Bihar Board BSEB 10th Result 2019: बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार टॉप 10 में बिहार के एक ही स्कूल के 18 में से 16 स्टूडेंट्स हैं। यह बिहार का एक सरकारी आवासीय स्कूल है। बिहार बोर्ड का रिजल्ट इस बार काफी अच्छा रहा है। इस बार 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यह संख्या पिछली बार की तुलना में 11.84 फीसदी ज्यादा है। वहीं इस बार बिहार के टॉप 10 की लिस्ट में एक भी लड़की नहीं है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र सावन राज भारती ने 486 अंक लाकर बिहार में टॉप किया है।
इसी विद्यालय के रॉनित राज ने 483 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 481 अंक लाकर तीसरे स्थान पर प्रियांशु राज रहे। रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के अलावा SMS से भी चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूेडंट्स को biharboard.online, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर जाना होगा।