आंसर की 20 मार्च, 2021 को जारी की गई थी। आंसर की में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और मातृभाषा सहित सभी विषयों में पूछे गए ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन के सही जवाब शामिल थे। बिहार बोर्ड ने पहले ही 26 मार्च को इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित कर दिए थे।
Bihar Board 10th Result 2021 live: check Updates Here
अगर किसी अभ्यर्थी को ऐसा लग रहा है कि उसे कुछ विषयों में अपेक्षाकृत नंबर नहीं मिल पाया है तो वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है। इस बार यह आवेदन ऑनलाइन भी सकता है. स्क्रूटनी के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक का वक्त दिया गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB मैट्रिक रिजल्ट 2021 की घोषणा आज कर दी है। परिणाम के साथ, ओवरऑल पास परसेंटेज के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
Bihar Board 10th Result 2021 check here
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 2021 में कुल 4,13,087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,00,615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,78,980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.17 है।
स्क्रूटनी को लेकर छात्रों को हर एक विषय के लिए 70 रुपये की फीस भरनी होगी। यानी अगर आपको एक या दो, जितने भी विषय में स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना है तो हर सब्जेक्ट के लिए 70 रुपये फीस चुकानी होगी। स्क्रूटिनी के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा। बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in से इसके लिए स्टूडेंट्स एप्लाई कर सकते हैं।
अगर किसी अभ्यर्थी को ऐसा लग रहा है कि उसे कुछ विषयों में अपेक्षाकृत नंबर नहीं मिल पाया है तो वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है. इस बार यह आवेदन ऑनलाइन भी सकता है. स्क्रूटनी के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक का वक्त दिया गया है. इसमें हर विषय के लिए 70-70 रुपए की फीस लगेगी. अभ्यर्थी https://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर संबंधित विषय में स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस वर्ष 78.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर टॉप किया है।
बिहार बोर्ड के नतीजों के मुताबिक टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल हैं। सिमुलतला के सबसे अधिक 13 बच्चे टॉपर्स में शामिल हैं. रोहतास के संदीप, जमुई की सुहाशिनी और जमुई की पूजा कुमारी ने क्रमश: टॉप 3 में जगह बनाई है।
कुल 3,78,980 छात्र बोर्ड परीक्षा में थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. इसमें 1,70,132 लड़के और 2,08,848 लड़कियां शामिल हैं। इस साल का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में थोड़ा पीछे रह गया. पिछले साल कुल 80.59 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि इस साल 78.17 छात्र पास हुए. हालांकि पिछले साल की तुलना में फर्स्ट डिवीजन पास होने वाले छात्रों की संख्या इस साल ज्यादा है।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पिछले साल करीब 15 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इसमें करीब 4 लाख बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। इसी तरह सवा पांच लाख सेकेंड डिवीजन और पौने तीन लाख बच्चे तृतीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में पास हुए थे। कुल 12 लाख बच्चे परीक्षा पास करने में सफल रहे थे। करीब 80 फीसद बच्चे पास होने में कामयाब रहे थे।
कुल 372 स्टूडेंट्स कंपार्टमेंटल/क्वालिफाईंग श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 177 छात्र और 195 छात्राएं हैं। जबकि 3,60,665 स्टूडेंट्स अनुत्तीर्ण रहे हैं।
इस बार बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 6,76,518 छात्र और 6,16,536 छात्राएं पास हुए हैं। 413087 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में, 500615 छात्र-छात्राएं सेकंड और 378980 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। छात्रों के होने का प्रतिशत 78.17 फीसदी रहा। बीएसईबी के इतिहास में ये पहला अवसर रहा जब 10वीं का रिजल्ट 5 अप्रैल को जारी किया गया है। इससे पहले 2019 में 10वीं के नतीजे 6 अप्रैल को जारी किए गए थे।
11 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच स्क्रूटनी के लिए छात्रों की ओर से आवेदन किया जा सकता है। अकसर ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स किसी विषय में नंबर्स को लेकर संतुष्ट नहीं होते हैं। उन्हें लगता है कि इसमें और नंबर मिलना चाहिए। ऐसे में छात्र उस विषय को लेकर स्क्रूटनी का फॉर्म भरते हैं।
टॉप 10 छात्रों में रोहतास के संदीप, जमुई की शुभदर्शिनी और पूजा कुमारी शामिल है. टॉप 10 में 101 छात्र शामिल हुए हैं जो कि अब तक के सबसे अधिक हैं. पूजा कुमारी, सुभाषिनी, संदीप कुमार ने 484 नंबर पाए हैं , इन्होंने 96.8% नंबर पाए. टॉप 10 में शामिल 100 छात्रों में से 13 छाल जमुई के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के हैं.
