Bihar Board BSEB 10th Result 2020 at biharboardonline.bihar.gov.in, bihar board bseb 10th result 2020, Sarkari Result 2020: BSEB ने आखिरकार बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 2020 biharboardonline.bihar.gov.in और bsebonline.org पर घोषित कर दिया है। बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में इस साल, 12,04,030 छात्र पास हुए हैं। कुल 6,13,485 पुरुष छात्र सफल हुए, जबकि 5,90,545 महिला छात्रों ने परीक्षा पास की है। रिजल्ट दोपहर 1 बजे जारी के आस-पास जारी किए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए छात्र बताए गए तरीकों से अपना रिजल्‍ट चेक कर कर सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

Bihar Board 10th Result 2020 LIVE: Check here

दरअसल, कुछ दिन पहले से 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने की अफवाह फैलने के बाद एक अधिकारी ने Indian Express को बताया था कि, फिलहाल रिजल्ट जारी की तारीख पर तय नहीं की गई है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी तरह की अटकलों पर ध्यान न दें। उन्‍होनें यह भी कहा, बिहार बोर्ड अब उम्मीदवारों के मार्क्‍स को फाइनलाइज़ कर रहा है। रिजल्‍ट जारी होने की डेट की घोषणा करने से पहले कुछ प्रक्रियाएं बाकी हैं। हम विसंगतियों से बचने के लिए, और त्रुटि मुक्त रिजल्‍ट प्रकाशित करने के लिए हर प्रक्रिया की जांच कर रहे हैं।

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: Check marks Here

Live Blog

Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in: 

Highlights

    16:37 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: टॉपर के पिता ने कही ये बात

    हिमांशु के पिता ने कहा कि वे बेटे की उपलब्धि से बेहद खुश हैं। परीक्षा के दौरान उन्‍होनें तथा हिमांशु की मां ने उनसे कोई भी काम कराना बंद कर‍ दिया था ताकि वह पढ़ाई में पूरा मन लगा सके। हिमांशु आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चहते हैं जिसके लिए वे आगे भी जीतोड़ मेहनत जारी रखेंगे।

    16:07 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: पिता के साथ सब्‍जी बेचकर हासिल किया मुकाम

    हिमांशु बिहार में अपने पिता के साथ सब्‍जी भी बेचा करते थे। उनके पिता ने बताया कि परीक्षा के समय उनकी मां तथा वह खुद हिमांशु से कोई काम नहीं कहते थे ताकि वह मन लगाकर पढ़ाई कर सके। हिमांशु ने हर दिन 14 घंटे पढ़ाई कर बोर्ड में टॉप किया है।

    15:36 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: हिमांशु राज बने हैं टॉपर

    बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही इस वर्ष हिमांशु राज 10वीं की परीक्षा के टॉपर बने हैं। हिमांशु ने अपनी तैयारी के बारे में बताया कि वह दिन में 14 घंटे परीक्षा के लिए पढ़ाई करते थे।

    15:09 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: पासिंग पर्सेंट में दिखी है मामूली गिरावट

    इस वर्ष पासिंग पर्सेंटेज 80.59 पर्सेंट रहा है। पिछले वर्ष 80.73 पर्सेंट छात्र परीक्षा में पास हुए थे।

    14:45 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: रिजल्‍ट चेक करने के लिए क्‍या है जरूरी

    रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट समेत अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी जारी किए गए हैं। जो छात्र इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वे किसी भी रिजल्‍ट वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर तथा रोल कोड की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

    14:24 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: टॉप 10 की लिस्‍ट में शामिल हैं 41 स्‍टूडेंट्स

    टॉप 10 की लिस्‍ट में 41 छात्रों का नाम शामिल है। इन छात्रों में से केवल तीन छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं। साल 2019 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने दसवीं के टॉप 8 स्टूडेंट्स दिए थे।

    14:06 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: 4.03 लाख को मिली है फर्स्‍ट डिवीज़न

    जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कुल 4.03 लाख स्‍टूडेंट्स को फर्स्‍ट डिवीज़न मिली है। सबसे ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स सेकेंड डिवीज़न पास हुए हैं। 5.24 लाख उम्‍मीदवार सेकेंड डिवीज़न जबकि 2.75 लाख स्‍टूडेंट्स थर्ड डिवीज़न पास हुए हैं।

    13:47 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव तो ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट

    रिजल्‍ट जारी होने पर अधिक संख्‍या में ट्रैफिक आ जाने के कारण आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो गई है, ऐसे में अपना रिजल्‍ट सबसे पहले पाने का आसान तरीका है अपना रोल नंबर हमारे साथ रजिस्‍टर करना। छात्र दिए गए फॉर्म में अपनी डीटेल्‍स भरकर रजिस्‍टर कर दें।

    13:29 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: 2.04 लाख छात्र पास

    इस साल, लगभग 12.04 लाख छात्र (12,04,030) छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा पास हुए हैं। पास प्रतिशत 80.59 प्रतिशत पर पहुंच गया।

    13:07 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: रिजल्ट जारी, लेकिन इस वजह से नहीं देख सकेंगे अभी रिजल्ट

    साइट पर एकदम से भारी भीड़ के कारण छात्रों को थोड़ा और समय लग सकता है।  परिणामों से संबंधित अपडेट प्राप्त करने के लिए, छात्रों को आधिकारिक साइट्स चेक करते रहने का सुझाव दिया जाता है। 

    12:55 (IST)26 May 2020
    85% से ज्यादा पासिंग प्रतिशत की उम्मीद, जारी होने वाला है रिजल्ट

    बिहार बोर्ड के सूत्रों की मानें तो इस बार बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 (Bihar board 10th result 2020) 85 फीसदी से अधिक होगा। पिछली बार 80.73 फीसदी रिजल्ट रहा था।

    12:48 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: साइट पर ट्रैफिक ज्यादा, करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार

    12:38 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: कुछ मिनट और

    कुछ ही मिनटों में बिहार बोर्ड के उम्मीदवार अपना परिणाम biharboardonline.com और onlinebseb.in पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। अपडेट के लिए बने रहें।

    12:25 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: अपना रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें

    चरण 1: बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

    चरण 2: 'बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम 2020' लिंक पर क्लिक करें

    चरण 3: लॉगिन दिखाई देगा। रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और रोल कोड जैसे विवरण दर्ज करें

    चरण 4: आवश्यक विवरण देने के बाद, 'सबमिट' पर क्लिक करें

    चरण 5: आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा। भविष्य के उपयोग के लिए डाउनलोड करें और सहेजें

    12:20 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: इस तरह की खबरें आज से बंद, जारी होने वाला है रिजल्ट

    कुछ दिन से, आज जारी होंगे रिजल्ट की अफवाह झेल रहे छात्र अब टॉपर्स की लिस्ट सोशल मीडिया पर देख रहे थे। ऐसे में रिजल्ट को लेकर नए तरीके से भ्रम फैलाया जा रहा था।

    12:03 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: SMS पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट, ये है तरीका

    एसएमएस के जरिए परिणाम जानने के लिए अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। इनबॉक्स में BSEB टाइप करके <space> दीजिए और अब अपना Roll number लिखें। इस मैसेज को 56263 पर भेज दीजिए। कुछ ही देर में आपके परिणाम का मैसेज फोन पर ही आ जाएगा।

    11:33 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: थोड़ी देर में जारी होगा रिजल्ट, बोर्ड ने किया ट्विट

    बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दोपहर 12.30 बजे के बाद मैट्रिक के रिजल्ट जारी करने की जानकारी दी है।

    11:01 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: 12वीं की तरह जारी हो सकते हैं 10वीं के भी परिणाम

    बिहार बोर्ड ने कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी के कारण 12वीं के परिणाम भी बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस ही जारी करने का फैसला लिया था। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के परिणाम मार्च में जारी कर दिए गए थे। इस प्रक्रिया को बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी करने में भी इस्तेमाल कर सकता है।

    10:46 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बिना जारी हो सकते हैं 10वीं के परिणाम

    बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। बोर्ड वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने से पहले प्रैस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करता है लेकिन आशंका यह जताई जा रही है कि इस बार कोरोनावायरस प्रकोप के चलते बिना कॉन्फ्रेंस के ही 10वीं के परिणाम जारी किए जा सकते हैं।

    10:26 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: छात्रों को कनफ्यूज कर सकती हैं ऐसी खबरें, सावधान!

    दरअसल, 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद कुछ वेबसाइट्स पर 10वीं के परिणाम जारी करने को लेकर खबर आई थी। ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें।

    10:00 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट

    पिछले साल 1635070 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. इसमें से 808732 छात्र और 826334 विद्यार्थी शामिल थे. बता दें, इस साल 15.29 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. बता दें, शैक्षणिक सत्र 2019-20 के बिहार कक्षा 10वीं की 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की थी।

    09:47 (IST)26 May 2020
    24 मार्च 2020 को जारी हुए थे 12वीं के नतीजे

    बिहार बोर्ड ने इस साल भी बहुत ही कम समय में 12वीं नतीजे घोषित किए थे। 24 मार्च को जारी किए गए नजीते परीक्षा समेत महज 40 के भीतर जारी कर दिए थे। इस साल इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्ष में कुल 12,04,834 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6,56,301 छात्र तथा 5,48,533 छात्राएं थीं। परीक्षा का आयोजन राज्य के 1283 केंद्रो पर किया गया था।

    09:31 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: पिछले वर्ष से बेहतर रहा है इस वर्ष का रिजल्‍ट

    पिछले साल, 2019 के रिजल्‍ट में इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रतिशत 79.76 प्रतिशत था। 2018 में 52.71 फीसदी था। पिछले साल, रोहिणी प्रकाश ने कुल 500 में से 473 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था, जबकि रोहिणी रानी ने 463 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में और सत्यम कुमार ने 472 अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया था।

    09:16 (IST)26 May 2020
    12वीं के इन परीक्षाथिर्यों का परीक्षाफल हो गया अमान्‍य

    इस बार उत्तर लिखने के बायें और दायें दोनों तरफ जगह छोड़ा गया था। बायें तरफ के चौथाई में छात्र अपने प्रश्न की क्रम संख्या लिखेंगे वहीं दायीं तरफ के छोड़े गये हिस्से में कुछ नहीं लिखने को कहा था। क्योकि यह जगह परीक्षकों के द्वारा दिये गये अंक के लिए निर्धारित की गयी। इस हिस्से मे अगर कुछ लिखा जायेगा तो ऐसे परीक्षार्थी का परीक्षाफल अमान्य कर दिया गया।12वीं के इन परीक्षाथिर्यों का परीक्षाफल हो गया अमान्‍य

    09:01 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: छात्रों के बीच है भ्रम की स्थिति क्यों?

    दरअसल, 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद कुछ वेबसाइट्स पर 10वीं के परिणाम जारी करने को लेकर खबर आई थी। ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें।

    08:49 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: पिछले साल, एक महीने में ही जारी हो गए थे परिणाम

    पिछले साल, बोर्ड ने अंतिम बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के एक महीने के भीतर 10 वीं और 12 वीं दोनों परिणाम घोषित करने में कामयाबी हासिल की थी। इस साल, जबकि बोर्ड ने 25 दिनों के भीतर अंतर परिणामों की घोषणा की, मैट्रिक के परिणाम लॉकडाउन के कारण देरी से हुए।

    08:38 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: अच्छे रिजल्ट के लिए बिहार बोर्ड ने तैयार किया ये फॉर्मूला

    बिहार बोर्ड ने साल 2018 से पास प्रतिशत को बेहतर बनाने के लिए नया पैटर्न तैयार किया है। नए पैटर्न में पेपर को दो भागों में बांटा गया है एक ऑब्जेक्टिव टाइप और दूसरा सबजेक्टिव टाइप। दोनों पेपरों में 50-50 प्रतिशत प्रश्न फार्मूला अपनाया जाता है।

    08:28 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: कमेटी लेती है इंटरव्यू

    इंटरव्यू भी विशेषज्ञों की एक कमिटी लेती है। इंटरव्यू के लिए छात्रों को पटना बुलाया जाता है लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से वॉट्सऐप या ऑनलाइन ही इंटरव्यू हुआ है। इस पूरी कवायद का मकसद यह आश्वस्त करना होता है कि छात्रों ने अपने दम पर ही नंबर हासिल किया है, किसी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं किया है।

    08:16 (IST)26 May 2020
    12वीं में कॉमर्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट रहा है सबसे बेहतर

    बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट पहले ही जारी कर चुका है। जारी रिजल्‍ट के अनुसार, आर्ट्स स्‍ट्रीम में कुल 81.44 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं। कॉमर्स स्‍ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 93.26 फीसदी रहा है जबकि साइंस स्‍ट्रीम में कुल 77.39 फीसदी स्‍टूडेंट पास रहने में सफल रहे। कॉमर्स का रिजल्‍ट सबसे बेहतर रहा है।

    08:03 (IST)26 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: पिछले वर्ष से बेहतर रहा है इस वर्ष का रिजल्‍ट

    पिछले साल, 2019 के रिजल्‍ट में इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रतिशत 79.76 प्रतिशत था। 2018 में 52.71 फीसदी था। पिछले साल, रोहिणी प्रकाश ने कुल 500 में से 473 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था, जबकि रोहिणी रानी ने 463 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में और सत्यम कुमार ने 472 अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया था।

    07:46 (IST)26 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: ये है रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

    - biharboard.online पर जाएं।- 10th Result के लिंक पर क्लिक करें।- अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें।- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

    07:30 (IST)26 May 2020
    Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates: इसलिए छात्रों के बीच है भ्रम की स्थिति

    दरअसल, 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद कुछ वेबसाइट्स पर 10वीं के परिणाम जारी करने को लेकर खबर आई थी। ऐसी खबरें छात्रों को कनफ्यूज और परेशान कर सकती हैं। इसलिए छात्र इन फर्जी खबरों से सावधान रहें।

    07:21 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: रिजल्ट जल्द जारी होने की पूरी उम्मीद

    बिहार बोर्ड से उम्मीद है कि शीघ्र ही मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने हालांकि परिणाम घोषणा पर कोई पुष्टि नहीं की है।

    07:07 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: अफवाहों से गुमराह होने से बचें

    अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी पर ही भरोसा करें।

    06:59 (IST)26 May 2020
    ये हैं इस साल बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स

    नेहा कुमारी ने 476 (95.2%) अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। कौसर फातमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2%) अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। साक्षी कुमारी 474 (94.80%) अंकों के साथ आर्ट्स टॉपर हैं। बिहार बोर्ड ने 12वीं के रिजल्‍ट 25 मार्च को जारी कर दिए हैं।

    06:46 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE

    बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स https://www.bsebinteredu.in, http://www.biharboardonline.bihar.gov.in, https://bsebbihar.com के अलावा आप यहां http://www.jansatta.com पर भी चेक कर सकेंगे।

    06:28 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: इस स्कूल के थे सभी स्टूडेंट्स

    सिमुलतला के सावन राज भारती ने बिहार बोर्ड 10वीं में टॉप किया था। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के थे। टॉप 10 स्टूडेंट्स में दो को छोड़कर शेष सभी विद्यार्थी सिमुलतला के थे।

    06:13 (IST)26 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: इतने स्टूडेंट्स हुए थे शामिल

    इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15,29,393 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी।

    22:29 (IST)25 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: कर लें ग्रेस मार्किंग की जानकारी

    यदि कोई छात्र किसी एक विषय में अधिकतम 8 प्रतिशत नंबरों से अथवा दो विषयों में अधिकतम 4 प्रतिशत नंबरों से फेल होता है, तो उसे ग्रेस मार्क्‍स की मदद से पास किया जाएगा। यदि कोई छात्र 75 प्रतिशत नंबरों के साथ भी किसी एक विषय में 8 प्रतिशत से अधिक नंबरों से फेल होता है तो उसे किसी भी नियम से पास नहीं किया जा सकेगा।

    22:08 (IST)25 May 2020
    Bihar Board 10th Result 2020 @biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: टॉपर्स के साथ होगी वीडियो कांफ्रेंसिंग

    रिजल्‍ट जारी करने के साथ बोर्ड टॉपर स्‍टूडेंट्स के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से बात करेगा। बता दें कि सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रखने के लिए छात्रों के साथ मीटिंग नहीं की जाएगी।