तीन छात्रों को फर्स्ट रैंक - सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर टॉप किया है।
बीएसईबी 10वीं के परिणाम 2021 को मोबाइल एप के माध्यम से जांचने के लिए, छात्रों को गूगल प्ले स्टोर से बिहार बोर्ड परिणाम 2021, बीएसईबी 10वीं 12वीं परिणाम एप डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट हो गया है. इस बार कुल अभ्यर्थियों के 78 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि पिछली बार 80.59 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। ऐसे में देखा जाए तो इस बार छात्रों की सक्सेस रेट में गिरावट आई है।
कई सालों बाद बिहार बोर्ड के स्टेट टॉप-10 की सूची में पटना जिले के पांच छात्र शामिल हुए हैं। इन पांचों टॉपर को पटना जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इसकी जानकारी पटना डीईओ नीरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। जिससे अन्य छात्रों में उत्साह बढ़े। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा कार्यालय में किया जायेगा।
रैंक 3 - अवनीश कुमार, आरएसए हाईस्कूल, बलिया, बेगुसराय, 482 अंक
बीएसईबी 10वीं के परिणाम 2021 को मोबाइल एप के माध्यम से जांचने के लिए, छात्रों को गूगल प्ले स्टोर से बिहार बोर्ड परिणाम 2021, बीएसईबी 10वीं 12वीं परिणाम एप डाउनलोड कर सकते हैं।
रैंक 1 - पूजा कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 484 अंक
रैंक 1 - शुभादर्शनी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 484 अंक
रैंक 1 - संदीप कुमार, बालदेऊ हाई स्कूल दिनहरा, रोहतास, 484 अंक
10वीं परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाने आवश्यक है। यानी हर विषय में छात्र के 100 में से कम से कम 30 मार्क्स होने चाहिए। एग्रीगेट 150 अंक होना जरूरी है। छात्र को पास घोषित होने के लिए इंग्लिश और ऑप्शनल सब्जेक्ट (वैकल्पिक विषय) को छोड़कर अन्य सभी विषयों में पास होना होगा। सोशल साइंस और साइंस समेत प्रैक्टिल विषयों में छात्र को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों में पास होना जरूरी होगा और इसके लिए 100 में से कम से कम 30 अंक लाने होंगे। ऐसे छात्र जो एक या दो विषय में 30 फीसदी से कम नंबर लाते हैं उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
इस वर्ष 78.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर टॉप किया है। नतीजों ( Bihar Board Matric Result 2021 ) की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की।
इस साल का रिजल्ट लड़कों ने अपने नाम किया है. बोर्ड परीक्षा में इस साल 81.57 फीसदी लड़के पास हुए. वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 74.74 फीसदी रहा.
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2021, 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 2021 में कुल 4,13,087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,00,615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,78,980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.17 है.
एक साथ लाखों विद्यार्थियों के वेबसाइट्स पर आने के चलते हेवी लोड से बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई है। विद्यार्थी जैसे ही बिहार बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट पर लॉग इन कर रहे हैं तो उन्हें फॉरबिडन एक्सेस डिनाइड का एरर देखने को मिल रहा है।
नतीजों ( Bihar Board Matric Result 2021 ) की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की। कोरोना महामारी से पैदा हुए हालातों और राज्य सरकार की गाइडलाइंस के चलते परिणाम की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया।
इस बार BSEB 10TH MATRIC RESULT 2021 में बेगूसराय जिले की भी डंका बचा है। टॉप-10 में बेगूसराय के 4 छात्र और 2 छात्राओं ने जगह बनाई है।
इस बार BSEB 10TH MATRIC RESULT 2021 में बेगूसराय जिले की भी डंका बचा है। टॉप-10 में बेगूसराय के 4 छात्र और 2 छात्राओं ने जगह बनाई है।
सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, (रौल कोड- 22050, रौल नंबर 2100030) एवं शुभदर्शिनी (रौल कोड- 22050, रौल नंबर- 2100043) और बलदेव हाई स्कूल, दिनारा , रोहतास के संदीप कुमार (रौल कोड- 74082, रौल नंबर- 2101081) ने कुल 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा बीएसईबी को एसएमएस करके भी कक्षा 10वीं के परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को निम्नानुसार BSEBRollNumber टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा।
2017 में पास प्रतिशत: 50.12%
2018: 68.89%,
2019: 80.73%,
2020: 80.59%
2021: 78.17%
राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित आवासीय विद्यालय सिमुलतला अवासिया विद्यालय (SAV) के कुल 13 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है।
प्रथम स्थान संयुक्त रूप से तीन छात्र - पूजा कुमारी और शुभलदर्शनी सिमुलतला अवासिया विद्यालय (एसएवी) और संदीप कुमार ने बलदेव हाई स्कूल, दिनारा, रोहतास हैं। उन्होंने 96.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुल 78.17 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।
बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 की आंसर की 20 मार्च, 2021 को जारी की गई थी। आंसर की में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और मातृभाषा सहित सभी विषयों में पूछे गए ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन के सही जवाब शामिल थे।
शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव संजय कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
इस साल, लगभग 17 लाख छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षाओं में उपस्थित हुए, जो राज्य के 38 विभिन्न जिलों में 1525 परीक्षा केंद्रों पर 17 से 24 फरवरी तक आयोजित किए गए थे।
छात्रों को मार्कशीट में मिलेगी यह डिटेल
- 1. छात्र का नाम
2. रोल कोड
3. रोल नंबर
4. पंजीकरण संख्या
5. विषय का नाम
6. मार्क्स की डिटेल
7. डिवीजन
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- biharboardonline.bihar.gov.in
- onlinebseb.in
- biharboardonline.com
बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर बिहार बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अपने रोल नंबर, रोल कोड और पंजीकरण संख्या जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
- सबमिट पर क्लिक करें
- छात्र का Bihar 10th Result 2020 उनकी स्क्रीन पर होगा इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
वे छात्र जो एक या दो विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने में असमर्थ हैं, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना होगा। बीएसईबी कक्षा 10 परिणाम 2021 की घोषणा के बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा।